REET 2022

REET 2022: मनोविज्ञान के अंतर्गत ‘व्यक्तित्व’ से जुड़े कुछ इस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं आगामी रीट परीक्षा में!

Published

on

MCQ on Personality For REET Exam: शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी प्रतिवर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करते हैं। राजस्थान में 23 और 24 जुलाई 2022 को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा रीट परीक्षा जिसे हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के नाम से भी जानते हैं। आयोजित होने जा रही है, जिसमें शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा का समय नजदीक आ चुका है, ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त होंगे।

यहां पर हम नियमित रूप से रीट परीक्षा 2022 के लिए विगत वर्ष में पूछे जा चुके प्रश्न एवं प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम मनोविज्ञान के अंतर्गत व्यक्तित्व से जुड़े कुछ ऐसे सवाल आपके साथ साझा कर रहे हैं , जो की परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इन प्रश्नों को परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार जरूर पढ़ ले।

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न—REET Exam 2022 MCQ on Personality with Answers

1. फ्रायड के अनुसार इडिपस मनोग्रन्थि (Oedipus complex) की अवधि में बालक प्रतियोगिता करता है?

(1) बहन के साथ

(2) भाई के साथ

(3) माता के साथ

(4) पिता के साथ

Ans- 4

2. निम्नांकित में से कौन प्रतिक्रिया करने का जैविक रूप से आधारित (biologically based) तरीका है?

(1) शीलगुण (trait) 

(2) चरित्र (character)

(3) आदत (habit)

(4) चितप्रवृति (temperament)

Ans- 4

3. निम्नलिखित में से कौन युंग के व्यक्तित्व प्रकार के अंतर्गत समझा जाता है?

(1) अन्तर्मुखी

(2) गोलाकार

(3) लम्बाकार

(4) आयताकार

Ans- 1

4. सहभागी प्रेक्षण (participant observation) का मुख्य गुण है?

(1) स्वाभाविकता (naturalism)

(2) लचीलापन (flexibility)

(3) परिशुद्धता (precision)

(4) वस्तुनिष्ठता (objectivity)

Ans- 1

5. साक्षात्कार का उद्देश्य है?

(1) आमने सामने के संपर्क से सूचना प्राप्त करना

(2) परिकल्पनाओं (hypotheses) का स्रोत बनना

(3) अवलोकन के लिए अवसर पाना

(4) इनमें सभी

Ans- 1

6. व्यक्तित्व को अंतर्मुखी तथा बहिर्मुखी दो प्रकारों में किस मनोवैज्ञानिक द्वारा विभक्त किया गया है?

(1) वाटसन

(2) शेल्डन

(3) फ्रायड

(4) युंग

Ans- 4

7. मनोलैंगिक विकास (psychosexual development) की अवस्थाएँ कौन सी नहीं है?

(1) मौखिक अवस्था (oral stage)

(2) जननांगीय अवस्था (genital stage)

(3) लैंगिक अवस्था (phallic stage)

(4) खेल अवस्था (play stage)

Ans- 4

8. व्यक्तित्व के शीलगुण सिद्धांत (trait theory) का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया है?

(1) आल्लपोर्ट (Allport)

(2) फ्रायड (Freud)

(3) सुल्लीभान (Sullivan) 

(4) इनमें किसी के द्वारा भी नहीं

Ans- 1

9. निम्नांकित में किसे व्यक्तित्व का नैतिक कमांडर (moral commander) कहा जाता है?

(1) अहं (ego)

(2) पराहं (super ego)

(3) उपाहं (id)

(4) इनमें से किसी को भी नहीं

Ans- 2

10. व्यक्तित्व के शीलगुण उपागम (trait approach) के अग्रणी मनोवैज्ञानिक किसे कहा गया है?

(1) कैटेल्ल को

(2) आलपोर्ट को

(3) थॉर्नडाइक को

(4) इनमें से किसी को भी नहीं

Ans- 2

Read More:-

REET Education Psychology: ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के इन प्रश्नों से करें रीट परीक्षा के अंतिम दिनों की तैयारी!

REET Exam 2022: रीट परीक्षा में शामिल होने से पहले बाल मनोविज्ञान के इन सवालों को जरूर पढ़ें

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version