REET 2022

REET Exam 2022: रीट परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं ‘अभिप्रेरणा’ पर आधारित एक से दो प्रश्न जरूर पढ़ें!

Published

on

REET Psychology MCQ Based on Motivation: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड बहुत जल्द रीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन 23 एवं 24 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा दो शिफ्टों में किया जाएगा Iदेखा जाए तो अब परीक्षा में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह रिवीजन के साथ-साथ विगत वर्ष में पूछे जा चुके प्रश्नों का अध्ययन प्रारंभ कर दे, इसके साथ ही प्रैक्टिस सेट का अभ्यास भी अभ्यर्थियों को परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम दिलाने में मदद कर सकता है। यहां पर हम मनोविज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक अभिप्रेरणा पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं। इस टॉपिक से परीक्षा में हमेशा से प्रश्न पूछे जाते रहे हैं अतः अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए I

अभिप्रेरणा पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न— MCQ Based on Motivation For REET Level 1 and 2 Exam 2022

Q. गैने की अधिगम सोपानिकी के अंतर्गत अधिगम के व्यवहारात्मक पक्ष का उच्चतम चरण है ?

(a) सरल श्रृंखला अधिगम

(b) समस्या समाधान अधिगम

(c) संकेत अधिगम

(d) शाब्दिक साहचर्य अधिगम

Ans:- (d)

Q. निम्नलिखित में से असुमेलित है।

(a) आदशों का सिद्धांत – बागले

(b) अनुरूप तत्वों का सिद्धांत – थॉर्नडाइक

(c) सामान्यीकरण का सिद्धांत – जड्ड

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (d)

Q. अभिप्रेरणा वर्णित होती है?

(a) ज्ञानात्मक जागृति द्वारा

(b) भावात्मक जागृति द्वारा

(c) दोनों (a) और (c)

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (b)

Q. निम्न में से कौन-सा कथन अभिप्रेरणा एक प्रक्रिया के संदर्भ में उपयुक्त नहीं है ? 

(a) यह व्यक्ति को लक्ष्य की ओर ले जाता है 

(b) यह व्यक्ति की शारीरिक आवश्यकताओं की संतुष्टि करता है ।

 (c) यह मनोवैज्ञानिक आकांक्षा को प्राप्त करने में सहायता करता है। 

(d) यह व्यक्ति को अप्रिय स्थिति से दूर रखता है।

Ans:- (d)

Q. निम्न में से कौन-सा उदाहरण अभिप्रेरणा का परिणाम नहीं है ?

(a) कृष्णा ने नृत्य का समय एक घण्टे से बढ़ा कर दो घण्टे कर दिया है।

(b) जॉन स्टूअर्ट मिल ने 12 वर्ष की उम्र में दर्शन का अध्ययनआरम्भ कर दिया था ।

(c) जगन ने ‘श्वास लेने की प्रक्रिया’ में रुचि दिखानी प्रारम्भ कर दी है ।

(d) राम ने तेजी से आधुनिक एवं प्राचीन ऐतिहासिक प्रवृत्तियों में सहसम्बन्ध स्थापित करने में प्रगति की है।

Ans:- (b)

Q. निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं हैं ?

(a) आवश्यकता वंचना की शारीरिक अवस्था नहीं है ।

(b) अन्तर्नाद आवश्यकता का मनोवैज्ञानिक परिणाम है । 

(c) आवश्यकता एवं अन्तनोंद समान नहीं है, बल्कि समानान्तर हैं

(d) मूलप्रवृत्तियाँ आन्तरिक जैविक बल है।

Ans:- (a)

Q. यदि बाह्य प्रेरणा एक अंत की युक्ति है, तो आंतरिक प्रेरणा है ।

(a) एक शुरुआत

(b) अपने आप में एक अन्त

(c) एक शुरुआत तथा अंत

(d) उपरोक्त कोई भी नहीं

Ans:- (b)

Q. हैरी को हर दिन पहेलियों को हल करना बहुत पसंद है क्योंकि उसे पहेली को सुलझाना आनंदायक और रोमांचक लगता है । यह……. प्रेरणा का एक उदाहरण है।

(a) अंतर्भूत

(b) बाह्य

(c) भय – आधारित

(d) शक्ति-आधारित

Ans:- (a)

Q. क्रिया को प्रारंभ करने, जारी रखने तथा नियंत्रित रखने की प्रक्रिया है?

(a) अधिगम

(b) सृजन

(c) संतुलन

(d) अभिप्रेरणा

Ans:- (d)

Q. अधिगम तक पहुँचाने के राजमार्ग को कहते हैं?

(a) उद्दीपन

(b) प्रवाहिता

(c) संवेदना

(d) अभिप्रेरणा

Ans:- (d)

Q. एक आंतरिक बल जो प्रोत्साहित करता है और व्यवहारपरक प्रतिक्रिया के लिए बाध्य करता है एवं उस प्रतिक्रिया को विशिष्ट दिशा उपलब्ध कराता है

(a) अभिप्रेरणा

(b) संवेग

(c) अध्यवसाय

(d) वचनबद्धता

Ans:- (a)

ये भी पढ़े:-

REET 2022 Psychology Test: रीट परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए ‘मनोविज्ञान’ के इन प्रश्नों पर डालें एक नजर

REET Exam 2022: राजस्थान रीट परीक्षा के लिए ‘अधिगम’ पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले 15 संभावित प्रश्न

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version