REET 2022

REET 2022 Psychology: जुलाई माह में आयोजित होगी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा पूछे जा सकते हैं मनोविज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न

Published

on

Psychology Questions For REET Exam 2022: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में लेवल 1 और लेवल 2 शिक्षकों की भर्ती के लिए राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 यानी REET का आयोजन जुलाई माह की 23 एवं 24 तारीख को किया जाएगा। यदि आप भी शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, तो यहां पर दी गई जानकारी आपके बहुत काम आने वाली है।यहां पर हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए मनोविज्ञान पर आधारित कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं, जो कि परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को परीक्षा से पूर्व इन सवालों को एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए ताकि परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त हो सके।

रीट 2022 के लिए मनोविज्ञान से संबंधित इन सवालों को जरूर पढ़ें—Psychology Important Questions For REET Exam 2022

Q. अधिगम से सम्बन्धित बहु प्रतिक्रिया का नियम किस श्रेणी का नियम है?

(a) मुख्य नियम

(b) गौण नियम

(c) मुख्य एवं गौण दोनों प्रकार का

(d) इनमें से कोई नही

Ans:- (b)

Q. इनमे से “प्राइमरी मेंटल एबिलिटीज” नामक पुस्तक के लेखक कौन है?

(a) स्किनर

(b) थर्स्टन

(c) थार्नडाइक

(d) क्रो एण्ड क्रो

Ans:- (b)

Q. समग्रवाद में मुख्य रूप से ध्यान दिया जाता है?

 (a) एक तरफ के अंश की ओर

(b) अंश पूर्ण से की ओर 

 (c) पूर्ण से अंश की ओर 

(d) बीच की ओर

Ans:- ©

Q. इनमे से मानव विकास किन दोनों के योगदान का परिणाम है?

 (a) अभिभावक एवं अध्यापक का

(b) सामाजिक एवं सांस्कृतिक कारकों का

(c) वंशक्रम एवं वातावरण का

(d) उपर्युक्त में से कोई नही

Ans:-(c)

Q. निम्नांकित में कौन सी विशेषता आन्तरिक रूप से अभिप्रेरित बच्चों के लिए सही नही है

 (a) वे चुनौतीपूर्ण कार्य पसन्द करते है

 (b) वे हमेशा सफल होते है 

(c) वे कार्य के समय आनन्द अनुभव करते है

 (d) वे कठिन कार्यों में उच्च स्तर की ऊर्जा प्रदर्शित करते है

Ans:- (b)

Q.बहिर्मुखी प्रवृति के व्यक्ति होते है?

(a) सामाजिक एवं मित्रतापूर्ण व्यवहार के धनी

(b) तनाव मुक्त

(c) a और b दोनो

(d) उपर्युक्त में से कोई नही

Ans:- (c)

Q.  जुंग द्वारा किस वर्ष में व्यक्तित्व के मूल्यांकन हेतु प्रयुक्त शब्द साहचर्य परीक्षण विधि का प्रयोग किया गया?

(a) 1922 में

(b) 1912 में

(c) 1848 में

(d) 1910 में

Ans:- (d)

Q. हावर्ड गार्डनर का बुद्धि का सिद्धान्त…… पर बल देता है

(a) शिक्षार्थियों में अनुबन्धित कौशलो

(b) सामान्य बुद्धि

(c) विद्यालय में आवश्यक समान योग्यताओ

(d) प्रत्येक व्यक्ति की विलक्षण योग्यताओं

Ans:- (d)

Q. शैशवकाल की अवधि होती है?

(a) जन्म से 3 वर्ष तक

(b) जन्म से 2 वर्ष तक

(c) जन्म से 1 वर्ष तक

(d) 2 से 3 वर्ष तक

Ans:- (b)

Q. कक्षा- अध्यापक ने राघव को अपनी कक्षा में अपने की बोर्ड पर स्वयं द्वारा तैयार किया गया मधुर संगीत बजाते हुए देखा। कक्षा अध्यापक ने विचार किया कि राधव में _______ बुद्धि उच्च स्तरीय थी।

(a) स्थनिक

(b)  भाषायी

(c) संगीतमय

(d) शारीरिक -गतिबोधक

Ans:- (c)

ये भी पढे:-

REET 2022: ‘आकलन, मापन एवं मूल्यांकन’ के ऐसे प्रश्न जो परीक्षा में अक्सर पूछे लिए जाते हैं

REET 2022 Maths Pedagogy MCQ: रीट परीक्षा मे पूछे जाने वाले ‘गणित पेडगॉजी’ के महत्वपूर्ण सवाल

इस आर्टिकल में हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए ‘मनोविज्ञान’ पर आधारित महत्वपूर्ण सवाल (Psychology Questions For REET Exam 2022)को जाना । रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version