REET 2022

REET 2022 Practice Set: परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘हिंदी भाषा’ के इस प्रैक्टिस सेट का अभ्यास जरूर करें

Published

on

Hindi Practice Set For REET Exam 2022: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (RBSE) शिक्षकों की भर्ती के लिए राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET-2022) का आयोजन जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को कराने जा रहा है। जिसके लिए बोर्ड के द्वारा तैयारी कर ली गई है। बता दें कि प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें क्वालीफाई अभ्यर्थी प्रदेश में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने के पात्र होंगे। ऐसे अभ्यर्थी जो शिक्षक बनना चाहते हैं, और राजस्थान रीट परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने जा रहे हैं | उनके लिए यहां पर हम हिंदी भाषा (Hindi Practice Set For REET Exam 2022) पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर कर रहे हैं। जिसका अभ्यास अभ्यर्थियों को परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए , ताकि वह जान पाए की परीक्षा में किस लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं।

राजस्थान रीट परीक्षा के लिए हिंदी के संभावित प्रश्न—Hindi Practice Question Paper For REET Exam 2022

1. ईकारान्त शब्द से निर्मित बहुवचन शब्द हैं?

a)उत्तरदायी

b) बिमारियाँ

c) सुविधाएँ

d) साँसें

Ans- b 

2. क्रिया विशेषण है?

a) तेजी से होने वाली वृद्धि 

b) फेफड़ों की बीमारियाँ

c) शहरों की ओर पलायन

d) निरंतर काटा जा रहा है।

Ans- d 

3. भाषा अर्जन और भाषा अधिगम के सन्दर्भ में कौनसा कथन सही नहीं हैं?

a) रोजगार प्राप्त करने के लिए ही भाषा सीखी जाती हैं 

b) भाषा अर्जन के लिए समृद्ध भाषायी परिवेश की आवश्यकता होती हैं

c) भाषा अधिगम में सम्प्रेषण कुशलता पर बल रहता हैं

d) भाषा अर्जन सहज और स्वाभाविक होता है, जबकि भाषा अधिगम प्रयासपूर्ण होता हैं।

Ans- a 

4. श्रवण कौशल के शिक्षण के द्वारा निम्नलिखित में से किस उद्देश्य की पूर्ति की जा सकती हैं ?

a) छात्रों का मानसिक एवं बौद्धिक विकास करना ।

b) छात्रों में भाषा व साहित्य के प्रति रूचि पैदा करना ।

c) श्रुत सामग्री का सारांश ग्रहण करने की योग्यता विकसित करना।

d) उपरोक्त सभी 

Ans- d 

5. निम्नलिखित में सार्वनामिक विशेषण हैं?

a) वह पेड़ पर बैठा है।

b) मैं खेत जाता हूं।

c) वह लड़का छत बैठा है।

d) गुड्डू बहुत सुन्दर है।

Ans- c

6. निम्नलिखित में से कौनसा अपूर्ण वर्तमान प्रयोग है?

a) आम बात हो गई है।

b) वनों को भी निरंतर काटा जा रहा हैं।

c) सीता पत्र लिखती है।

 d) सारे वातावरण को विषाक्त बना दिया गया है।

Ans- b

7. ‘शेर की तरह दहाड़ने वाले आप भीगी बिल्ली कैसे बन गए ? – रेखांकित पदबंध है-

a) विशेषण पदबंध

b) संज्ञा पदबंध

c) सर्वनाम पदबंध 

d) क्रिया पदबंध

Ans- c 

8. “अपराधी ने सारी बातें साफ-साफ कह दीं।” वाक्य ‘साफ-साफ’ अव्यय है?

a) विस्मयादिबोधक

b) क्रिया-विशेषण

c) संबंधबोधक

d) समुच्चयबोधक

Ans- b 

9. ‘मूसलाधार’ का सही संधि विच्छेद हैं?

a) मूसल + आधार

b) मूसल + धार

c) मूसला – धार

d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b 

10. भाषा शिक्षण में सहायक है?

a) निदानात्मक व उपचारात्मक कार्य

b) साहित्य शिक्षण

c) शुद्ध भाषा पर बल

d) व्याकरणिक नियमों की जानकारी

Ans- a 

11. भाषा शिक्षण के सन्दर्भ में कौनसा कथन सही नहीं हैं?

a) बच्चे अपने द्वारा बनाए गए भाषा नियमों में विस्तार एवं परिवर्तन करते है।

b) समृद्ध भाषा परिवेश अर्जित करने में सहायक होता है।

c) मातृभाषा का प्रयोग बच्चों को कक्षा में नहीं करना चाहिए। 

d) बच्चे भाषा की जटिल संरचनाओं के साथ विद्यालय आते है।

Ans-c 

12. पाठ्यचर्या -सहगामी क्रियाएँ जैसे, गीत, संवाद, अंत्याक्षरी,भाषण, वाद-विवाद आदि.. .निम्न में से किसमें सहायक हैं

a) भाषा और साहित्य को समझने

b) अधिक अंक प्राप्त करने।

c) समय और श्रम की बचत करना।

d) शिक्षक के कार्यभार को कम करना।

Ans- a 

14. भाषा की नियमबद्ध प्रकृति को पहचानने और उसका विश्लेषण करने में कौन सा बिन्दु कम सहायक है?

a) विधितापूर्ण भाषिक तत्वों वाले साहित्य को पढ़ने का अवसर देना।

b) विभिन्न विषयों से जुड़े पाठों को पढ़ने, चर्चा करने काअवसर देना 

c) भाषा प्रयोग की बारीकियों पर ध्यान देना।

d) व्याकरण के नियमों का विश्लेषण करना ।

Ans-b 

15. भाषा शिक्षण में शब्दार्थ पर अधिक बल नहीं देना चाहिए,क्योंकि –

a) शब्दों के अर्थ शब्दकोष से देखे जा सकते है।

b) इसमें समय व्यर्थ होता है।

c) बच्चे सारे शब्दों का अर्थ जानते है।

d) बच्चे सन्दर्भ के अनुसार अनुमान लगाते हुए अर्थ ग्रहण कर लेते है।

Ans- d 

ये भी जाने:-

REET 2022 Folk Dances of Rajasthan: राजस्थान के ‘लोक नृत्य’ पर आधारित संभावित प्रश्न जो कि रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं जरूर पढ़ें!

REET 2022 Hindi Practice Set: ‘हिंदी शिक्षण शास्त्र’ पर आधारित इस प्रैक्टिस सेट के माध्यम से जाने अपनी तैयारी का लेबल!

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

1 Comment

  1. Maya Katara

    June 16, 2022 at 8:38 AM

    Live test de skte he

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version