REET 2022
REET Hindi Model Test: रीट परीक्षा के अंतिम दिनों में ‘हिंदी भाषा’ के इस प्रैक्टिस सेट से चेक करें अपनी तैयारी
REET Hindi Model Test Paper: शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बनाने के लिए लाखों अभ्यर्थी हर वर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करते हैं। इस वर्ष राजस्थान में रीट परीक्षा जिसे हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के नाम से भी जानते हैं, का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान 23 और 24 जुलाई को कराने जा रहा है। जिसमें शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे। यदि आप भी यह परीक्षा देने जा रहे हैं, तो यहां पर दी गई जानकारी आपके बहुत काम आने वाली है। यहां पर हम रीट परीक्षा 2022 के लिए नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित हिंदी भाषा का प्रैक्टिस सेट लेकर आए हैं । जिसका अभ्यास आपको परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए। ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित की जा सके।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले हिंदी के संभावित प्रश्न—REET Hindi Expected Revision Question Answer
प्रश्न: – 1 कालिदास को भारत का शेक्सपियर कहा जाता है, रेखांकित शब्द में संज्ञा है ?
(1) व्यक्तिवाचक
(2) जातिवाचक
(3) भाववाचक
(4) समूह वाचक
Ans.1
प्रश्न:-2 स्व उपसर्ग का प्रयोग किसमे नही हुआ है?
(1) स्वार्थ
(2) स्वयंवर
(3) स्वाधीन
(4) स्वधर्म
Ans.2
प्रशन – 3 अशुद्ध विकल्प का चयन कीजिये ?
(1) कुंती + एय =कौंतेय
( 2 ) रघु + अ = राघव
(3) कुमार + अ = कौमार्य
( 4) धन + इक = धनिक
Ans.3
प्रश्न -4 सभी शब्द शुद्ध है ?
(1) भगीरथ कैकेयी, मुमुर्ष
(2) अहोरात्रि, तदनुकूल, अहल्या
(3) पड़ोसी, रूपया, क्षिति
(4) ज्योत्स्ना, अपराह्न, प्रज्वलित
Ans.4
प्रश्न – 5 संज्ञा आश्रित उपवाक्य है ?
(1) रमा ने कहा कि आज बरसात होगी
(2) यह वही लड़का गए जिसने चोरी की थी
(3) जैसी करनी वैसी भरनी
(4) जब आप आओ तब मुझे बता देना
Ans.1
प्रश्न – 6 किस विकल्प में विराम चिह्न का सम्बन्ध अशुद्ध है ?
(1)-0 इति श्री चिह्न
(2) । पूर्ण विराम चिह्न
(3) / समता सूचक चिह्न
(4) ; अर्द्ध विराम चिह्न
Ans.3
प्रश्न – 7 रोगी ने दवा पी लेकिन उसे चक्कर आ गए, वाक्य है ?
(1) सरल वाक्य
(2) मिश्र वाक्य
(3) संयुक्त वाक्य
(4) आज्ञावचक वाक्य
Ans.3
प्रश्न -8 नीला आकाश अति स्वच्छ है, वाक्य में अशुद्धि है ?
(1) संज्ञा सम्बन्धी
(2) विशेषण सम्बन्धि
(3) सर्वनाम सम्बन्धी
(4) क्रिया सम्बन्धी.
Ans.2
प्रश्न -9 निम्न में से कौनसे विकल्प में लोकोक्ति नही है ?
(1) काला अक्षर भैंस बराबर
( 2 ) दुविधा में दोनों गए, माया मिली न राम
(3) अंधी पीसे कुत्ता खाए
(4) कागज की नाव होना
Ans.4
प्रश्न – 10 हवा से बांते करना, मुहावरे का अर्थ है ?
(1) बहुत तेज दौड़ना
(2) बहुत ऊंचा उठना
(3) हवा में उड़ जाना
(4) बहुत प्रतिष्ठित होना
Ans.1
प्रश्न – 11 संज्ञा सम्बन्धी पदबन्ध है ?
(1) में उसे कामचोर कहता हूं
(2) शेर की तरह दहाड़ने वाले आज तुमचुप क्यों हो
(3) मोहन का भाई सोहनबहुत सोता है
(4) तकदीर का मारा में आज यहां पहुच गया
Ans.3
प्रश्न ;- 12 किस शब्द का बहुवचन नही बनेगा ?
(1) कविता
(2) कपड़ा
(3) आंसू
(4) बात
Ans.3
प्रश्न – 13 अव्ययी भाव समास का उदाहरण है ?
(1) मारामारी, यथार्थ
(2) जीवनभर सप्ताह
(3) समक्ष, कन्यादान
(4) प्रतिक्षण, पंजाब
Ans.1
प्रश्न-14.इनमे से कौनसा सन्धि शब्द सही है ?
(1) उत् + श्वसित = उच्छ्वसित
(2) कवि + इंद्र = कविंद्र
(3 ) दिक् + नाग = दिङ्नाग
(4) राम + ईश = रमेश
Ans.3
प्रश्न – 15 हरबर्ट विधि का एक दोष नही है ?
(1) यह शिक्षण के मनोवैज्ञानिक सिधान्तो पर आधारित है
(2) यह शिक्षण को अधिक स्वतन्त्रता नही देती है
(3) इसमे अधिगम की अपेक्षा शिक्षण पर अधिक बल दिया जाता है
(4) रसानुभूती वाले पाठो के शिक्षण हेतु अधिक उपयुक्त नही है
Ans.1
Read More:-
REET Exam 2022: हिंदी व्याकरण के इन प्रश्नों के माध्यम से करे रीट परीक्षा की फाइनल तैयारी!
REET 2022: परीक्षा हॉल में जाने से पहले हिंदी भाषा की ‘शिक्षण विधियों’ के इन सवालों पर डालें एक नजर!
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.