MPTET

MP Samvida Varg 3 Sanskrit Revision MCQ: ‘संस्कृत भाषा’ से संबंधित ऐसे प्रश्न जो अगली Shift में पूछे जा सकते हैं अभी पढ़ें!

Published

on

MP Samvida Varg 3 Sanskrit Expected MCQ: मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 5 मार्च से प्रारंभ हो चुकी है जो कि 26 मार्च तक चलेगी। इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं। परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को मध्य प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने का मौका मिलेगा। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं , तो यहां पर हमने आपके लिए ‘संस्कृत भाषा’ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर किए हैं। जो कि आगामी शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों का अध्ययन आपको परीक्षा में उत्तम परिणाम दिला सकता है।

संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं संस्कृत भाषा के ऐसे प्रश्न—MP Samvida Varg 3 Sanskrit Important Questions

Q1. अशुद्धं वाक्यम् अस्ति

(a) चौराद बिभेति

(b) ग्रामाद आयाति

(c) गुरूणा पठति

(d) नगराद् आगच्छति

Ans:- (c)

Q2. ‘राधिका शुक्लां शाटिकां धारयति’ इत्यत्र विशेषणपद किम्?

(a) शुक्लाम्

(b) राधिका

(c) शाटिका

(d) धारयति

Ans:- (a)

Q3. प्रत्याहारस्य तात्पर्यं वर्तते?

(a) संक्षिप्तीकरणम् 

(b) प्रवृतिः

(c) निवृति:

(d) आवृत्तिः

Ans:- (a)

Q4. ‘गणेश: नीलानि कमलानि आनयति’ इत्यत्र विशेषणपदं वर्तते

(a) गणेश:

(b) कमलानि

(c) नीलानि

(d) आनयति

Ans:- (c)

Q5. सत् संज्ञकौ स्तः

(a) तक्तवतू

(b) मतुप्वतुपौ

(c) शतृशानचौ

(d) तव्यत्तव्यतनीयर:

Ans:- (c)

Q6.’तमप्’ प्रत्ययस्य योगे विभक्ति भवति?

(a) षष्ठी

(b) सप्तमी

(c) उभे

(d) पञ्चमी

Ans:- (c)

Q7. ‘कर्तुम्’ इत्यत्र कः प्रत्ययः वर्तते?

(a) शतृ

(b) शानच्

(c) ल्यप्

(d) तुमुन्

Ans:- (d)

Q8. अनुवादस्य कति भेदाः

(a) द्वौ

(b) त्रय:

(c) चत्वार:

(d) पञ्च

Ans:- (b)

Q9. वस्तुनिष्ठपरीक्षायाः प्रकार: नास्ति

(a) संयोजनात्मकप्रश्नः

(b) वर्गीकरणात्मकप्रश्नः

(c) अन्यत्तरप्रत्युत्तरप्रकार:

(d) लघुत्तरात्मकप्रश्न:

Ans:- (d)

Q10. “हरी” पदस्य समासविग्रहः कः?

(a) हरि:च हरौ च

(b) हरिश्च हरिश्च 

(c) हरी हरौ च 

(d) हरि: हरि: च

Ans:- (b)

Read More:-

MP Samvida Varg 3 Sanskrit Pedagogy: MPTET परीक्षा की अगली shift में पूछे जा सकते हैं ‘संस्कृत पेडागोजी’ के ये प्रश्न अभी पढ़ें

MP Samvida Varg 3 Exam 2022: ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के इन प्रश्नों से करें संविदा वर्ग 3 की पक्की तैयारी

यहां पर हमने mp संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा के लिए ”संस्कृत” के महत्वपूर्ण प्रश्नों (MP Samvida Varg 3 Sanskrit Expected MCQ: ) का अध्ययन किया।अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं और MPTET सहित अन्य TET एग्जाम के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, लिंक नीचे दी गई है।

Join us on Telegram Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version