Reet Mains Exam

REET Mains 2023: राजस्थान रीट मुख्य परीक्षा में अच्छे अंको के साथ सफलता हासिल करने के लिए ‘मनोविज्ञान’ के इन सवालों को जरूर पढ़ें!

Published

on

Psychology Expected MCQ For REET Mains: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान रीट मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन फरवरी माह में होने वाला है। अगर आप भी राजस्थान के सरकारी विद्यालय में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, तो इस परीक्षा में आपको अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करना बेहद आवश्यक हो जाता है। यहां पर हम रीट मुख्य परीक्षा के लिए नवीनतम परीक्षा पैटर्न के आधार पर नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम मनोविज्ञान पर आधारित प्रैक्टिस सेट आपके साथ साझा कर रहे हैं, जिसका अभ्यास आपको परीक्षा में उत्तम परिणाम दिलाने में मददगार साबित हो सकता है।

मनोविज्ञान से संबंधित ऐसे प्रश्न ही पूछे जाएंगे रीट मुख्य परीक्षा में—REET Mains Exam Psychology Expected Questions

1. वर्तमान समय में मनोविज्ञान है- 

(a) आत्मा का विज्ञान 

(b) मन का विज्ञान 

(c) चेतना का विज्ञान 

(d) व्यवहार का विज्ञान

Ans- d

2. मनोविज्ञान का वह क्षेत्र जिसमें व्यक्ति की समस्याओं के कारणों का पता लगाया जाता है?

(a) उपचारात्मक मनोविज्ञान

(b) निदानात्मक मनोविज्ञान

(c) असामान्य मनोविज्ञान 

(d) परा मनोविज्ञान

Ans- b 

3. मनोविज्ञान के विभिन्न सम्प्रदायों की उत्पत्ति का सही क्रम कौनसा है।

(a) व्यवहारवाद

(b) संरचनावाद

(c) प्रकार्यवाद

(d) गेस्टाल्टवाद

नीचे दिए गए कुट संकेतो के आधार पर सही उत्तर का चयन करे

(a) 1-2-3-4

(b) 2-4-3-1

(c) 2-3-4-1

(d) 3-2-4-1

Ans- c

4. व्यवहारवाद मनोविज्ञान को बनाता है एक-

(a) प्रवृत्ति

(b) विज्ञान

(c) विशेषता 

(d) कौशल

Ans- b 

5. “मनोविज्ञान ने सर्वप्रथम अपनी आत्मा, फिर मन और फिर चेतना का त्याग किया तथा वर्तमान में व्यवहार के स्वरूप को अपनाता है।” मनोविज्ञान की यह अर्थयात्रा परिभाषा किसने दी?

(a) अरस्तू

(b) जॉन लॉक 

(c) R.S. वुडवर्थ

(d) फ्रॉबेल

Ans- c 

6. इनमें से कौन सा बच्चा मध्य बाल्यावस्था में होगा ?

(a) एक बच्चा जो सामाजिक भूमिकाओं की नकल करना शुरू कर रहा है कल्पनिक खेल के दौरान।

(b) एक बच्चा जिसने नियमों के अर्थ की समझ विकसित कर ली है और तर्क कर सकता है।

(c) एक बच्चा जो संभावित कारणों की परिकल्पना कर सकता है और तदनुसार जटिल प्रयोगों की योजना बना सकता है।

(d) एक बच्चा जो अभी स्कूल कौशल दिखाना शुरू कर रहा है जैसे कि एक पेंसिल और ऐसी अन्य वस्तु को पकड़ना ।

Ans- b 

7. बालक के मस्तिष्क का सर्वाधिक विकास किस अवस्था में होता है?

(a) बाल्यावस्था

(b) शैशवावस्था 

(c) किशोरावस्था

(d) उत्तरबाल्यावस्था

Ans-  b 

8. फिल्मों और विज्ञापनों से व्यवहार के जेंडर उपर्युक्त तरीकों के बारे में बहुत संकेत मिलते हैं यह सामाजिकरण ————— की संस्था के रूप में ————–  की भूमिका पर प्रकाश डालता है-

(a) मीडिया, प्राथमिक

(b) मीडिया, द्वितीयक

(c) स्कूल, प्राथमिक,

(d) स्कूल, द्वितीयक

Ans-  b 

9. पूर्व संक्रियात्मक अवस्था में कौन सी संज्ञानात्मक क्षमता आती है?

(a) अमूर्त सोच की क्षमता

(b) लक्ष्य-निर्देशित व्यवहार की क्षमता

(c) दूसरे का नजरिया लेने की क्षमता

(d) परिकल्पनात्मक निगमनात्मक सोच की क्षमता

Ans- b 

10. पियाजे के अनुसार एक शिक्षक का  ————–  और ———— होना जरूरी है ?

(a) गतिशील, लचीला

(b) संरचित, अनम्य

(c) सहानुभूतिपूर्ण, पारदर्शी 

(d) यांत्रिक, व्यवहारवादी

Ans- a 

11. शैशवावस्था में विकसित संवेगों की अभिव्यक्ति होती है?

(a) बाल्यावस्था में

(b) किशोरावस्था में

(c) प्रौढ़ा अवस्था में

(d) सभी अवस्थाओं में

Ans- a 

12. तर्क, जिज्ञासा तथा निरीक्षण शक्ति का विकास होता है-

(a) 7 वर्ष की आयु में

(b) 11 वर्ष की आयु में

(c) 15 वर्ष की आयु में

(d) 19 वर्ष की आयु में

Ans- b 

13. रंगों को पहचानना गिनती लिखना वस्तु को क्रम से जमाना किस अवस्था की विशेषता है?

(a) बाल्यावस्था

(b) किशोरावस्था

(c) शैशवावस्था

(d) प्रौढ़ावस्था

Ans- a 

14. बालक सदैव शौच त्यागने में भी सुख की अनुभूति करता है-

(a) मुखीय अवस्था में

(b) गुदीय अवस्था में

(c) बाल्यावस्था में

(d) परिपक्व अवस्था में

Ans- b  

15. किसी बालक में दाँतों का निकलना शुरू हो जाता है-

(a) गर्भकाल में

(b) प्राकशैशव काल में

(c) बाल्यकाल में

(d) उत्तर शैशव काल में

Ans- b 

Read More:-

REET Mains: रीट मेंस एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए ‘Rajasthan GK’ पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न!

REET Mains 2023: ‘राजस्थान करंट अफेयर्स’ से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न पूछे जा सकते हैं रीट मुख्य परीक्षा में!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version