RRB Group D

Railway Group D General Science Model Paper: बहुत जल्द आयोजित होगी ग्रुप डी की परीक्षा, ‘सामान्य विज्ञान’ के ये सवाल एक बार जरूर पढ़ें

Published

on

MCQ on General Science for RRB Group D: रेलवे ग्रुप डी के 1 लाख से अधिक पदों के लिए आरआरबी के द्वारा परीक्षा का आयोजन बहुत जल्द ही किया जाएगा, ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए प्रैक्टिस सेट और प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पर अधिक फोकस करना चाहिए, इस आर्टिकल में हम ‘सामान्य विज्ञान’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल (MCQ on General Science for RRB Group D) लेकर आए हैं, जिन्हें में परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए.

परीक्षा में पूछे जा सकते हैं जनरल साइंस के कुछ ऐसे सवाल अभी पढ़े—RRB Group D General Science Practice Question

Q.1 निम्नलिखित में से कौन सा तत्व मेंडलीफ की आवर्त सारणी में एक निश्चित स्थान ही पा सका ?

(a) हाइड्रोजन

(b) सल्फर

(c) ऑक्सीजन

(d) नाइट्रोजन

Ans – (a)

Q.2 निम्नलिखित में से कौन सा उच्च तापमान पर आसानी से ऑक्सीकृत ( जलता ) नही हैं ?

(a) मिश्र धातु

(b) अर्धचालक

(c) सुचालक

(d) कुचालक

Ans – (a)

Q.3 जिन पदार्थों की गंध अम्लीय या क्षारीय माध्यम में बदल जाती है उन्हें …. कहा जाता है –

(a) घ्राण (आल फैक्ट्री) सूचक

(b) संश्लेषित (सिंथेटिक) सूचक

(c) प्राकृतिक सूचक

(d) अम्ल-क्षार सूचक

Ans – (a)

Q.4 निम्नलिखित में से कौन सा एक सरल स्थाई ऊतक नहीं है ?

(a) शीर्षस्थ विभज्योतक

(b) जाइलम

(c) कॉलनकाइमा

(d) के बियम

Ans – (b)

Q.5 110 kg की वस्तु 5 m/s की गति से गतिमान है । वस्तु की गतिज ऊर्जा …… होगी ।

(a) 2 J

(b) 50 J

(c) 25 J

(d) 125 J

Ans – (d)

Q.6 विसरण के बारे में निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है ?

(a) विसरण केवल तभी संभव है जब पदार्थ के करण लगातार गतिमान अवस्था में हो

(b) गैसों के विसरण की दर ठोस और द्रव्य की तुलना में अधिक होती है

(c) गैसों के विसरण की दर उनके आयतन पर निर्भर करती है

(d) विसरण में कर्ण उच्च सांद्रता से निम्न सांद्रता की ओर गति करते हैं

Ans – (c)

Q.7 मुक्त रूप से गिरना केबल …….. में संभव है ।

(a) वातावरण

(b) वायु

(c) समुद्र

(d) निर्बात

Ans – (d)

Q.8 निम्नलिखित में से कौन सा प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक नहीं है

(a) क्लोरोफिल

(b) सूर्य का प्रकाश

(c) कार्बन डाइऑक्साइड

(d) ऑक्सीजन

Ans – (d)

Q.9 किसी भी स्थान पर रुके बिना सुनील 80 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत गति से एक निश्चित दूरी तय करता है |रुक रुक कर , वह60 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत गति से दूरी पूरी करता है ।वह प्रति घंटा कितने मिनट रुकता है |

(a) 20 मिनट

(b) 25 मिनट

(c) 10 मिनट

(d) 15 मिनट

Ans – (d)

Q.10 लैंगिक प्रजनन के द्वारा जब दो अलग-अलग जीवाणु कोशिकाएं संयोजित होती है तो वे …….का निर्माण करती है ।

(a) युग्मनज

(b) कली

(c) फल

(d) बीजाणु

Ans – (a)

Q.11 सिर्फ एक धातु पानी के साथ अभिक्रिया करती है तो कौन सी गैस निकलती है ?

(a) ऑक्सीजन

(b) हाइड्रोजन

(c) क्लोरीन

(d) नाइट्रोजन

Ans – (b)

Q.12 बल और विस्थापन का गुणनफल कहलाता है –

(a) भार

(b) त्वरण

(c) कार्य

(d) संवेग

Ans – (c)

Q.13 उस प्रक्रिया का नाम क्या है जिसके द्वारा कोई धातु अपने आसपास उपस्थित नमी ,एसिड इत्यादि द्वारा प्रभावित होती है ।

(a) अपचयन

(b) अम्ल वर्षा

(c) ऑक्सीकरण

(d) संक्षारण

Ans – (d)

Q.14 निम्नलिखित धातु में से कौन सी कक्षीय तापमान पर द्रव अवस्था में होती है ?

(a) लेड

(b) पारा

(c) टंगस्टन

(d) ब्रोमीन

Ans – (b)

Q.15 ऑक्टेटस का न्यूलैंडस् सिद्धांत केबल …….तक लागू होता था

(a) कैल्शियम

(b) सल्फर

(c) क्लोरीन

(d) पोटेशियम

Ans – (a)

Read More:

RRB Group D Physics Practice Set 1: ग्रुप डी परीक्षा के लिए ‘भौतिक विज्ञान’ के 20 संभावित प्रश्न, यहां पढ़े!

RRB Group D Exam 2022: ‘कोशिका विज्ञान’ पर आधारित 15 संभावित प्रश्न जरूर पढ़ ले!

इस आर्टिकल में हमने RRB Group D परीक्षा के लिए ‘सामान्य विज्ञान’ से संबंधित महत्वपूर्ण (MCQ on General Science for RRB Group D) सवालों का अध्ययन किया, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version