REET
REET Mains Exam 2023: ‘राजस्थान मेवाड़ वंश’ से जुड़े ऐसे ऐतिहासिक सवाल जो राजस्थान रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाएंगे अभी पढ़े!
Rajasthan Mewar Dynasty For REET Mains: राजस्थान में आयोजित होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम रीट के नाम से जानते हैं, का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है। अभ्यर्थियों को अब रीट मुख्य परीक्षा का बेसब्री से इंतजार है। बता दें की रीट परीक्षा 2022 का आयोजन 23 एवं 24 जुलाई को किया गया था। जिसके परीक्षा परिणाम 29 सितंबर को जारी कर दिए गए। अब परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अब राजस्थान में होने वाली रीट मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में लगभग 46500 पदो पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
यदि आप भी प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने की चार रखते हैं और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए राजस्थान के मेवाड़ वंश से संबंधित कुछ ऐसे ऐतिहासिक सवाल लेकर आए हैं, जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं । अभ्यर्थियों को अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए इन प्रश्नों का अध्ययन ध्यान पूर्वक करना चाहिए I
रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले राजस्थान मेवाड़ वंश से संबंधित प्रश्न—REET Mains Mewar Dynasty Important MCQ
Q1. राणा कुम्भा की हत्या हुई –
{a} कुम्भलगढ़ में
{b} नागदा में
{c} चित्तौड़गढ़ में
{d} अचलगढ़ में
Ans- a
Q2. महाराणा कुम्भा द्वारा रचित “संगीत राज” कितने भागों में विभक्त है?
{a} पाँच
{b} तीन
{c} सात
{d} नौ
Ans- a
Q3. खानवा युद्ध में सांगा के घायल होने पर नेतृत्व किसने संभाला था?
{a} झाला अज्जा
{b} झाला राव
{c} झाला सज्जा
{d} शक्ति सिंह
Ans- a
Q4. पन्ना धाय ने जिसके जीवन को बचाया था, वह था
{a} राणा सांगा
{b} रावल रतनसिंह
{c} राणा प्रताप
{d} राणा उदयसिंह
Ans- d
Q5. अकबर के चितौड़गढ पर आक्रमण (1567 68 ई.) के समय वहां का शासक कौन था?
{a} महाराणा प्रताप
{b} महाराणा उदयसिंह
{c} जयमल
{d} महाराणा अमरसिंह
Ans- b
Q6. चित्तौड़ के द्वितीय साका में किस रानी ने जौहर किया था?
{a} पदमिनी
{b} करनावती
{c} जसमती
{d} जीजा बाई
Ans- b
Q7. महाराणा प्रताप का दरबारी पंडित कौन था?
{a} रामचरण
{b} चंद्रमौलि मिश्र
{c} चंद्रधर
{d} चक्रपाणि मिश्र
Ans- d
Q8. महाराणा प्रताप का जन्म किस वर्ष में हुआ था?
{a} 9 मई 1542 को
{b} 9 मई 1540 को
{c} 9 मई 1541 को
{d} 1 मई 1540 को
Ans- b
Q9. अकबर ने महाराणा प्रताप को समझाने के लिये प्रथम संदेशवाहक के रूप में भेजा ?
{a} मानसिंह
{b} भारमल
{c} कमाल खां
{d} जलाल खां
Ans- d
Q10. मेवाड़ के महाराणा प्रताप के विरूद्ध अंतिम मुगल आक्रमण का नेतृत्व किसने किया?
{a} भगवन्त दास
{b} अब्दुल रहीम खानखाना
{c} शाहबाज खां
{d} जगन्नाथ
Ans- d
Q11. प्रताप ने 1585 में अपनी नई राजधानी कहाँ स्थापित की?
{a} चावण्ड
{b} गोगुन्दा
{c} दिबेर
{d} चितौड़
Ans- a
Q12. महाराणा प्रताप ने चावण्ड को अपनी राजधानी बनाया, जो मेवाड़ की राजधानी रहा.
{a} 1597 तक
{b} 1605 तक
{c} 1609 तक
{d} 1615 तक
Ans- d
Q13. निम्नलिखित में से कौन हल्दीघाटी युद्ध में महाराणा प्रताप की तरफ से युद्ध में शामिल हुआ?
{a} हकीम खां सूर
{b} मेदिनीराय
{c} महमूद लोदी
{d} हसन खां मेवाती
Ans- a
Q14. हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की रक्षा किसने की?
{a} मानसिंह
{b} झाला बीदा
{c} भामाशाह
{d} शक्तिसिंह
Ans- b
Q15. हल्दीघाटी युद्ध को बदायूंनी ने किस युद्ध की संज्ञा दी?
{a} गोगुन्दा युद्ध
{b} दिवेर युद्ध
{c} खमनौर युद्ध
{d} थर्मोपल्ली युद्ध
Ans- a
Q16. जेम्स टाड ने निम्न में से किस युद्ध को ‘मेवाड़ के इतिहास का मेरेथॉन’ कहा है?
{a} हल्दीघाटी का युद्ध
{b} कुम्भलगढ़ का युद्ध
{c} दिवेर का युद्ध
{d} गोगुन्दा का युद्ध
Ans- c
Q17. किसके शासनकाल में मुगल और मेवाड़ के महाराणा के मध्य ‘चित्तौड़ की सन्धि’ हुई?
{a} अकबर
{b} जहांगीर
{c} शाहजहां
{d} औरंगजेब
Ans- b
Q18. मेवाड़ के महाराणा राजसिंह के द्वारा किस राजकुमारी के साथ विवाह करने के कारण औरंगजेब उनसे नाराज था?
{a} रूपमती
{b} चारूमती
{c} भानुमति
{d} गुणवती
Ans- b
Q19. निम्नलिखित में से किस राजपूत शासक ने विजय कटकातु’ की उपाधि धारण की थी?
{a} महाराण सांगा
{b} महाराणा राजसिंह
{c} महाराणा कुम्भा
{d} महाराजा जसवन्तसिंह
Ans- b
Q20. 17वीं शताब्दी के ‘सिसौदिया- राठौड़ गठबंधन में, मेवाड़ का शासक कौन था ?
{a} महाराणा जगतसिंह – ।
{b} महाराणा राज सिंह – ।
{c} महाराणा अमर सिंह – ॥
{d} महाराणा संग्राम सिंह – ॥
Ans- b
Read More:-