Reet Mains Exam

REET Mains Psychology MCQ: मनोविज्ञान के बेहद जरूरी सवाल, जो रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

Published

on

Psychology for REET Mains Exam 2023: राजस्थान में प्रतिवर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है क्योंकि फरवरी माह में रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाना है जिसमें जुलाई में आयोजित  राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं ऐसे में यदि आप भी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो हम यहां नियमित रूप से परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं जो आपको बेहतर अंक दिलाने में सहायक होंगे.

मनोविज्ञान से बार-बार पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए—question on psychology for REET mains exam 2023

1. मस्तिष्क में चोट, क्षति और नुकसान का परिणाम किसे । माना जाता है

(1) डिस्लेक्सिया 

(2) डिस्केकुलिया

(3) डिस्फेजिया 

(4) डिस्प्रेक्सिया

Ans- 3 

2. वह आहार विकार जो किशोरावस्था में लड़कों की तुलना में लड़कियों में अधिक पाया जाता है, जहां लड़कियाँ अपने को सुंदर व स्वस्थ रखने के लिए कम खाना खाना शुरू कर देती है, वह है- 

(1) डिस्लेक्सिया 

(2) डिस्केकुलिया

(3) डिस्प्रेफिया

(4) एनोरेक्सिया नर्वोसा

Ans- 4 

3. कुछ बच्चों को रात में नींद में चलने की आदत होती, कहलाती है.

(1) सोमनेमबुलिस्म 

(2) प्रोजेरियम

(3) इन्सोनिमा 

(4) बक्सिज्य

Ans- 1 

4.  कम आयु में वृद्धावस्था जैसे लक्षण दिखाई देना क्या है –

(1) सोमनेमबुलिस्म

(2) प्रोजेरियम

(3) इन्सोनिमा 

(4) ब्रेक्सिज्म

Ans- 2 

5. कुछ बच्चे रात को नींद में दाँत पीसते है, कहलाता है-

(1) सोमनेमबुलिस्म

(2) प्रोजेरियम

(3) इन्सोनिमा 

(4) बक्सिज्म

Ans- 4 

6. किसी भी विषय वस्तु को बहुत ही कम समय तक याद रखना क्या कहलाता है- 

(1) एमनोसिया

(2) प्रोजेरियम

(3) इन्सोनिमा

(4) बक्सिज्म

Ans- 1 

7. संकेत अधिगम के अंतर्गत सीखा जाता है –

(1) पारम्परिक अनुकूलन

(2) मनोविज्ञान

(3) वातावरण

(4) मनोदैहिक

Ans- 1 

8. “संकेत अधिगम जो गेने के सीखने के” को सामान्यतः जाना जाता है

(1) साहचर्य अधिगम

(2) उद्दीपन-अनुक्रिया अधिगम

(3) श्रृंखला अधिगम 

(4) परम्परागत सम्बद्धता अधिगम

Ans- 4 

9. गेने के अनुसार विद्यालयी विषयों का अधिकांश अनुदेशन सीखने एवं प्रयोग से संबंधित होता है

(1) संप्रत्यय एवं नियम से

(2) उपलब्धि से 

(3) सामान्यीकरण से

(4) पृष्ठ पोषण से

Ans- 1 

10. गेने के अनुसार अधिगम का सर्वोच्च स्तर कौनसा है

(1) समस्या समाधान अधिगम 

(2) उद्दीपन-अनुक्रिया अधिगम

(3) श्रृंखला अधिगम 

(4) शाब्दिक साहचर्य अधिगम

Ans- 1 

11. सीखना एक लक्ष्य आधारित क्रिया है इसकी सफलता में कुछ कारकों का योगदान है

(1) वातावरण

(2) विद्यार्थियों को बलयुक्त प्रेरणा 

(3) विद्यार्थियों की मानसिक व्यवस्था

(4) उपर्युक्त सभी

Ans-4 

12. निम्नलिखित में से कौनसा कारक अधिगम को प्रभावित करने वाला नहीं है –

(1) अधिगमकर्ता

(2) अधिगम अनुभव

(3) मानव व भौतिक संसाधन

(4) उद्देश्य हीनता

Ans- 4 

13. अधिगम को प्रभावित करने वाले पर्यावरणीय कारकों में

(1) सामाजिक परिवेश

(2) थकावट

(3) मानसिक स्तर

(4) कोई नहीं

Ans- 1 

14. कार्यात्मक प्रतिबद्धता सिद्धांत प्रक्रिया में मुख्य कारक निम्न में से कोनसा है –

(1) आकृतिकरण

(2) पुनवर्सन

(3) बर्हिगमन 

(4) स्वत आपूर्ति

Ans- 2 

15. वह कारक जो अधिगम को प्रभावित नहीं करता है

(1) प्रेरणा

(2) अधिगम विधि

(3) वर्ष का माह

(4) विषय वस्तु की प्रकृति

Ans- 3 

Read More:

REET Mains 2023: रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के महत्वपूर्ण प्रश्न!

REET Main Exam 2023: फरवरी में होने वाली राजस्थान मुख्य परीक्षा में अच्छे अंक पाने के लिए, पढ़िए! शिक्षण विधियों से जुड़े यह सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version