MPTET

MP Samvida Varg 3 Sanskrit Pedagogy: MPTET परीक्षा की अगली shift में पूछे जा सकते हैं ‘संस्कृत पेडागोजी’ के ये प्रश्न अभी पढ़ें

Published

on

Sanskrit Pedagogy Mcq For MP Samvida Varg 3: मध्य प्रदेश में प्राथमिक स्कूलों में 5000 शिक्षकों की भर्ती की जानी है। जिसके लिए मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से 26 मार्च तक किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं , तो यहां पर हमने आपके लिए संस्कृत पेडागोजी के कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं। जिनके परीक्षा में पूछे जाने की प्रबल संभावना है। परीक्षा में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों का अध्ययन आपको अवश्य कर लेना चाहिए।

MPTET परीक्षा में पूछे जाने वाले संस्कृत पेडागोजी के संभावित सवाल—MP Samvida Varg 3 Sanskrit Pedagogy Important Questions

Q1. भाषायां रुचिसंवर्धनार्थं किम् अपेक्षितं?

(a) पाठ्यपुस्तकपठनम्

(b) मौखिकरूपेण अधिकाधिकविवरणम्

(c) श्रुतलेखनम्.

(d) व्याकारणज्ञानस्य वर्धनम्

Ans:- (b)

Q2. संस्कृतस्य प्राचीनतमः विधिः अस्ति ।

(a) प्रत्यक्ष विधि:

(b) परम्परागत विधि

(c) समवाय विधिः

(d) व्याख्यान विधिः

Ans:- (b)

Q3. ‘डिस्लेक्सिया’ इति अस्ति?

(a) मानसिकविकारः

(b) व्यावहारिकविकारः

(c) गणितिकविकार:

(d) पठनसम्बन्धि-विकारः

Ans:- (d)

Q4. “एन.सी.ई.आर.टी” इति संस्था कस्मिन् क्षेत्रे कार्यं करोति?

(a) राष्ट्रिय शिक्षा क्षेत्रे

(b) राष्ट्रिय शैक्षिकानुसन्धान–प्रशिक्षण परिषदः

(c) राष्ट्रिय युवाशिक्षण क्षेत्रे

(d) राष्ट्रिय विश्वविद्यालय क्षेत्रे

Ans:- (b)

Q5. यत्किञ्चित्पाठ्यते सदैव एव अवगम्यते यतः

(a) अनौपचारिक वार्तालापसमये छात्राः सावधानाः भवन्ति

(b) शिक्षकस्य सामाजिकस्तरः आर्थिकस्तरः, भिन्नः भवति

(c) छात्राः भिन्न- योग्यता – व्यक्तित्व-सामाजिकपृष्ठभूमियुक्ताः भवन्ति

(d) कोऽपि अध्यापकः अथवा अधिगन्तकः संस्कृतविषये पूर्णतया न निपुणः

Ans:- (c)

Q6. प्रारम्भिकस्तरे श्रवणकौशलवर्धनाय कारयेत् –

(a) शिशुगीतानि

(b) बालगीतानि

(c) अभिनयगीतानि

(d) उपरोक्तसर्वम्

Ans:- (d)

Q7. गद्य शिक्षणस्य उद्देश्यमस्ति?

(a) छात्राणां वर्णभण्डारे वृद्धीकरणम्

(b) छात्रणां कल्पनाशक्तेविकासकरणम् 

(c) छात्राणां नवीनशब्दानां ज्ञापनम्

(d) सर्वे

Ans:- (d)

Q8. पूर्णात् अंशं प्रति सूत्रस्य पूरकः अस्ति? 

(a) विश्लेषणात् संश्लेषणं प्रति

(b) विशेषात् सामान्यं प्रति

(c) सरलात् कठिनं प्रति

(d) न जानामि

Ans:- (c)

Q9. प्रस्तावनाप्रश्नानाम् उद्देश्यमस्ति – 

(a) पूर्वज्ञान परीक्षणम्

(b) ज्ञानस्य दृढ़ीकरणम्

(c) नैरन्तर्यम्

(d) अभिव्यक्ति:

Ans:- (a)

Q10. छात्रा: श्रवणापेक्षया पठनेन अधिकं ज्ञानं समुपार्जन्ति इति परामर्श: विद्यते?

(a) पठनकौशले

(b) भाषणकौशले

(c) श्रवणकौशले

(d) लेखनकौशले

Ans:- (a)

Read More:-

MP Samvida Shikshak Varg 3 CDP Revision MCQ: ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के ऐसे प्रश्न जो आगामी Shift में पूछे जा सकते हैं, डालें एक नजर

MP Samvida Varg 3 Psychology Revision MCQ: परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘मनोविज्ञान’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए

यहां पर हमने mp संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा के लिए ”संस्कृत पेडागोजी” के महत्वपूर्ण प्रश्नों ( Sanskrit Pedagogy Mcq For MP Samvida Varg 3) का अध्ययन किया।अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं और MPTET सहित अन्य TET एग्जाम के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, लिंक नीचे दी गई है।

Join us on Telegram Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version