GK

Railway NTPC GK Most Repeated Questions

Published

on

Most Repeated Questions in RRB NTPC

प्रिय! साथियों इस आर्टिकल में हम जानेंगे रेलवे भर्ती परीक्षा में (Railway NTPC GK Most Repeated Questions) बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में, जिससे आपको रेलवे एनटीपीसी और ग्रुप डी की तैयारी करने में आसानी होगी जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि रेलवे एनटीपीसी के एग्जाम शुरू होने वाले हैं और आप लोगों की तैयारी भी अच्छी तरह से चल रही होगी ऐसे मैं यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही Helpfull साबित होगा क्योंकि इसमें हमने आपके लिए रेलवे के कुछ Most एक्सपेक्टेड और रिपीटेड Question आपके साथ शेयर किया है

Read Also:-

Questions Asked in RRB NTPC Exam

Q.1 किस लवण का जलीय विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है?

Ans- Na2CO3

Q.2 टंगस्टन का उपयोग, _______ के कारण विद्युत बल्ब में फिलामेंट के निर्माण के लिए किया जाता है?

Ans-उच्च गलनांक

Q.3 भारत का सबसे लम्बी नदी कौन है ?

Ans-गंगा

Q.4 प्रथम रंगीन फिल्म के निर्माता कौन थे ?

Ans-जे. एफ. मदन

Q.5 मोबाइल फोन पर “भारत का पहला डिजिटल बैंक” का शुभारंभ किस बैंक ने किया है ?

Ans-आईसीआईसीआई

Q.6 कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?

Ans- 1960

Q.7 मनुष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ?

Ans-सेरीब्रम

Q.8 बोलती फिल्मों की प्रथम नायिका कौन थीं ?

Ans-जुबैदा

Q.9 अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण किसके द्वारा होता है ?

Ans-कूटपाद

Q.10 लोक सभा का उम्मीदवार होने के लिए अल्पतम उम्र क्या है ?

Ans-25

Q.11 प्रकाश के विक्षेपण की स्थिति में, सबसे छोटी तरंग दैर्ध्य की प्रकाश तरंग ______________ होती है?

Ans-सबसे अधिक धीमी और अपवर्तित

(Railway NTPC GK Most Repeated Questions)

Q.12 सौर कुकर, सौर आसवन संयंत्रों, सौर ऊर्जा संयंत्रों में प्रयुक्त ऊर्जा को किस रूप में जाना जाता है?

Ans-सौर ऊर्जा

Q.13 अर्जुन पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रदान किए जाते हैं ?

Ans-खेल-कूद

Q.14 सनी डेज किसकी रचना है ?

Ans-सुनील गवास्कर

Q.15 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकों की समस्याओं के निवारण के लिए एक बहू-उद्देशीय ई-गवर्नेंस प्लेटफार्म शुरू किया है, इस प्लेटफार्म को क्या नाम दिया गया है?

Ans-प्रगति

Q.16 अन्तरिक्ष में कृत्रिम उपग्रह प्रक्षेपण करने वाला विश्व का प्रथम देश कौन है ?

Ans-रूस

Q.17 बेकिंग सोडा (Baking Soda) का रासायनिक सूत्र है?

Ans-NaHCO3

Q.18 जब कोई वस्तु गुरुत्वाकर्षण के तहत स्वतंत्र रूप से गिरती है, तो गुरुत्वाकर्षण द्वारा किया गया कार्य _________ होता है?

Ans-सकारात्मक

Q.19 चन्द्रमा पर मानव भेजने वाला विश्व का प्रथम देश कौन है ?

Ans- संयुक्त राज्य अमेरिका

Q.20 साधारण नमक है ?

Ans-सोडियम क्‍लोराइड

Q.21 सागरीय जल की लवणता में किसका अधिकतम योगदान है?

Ans-सोडियम क्‍लोराइड

Q.22 खाने का नमक किससे बनता है?

Ans-मजबूत अम्‍ल तथा मजबूत क्षार से

Q.23 बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है?

Ans-सोडियम बाइकार्बोनेट

Q.24 फोटोग्राफी में स्‍थायीकर के रूप में प्रयुक्‍त होने वाला रसायन है?

Ans-सोडियम थायोसल्‍फेट

Q.25 ध्वनि सबसे तेज किस में यात्रा करती है ?

Ans-स्टील

Q.26 कास्टिक सोडा का रासायनिक सूत्र है ?

Ans-NaOH

Q.27 बुद्ध की विश्व की सबसे बड़ी अखंड मूर्ति कहाँ स्थापित की गई है?

Ans- बामियान

Q.28 जलियांवाला बाग नरसंहार किस वर्ष हुआ था?

Ans-(c) 1919

Q.29 ‘मिल्‍क ऑफ मैग्‍नीशिया’ एक निलम्‍बन है?

Ans-मैग्‍नीशियम हाइड्रॉक्‍साइड का

Q.30 अस्थियों और दाँतों मे मौजूद रासायनिक द्रव्‍य है?

Ans-कैल्सियम फॉस्‍फेट

Q.31 प्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) का रासायनिक सूत्र है?

Ans – 2 Ca SO H2O

Q.32 डोलोमाइट (Dolomite) का रासायनिक सूत्रहै?

Ans- CaCO3.MgCO3

Q.33 तीसरे और चौथे समूह के ऑक्‍साइड का सामान्‍य गुणधर्म क्‍या है?

Ans- बेसिक और एसीडिक

Q.34 एक स्थैतिक अवस्था के कारण किसी वस्तु के पास मौजूद ऊर्जा को क्या कहा जाता है?

Ans- स्थितिज ऊर्जा

Q.35 अनुप्रस्थ तरंगे किस में फैल सकती हैं?

Ans- गैस में नहीं परन्तु एक धातु में

Q.36 बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने आनंदमठ किस वर्ष लिखा था?

Ans- 1882

Q.37 कैबिनेट मिशन किस वर्ष भारत आया था?

Ans- 1946

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version