REET 2022

REET 2022 Geography MCQ: राजस्थान के भूगोल पर आधारित ऐसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं रीट परीक्षा में डालें एक नजर

Published

on

Rajasthan Geography MCQ For REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी रीट 2022 जुलाई माह में आयोजित होने वाली है। रीट लेवल 1 और लेवल 2 के लिए 16 लाख से अधिक अभ्यर्थी ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से राजस्थान में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षक के पदों पर भर्ती की जानी है। यदि आप भी शिक्षक बनने की चाह रखते हैं , और राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले हैं। तो आपके लिए यहां पर हमने राजस्थान सामान्य ज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल (Rajasthan Geography MCQ for REET 2022) शेयर किए हैं। जिनका अध्ययन आपको परीक्षा से पूर्व अवश्य कर लेना चाहिए, ताकि परीक्षा में अच्छे अंको से सफलता प्राप्त की जा सके।

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए संभावित प्रश्न—Rajasthan Geography objective Questions For REET Exam 2022

1. राजस्थान में चूलिया जलप्रताप किस नदी पर है?

(A) माही

(B) सोम

(C) चम्बल

(D) लूनी

Ans. C

2. अजमेर जिले में बहने वाली नदी है?

(A) चम्बल

(B) सोम

(C) बनास

(D) कोठारी

Ans. C

3. राजस्थान में खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौन-सी है?

(A) सांभर

(B) लूनकरनसर

(C) पंचपद्रा

(D) डीडवाना

Ans. A

4. कनक सागर बांध राजस्थान में किस नदी पर स्थित है?

(A)  खारी

(B)कोठरी 

(C) बनास

(D) मेंज

Ans. D

5. राजस्थान में प्राचीन काल में कौन-सी नदी प्रवाहित होती थी?

(A) हकरा

(B) सरस्वती

(C) सतलज

(D) सिंधु

Ans. B

6. राजस्थान के किस सम्भाग में सर्वाधिक नदी है?

(A) गंगानगर 

(B) उदयपुर सम्भाग

(C) कोटा सम्भाग

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. C

7. इनमे से किस नदी पर पंडोह बांध बनाया गया है?

(A) व्यास  

(B) सिंध

(C)रावी

(D) सतलज

Ans. A

8. नक्की झील राजस्थान के किस जिले में स्थित है?

(A) नागौर

(B) जालौर

(C) सिरोही

(D) पाली

Ans. C

9. आना सागर झील किस जिले में है?

(A) टोंक

(B) उदयपुर

(C) अजमेर

(D) झालावाड़

Ans. C

10. राजस्थान की वह झील जो मीठे पानी की नहीं है, वह है?

(A) सिलीसेढ़

(B) जयसमंद

(C) फाईसागर

(D) पंचपद्रा

Ans. D

11. राजस्थान की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है?

(A) राजसमंद झील

(B) कायलाना झील

(C) जयसमंद

(D) नक्की झील

Ans. C

12. निम्न मे से राजस्थान की सबसे प्राचीन प्राकृतिक झील कौन-सी है?

(A) पुष्कर

(B) पिछोला

(C) राजसमंद

(D) जयसमंद

Ans. A

13. राजस्थान की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील कौन-सी है?

(A) नक्की

(B) सिलीसेढ 

(C) आना सागर

(D) जयसमंद

Ans. D

14. सूकड़ी नदी के बहाव वाला जिला नहीं है?

(A) जोधपुर

(B) सिरोही

(C) बाड़मेर

(D) जालौर.

Ans. A

15. नेहरू गार्डेन किस झील में स्थित है?

(A) राजसमंद

(B) आना सागर

(C) फतेह सागर

(D) पिछोला

Ans. C

Read More:-

REET 2022: रीट परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘क्रियात्मक अनुसंधान’ से 1 से 2 सवाल यहां पर ही संभावित प्रश्न

REET 2022 CDP MCQ Test: परीक्षा से पूर्व ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version