RRB Group D

Railway Group D Exam: रेलवे की विगत वर्ष में आयोजित परीक्षा में पूछे जा चुके हैं ‘भौतिक विज्ञान’ के यह सवाल डालें एक नजर!

Published

on

Railway Physics Previous Year Questions: भारतीय रेलवे में एक लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा 17 अगस्त 2022 से ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन विभिन्न चरणों में किया जाएगा। परीक्षा का इंतजार काफी लंबे समय से अभ्यर्थियों के द्वारा किया जा रहा था। जो कि अब समाप्त हो चुका है। यदि आप भी रेलवे ग्रुप डी में अपनी जॉब पक्की करना चाहते हैं,तो यहां पर हम आपके लिए रेलवे द्वारा आयोजित विगत वर्ष की परीक्षाओं में पूछे जा चुके भौतिक विज्ञान के प्रश्न लेकर आए हैं, जो कि आपको परीक्षा में शामिल होने से पहलेएक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए । जिससे कि आप परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की लेबल को समझ पाए और अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकें।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है भौतिक विज्ञान के यह सवाल—Physics Important MCQ For RRB Group D Exam 2022

1.The kinetic energy of a body of 3 kg mass with a 2 Ns momentum is / एक 2 Ns संवेग वाले 3 किग्रा० द्रव्यमान वाले पिंड की गतिज ऊर्जा है

A. 1J

B. 2/3J

C. 3/2 J

D. 4J

Ans. B

2.The rocket operates on the principle of रॉकेट के सिद्धांत पर कार्य करता है

A. Energy Conservation / ऊर्जा संरक्षण

B. Bernoulli theorem / बरनौली प्रमेय

C. Avogadro / ऐवोगाद्रो

D. Momentum conservation / संवेग संरक्षण

Ans. D

3.Nm2Kg की SI इकाई है।

A. Acceleration due to gravity / गुरूत्वाकर्षण के कारण हुआ त्वरण

B. Momentum / संवेग

C. Universal gravitational constant / सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियतांक

D. Pressure / दाब

Ans. C

4.’g’= ?

A. GR2/M

B. GM/R2

C. G/MR2

D. R2M/G

Ans. B

5.After explosion in a rock, several pieces move in different directions. What will be conserved in this situation?

एक शैल में विस्फोट के बाद अनेक टुकडे विभिन्न दिशाओं में गति करते है । इस दशा में किसका संरक्षण होगा?

A. Potential energy / स्थितिज ऊर्जा

B. Work / कार्य

C. Momentum / संवेग

D. Force / बल

Ans. C

6.A ball thrown vertically upward returns to the ground after 12.5 seconds. Find the velocity with which it was thrown.

ऊध्वाधर रूप से ऊपर की ओर फेंकी गई एक गेंद 12.5 सेकंड के बाद जमीन पर वापस आती है। वह वेग ज्ञात करें, जिसके साथ इसे फेंका गया था। (g= 10m/s2)

A. 125m/s

B. 62.5m/s

C. 10 m/s

D. 12.5m/s

Ans. B

7.The second equation of motion provides a relationship between

गति का द्वितीय समीकरण के बीच संबंध प्रदान करता है।

A. Position – velocity / स्थिति वेग

B. Position time / स्थिति समय

C. Velocity-time / वेग – समय

D. Velocity momentum / वेग- संवेग

Ans. B

8.Force x displacement equals / बल x विस्थापन के बराबर होता है।

A. Buoyancy / उत्क्षेप

B. Energy / ऊर्जा

C. Pressure / दाब

D. Work / कार्य

Ans. D

9.Find the projection angle, for which the range and maximum height are equal?

वह प्रक्षेपण कोण ज्ञात कीजिए, जिसके लिए परास और अधिकतम ऊंचाई बराबर होती है?

A. tan-1 (2)

B. tan-1(4)

C. tan-1(1/4)

D. tan-1(1/2)

Ans. B

10. A particle is thrown upwards at a speed of 39.2 m/s. Calculate its time going in the upward direction एक कण को ऊपर की ओर 39.2 मी/से० की गति से फेंका जाता है, ऊपरी दिशा में जाने वाले उसके समय की गणना कीजिए

A. 3 sec

B. 4 sec

C. 3.75 sec

D. 4.75 sec

Ans. B

11.A body is dropped from a tower with zero velocity. After 4 seconds it reaches the ground, then the height of the tower will be, approximately –

एक पिंड को एक मीनार से शून्य वेग के साथ नीचे गिराया जाता है। 4 सेकंड बाद वह धरातल पर पहुंचता है, तो मीनार की ऊंचाई होगी, लगभग

A. 80 m

B. 20m

C. 160 m

D. 40m

Ans. A

12.The energy of a particle moving at a rate of 5m / s is 125 Joules, the mass of the particle will be 5m/s. की दर से गतिशील एक कण की ऊर्जा 125 जूल है, तो कण का द्रव्यमान होगा

A. 4 kg

B. 6 kg

C. 10 kg

D. 25 kg

Ans. C

13.A girl swings on a swing. When a girl swings in standing position, the time taken to swing will be एक लड़की झूले पर बैठकर झूलती है। जब लड़की खड़ी होकर झूलती है, तो झूलने में लगने वाला समय निम्न होगा

A. Less / कम

B. More / अधिक

C. Will depend on the length of the girl / लडकी की लंबाई पर निर्भर करेगा

D. No change / काई परिवर्तन नहीं

Ans. A

14.The mass of a particle is m and momentum p, its kinetic energy will be एक कण का द्रव्यमान m तथा संवेग है, इसकी गतिज ऊर्जा होगी

A. Mp

B. P 2m

C.P3/m

D. P2/2m

Ans. D

15.An electric washing machine of 750 W is used for 4 hours per day. The energy consumed by a machine in a.day will be

750 W की एक विद्युतीय वॉशिंग मशीन का उपयोग 4 घंटे प्रतिदिन के लिए किया जाता है। एक दिन में मशीन द्वारा उपभोग की गई ऊर्जा होगी,

A. 30 units

B. 3000 units

C. 300 units

D. 3 units

Ans. D

Read More:-

RRB Group D 2022: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए ‘सामान्य विज्ञान’ के इन सवालों को जरूर पढ़ें!

RRB Group D 2022: ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘न्यूटन की गति’ के नियम से संबंधित कुछ ऐसे सवाल जरूर पढ़े!

इस आर्टिकल में हमने रेलवे द्वारा आयोजित वर्ष की परीक्षाओं में पूछे जा चुके भौतिक विज्ञान (Railway Physics Previous Year Questions) के प्रश्नों का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

1 Comment

  1. Nirmal

    August 27, 2022 at 11:13 AM

    Railway ke exam main Ane wala questions answered

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version