rajasthan gk

REET 2021 Rajasthan GK Important Question in Hindi

Published

on

Rajasthan GK Questions in Hindi for REET 2021

दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे राजस्थान जीके (REET 2021 Rajasthan GK Important Question in Hindi) के कुछ वस्तुनिष्ठ महत्वपूर्ण प्रश्न जो कि राजस्थान रीट 2021 में पूछे जा सकते हैं इन प्रश्नों के अध्ययन से आपको राजस्थान जीके से संबंधित प्रश्नों को हल करने में सहायता मिलेगी

Rajasthan GK MCQs in Hindi

Q.1 राजस्थान का वह स्थल जो पशुपालन का प्राचीनतम साक्ष्य प्रस्तुत करता है ?

(A) दर

(B) आहड़

(C) कालीबंगा

(D) बागोर

 

Q.2 राजस्थान स्थित मत्स्य देश का एक राजा, जो महभारत युद्ध में युद्धिष्ठिर की ओर से लड़ा और वीर गति को प्राप्त हुआ ?

(A) चण्डप्रघोत

(B) विराट

(C) अजातशत्रु

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.3 राजपूताना शब्द के प्रथम प्रयोगकर्ता थे ?

(A) कर्नल टॉड

(B) अलेक्जेण्डर

(C) जॉर्ज तामर

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.4 राजस्थान के इतिहास के प्रणेता कहे जाते हैं ?

(A) कर्नल टॉड

(B) हेरोडोटस

(C) जार्ज टामस

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.5 राजस्थान में पत्रकारिता के भीष्म पितामह हैं ?

(A) पं. झाबरमल शर्मा

(B) मुनीजित विजय

(C) विजय सिंह पथिक

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q.6 राजस्थान में 1857 के विद्रोह की शुरुआत कहाँ से हुई ?

(A) नीमच छावनी

(B) एनिनपुरा छावनी

(C) देवली छावनी

(D) नसीराबाद छावनी

 

Q.7 लार्ड हेस्टिंग्स संधि स्वीकार करने वाला प्रथम राजस्थानी राज्य था ?

(A) करौली

(B) उदयपुर

(C) जोघपुर

(D) कोटा

(REET 2021 Rajasthan GK Important Question in Hindi)

Q.8 राजस्थान का सबसे कम भू-भाग है ?

(A) पहाड़ी प्रदेश

(B) वन प्रदेश

(C) मैदानी प्रदेश

(D) पठारी प्रदेश

 

Q.9 राजस्थान में किस भौतिक प्रदेश का सर्वाधिक विस्तार है ?

(A) पूर्वी मैदान

(B) हाड़ौती पठार

(C) घग्घर मैदान

(D) पश्चिमी मरुस्थल

 

Q.10 बाजरे का उत्पादन किस प्रकार की मृदा में अधिक किया जाता है ?

(A) लोभी मृदा

(B) जलोढ़ मृदा

(C) बलुई मृदा

(D) चिकनी मृदा

 

Q.11 अजमेर जिले में बहने वाली नदी है ?

(A) चम्बल

(B) सोम

(C) बनास

(D) कोठारी

 

Q.12 राजस्थान में खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौन-सी है ?

(A) सांभर

(B) लूनकरनसर

(C) पंचपद्रा

(D) डीडवाना

 

Q.13 निम्नलिखित में से कौन-सा एक कारण राजस्थान में मरुस्थलीकरण का नहीं है ?

(A) शहरीकरण

(B) अनुचित मृदा एवं जल-प्रबंधन

(C) अतिचारण

(D) वनोन्मूलन

 

Q.14 सेवण घास किस जिले में विस्तृत रूप से उगती है ?

(A) बाड़मेर

(B) सीकर

(C) जैसलमेर

(D) जोधपुर

 

Q.15 राजस्थान का प्रमुख खनिज है ?

(A) सीसा व जस्ता

(B) मैंगनीज व टंगस्टन

(C) तांबा व एस्बेस्टस

(D) इनमें से कोई नहीं

Related Article :-

राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल Click Here
राजस्थान के प्रमुख व्यक्तियों के उपनाम Click Here
History of Rajasthan Chauhan Vansh Important Questions Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version