MPTET

MP Samvida Varg 3 संस्कृत Model Paper: संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘संस्कृत’ के ये सवाल, अभी पढ़ें

Published

on

MP Samvida Varg 3 Sanskrit Model Paper: मध्यप्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा मौका है। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 भर्ती परीक्षा 5 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित होने वाली है। परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी मध्य प्रदेश में प्राइमरी शिक्षक पद पर आवेदन कर सकेंगे।

यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां हमने एमपी संविदा वर्ग 3 के लिए संस्कृत से संबंधित प्रैक्टिस सेट शेयर किया है। परीक्षा से पूर्व इन प्रश्नों का अध्ययन अवश्य करें।

MPTET परीक्षा में शामिल होने से पहले संस्कृत के इन प्रश्नो पर डाले एक नजर — MP Samvida Varg 3 Exam 2022 Sanskrit Expected Questions

Q1. ‘सम्बोधन च’ सूत्र से विभक्ति होती है?

(a) षष्ठी

(b) सप्तमी

(c) चतुर्थी

(d) प्रथमा

Ans:- (d)

Q2.’ हरिं भजति ‘ में ‘हरिं’ क्या है?

(a) कर्त्ता

(b) कर्म

(c) करण

(d) अधिकरण

Ans:- (b)

Q3. ‘ कर्माणि द्वितीया’ सूत्र में इस सूत्र का अधिकार है?

(a) कर्मप्रवचनीयाः

(b) कारके

(c) अनभिहिते

(d)  इनमे से कोई नहीं

Ans:- (c)

Q4. अकथित कर्म के परिगणन में यह धातु है?

(a) रम

(b) चि

(c) क्री

(d) यज्

Ans:- (b)

Q5. अकर्मक धातु के योग में अध्ववाचक शब्द की संज्ञा है?

(a) कर्म

(b) कर्त्ता

(c) अधिकरण

(d) करण

Ans:- (a)

Q6. ‘अकथितं च’ कैसा सूत्र है?

(a) पारिभाषा

(b) विधि

(c) नियम

(d) संज्ञा

Ans:- (d)

Q7. धातुओ में अन्तिम गण है?

(a) स्वादिगण

(b) अदादिगण

(c) चुरादिगण

(d) भ्वादिगण

Ans:- (c)

Q8. वह लकार जो केवल वेद मे पाया जाता है?

(a) लेट् लकार

(b) लोट् लकार

(c) लिट् लकार

(d) लुड् लकार

Ans:- (a)

Q9. कृष्णः में प्रथमा विभक्ति का कारण है?

(a) सम्प्रदानमात्र

(b) प्रातिपदिकार्थ

(c) वचनमात्र

(d) कर्ममात्र

Ans:- (b)

Q10. परिमाणमात्र में प्रयुक्त होने वाली विभक्ति है?

(a) चतुर्थी

(b) प्रथमा

(c) तृतीया

(d) द्वितिया

Ans:- (b)

Read More:-

MP Samvida Varg 3: परीक्षा में पूछे जा रहे हैं, जीन पियाजे,पावलाव,कोहलर और थॉर्नडाइक से संबंधित ऐसे प्रश्न अभी पढ़े

MP Samvida Shikshak Varg 3: संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘पर्यावरण अध्ययन’ के ऐसे प्रश्न अभी पढ़ें

यहां हमने MP Samvida Varg 3 परीक्षा के लिए ‘संस्कृत’ ( MP Samvida Varg 3 Sanskrit Model Paper) के महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए। है, MP Samvida Varg 3 परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version