Reet Mains Exam

REET Mains 2023: शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत ‘व्यक्तित्व’ से जुड़े प्रश्न  रीट मुख्य परीक्षा 2023 में पूछे जा सकते हैं

Published

on

REET Mains Personality Based MCQ: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली रीट मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन फरवरी माह  में किया जाना है।  जिसके लिए बोर्ड के द्वारा परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है, अगर आप भी राजस्थान के शासकीय विद्यालयों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो इस परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल करना आपके लिए भी आवश्यक हो जाता है। 

इस आर्टिकल में हम रीट परीक्षा के नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित सभी विषयों के प्रैक्टिस सेट नियमित रूप से शेयर करते आ रहे हैं।  इसी श्रंखला में आज हम शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत व्यक्तित्व पर आधारित ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।  अभ्यर्थियों को चाहिए कि परीक्षा में शामिल होने से पूर्व इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ें ताकि अच्छे अंकों के साथ राजस्थान मेंस एग्जाम 2023 में सफलता हासिल की जा सके। 

व्यक्तित्व पर आधारित ऐसे प्रश्न जो की परीक्षा की दृष्टि से है बेहद महत्वपूर्ण-Personality Based Important MCQ For REET Mains 2023

1. रेमण्ड कैटेल द्वारा कितने व्यक्तित्व कारक प्रस्तावित किये गये हैं?

(1) 05

(2) 14

(3) 16

(4) 08

Ans- 3

2. व्यक्तित्व को मापने के लिये सोलह पी. एफ. प्रश्नावली किसने दी?

(1) गोर्डन आलपोर्ट

(2) शैल्डन

(3) आर.बी. कैटल

(4) स्पैन्जर

Ans- 3 

3. व्यक्तित्व का मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया है?

(1) अब्राहम मास्लो

(2) सिगमण्ड फ्रायड

(3) कार्ल रोजर्स

(4) जीन पियाजे

Ans- 2 

4. सिग्मण्ड फ्रायड के अनुसार अचेतन मन की विशेषताओं को ज्ञात करने की सर्वाधिक उपयुक्त विधि कौनसी है?

(1) वैयक्तिक अध्ययन

(2) स्वप्न विश्लेषण

(3) समाजमिति तकनीक

(4) साक्षात्कार

Ans- 2

5. बालक के व्यक्तित्व की नींव किस अवस्था में पड़ती है?

(1) शैशवावस्था

(2) गर्भकालीन अवस्था

(3) बचपनावस्था

(4) इनमें कोई नहीं

Ans- 3

6. शारीरिक गुणों के आधार पर व्यक्तित्व का वर्गीकरण किसके द्वारा किया गया?

(1) क्रेश्मर

(2) कैटल

(3) आलपोर्ट

(4) यंग

Ans- 1 

7. निम्नलिखित में से कौन सा प्रक्षेपीय परीक्षण का उदाहरण नहीं है?

(1) टी ए टी

(2) एस सी टी

(3) ड्रॉए मैन

(4) एम एम पी आई

Ans- 4 

8. निम्नलिखित में से कौन सी प्रक्षेपीय परीक्षण की विशेषता नहीं है?

(1) अस्पष्ट उद्दीपक

(2) अनुक्रिया की स्वतंत्रता

(3) व्यक्तिपरक प्रत्यक्षण

(4) वस्तुनिष्ठ व्याख्या

Ans- 4

9. प्रासंगिक अन्तर्बोध परीक्षण व्यक्तित्व को मापने की –

(1) आत्मनिष्ठ विधि है

(2) वस्तुनिष्ठ विधि है

(3) प्रक्षेपीय विधि है

(4) प्रयोगात्मक विधि

Ans- 3 

10. शैल्डन के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्तित्व का प्रकार नहीं है?

(1) एण्डोमॉर्फी

(2) मेसोमॉर्फी

(3) एक्टोमॉर्फी

(4) एस्थोमॉर्फी

Ans- 4 

11. एच. शेल्डन ने सभी मनुष्यों के शारीरिक आयामों को गोलकाय, मध्यकाय और लम्बकाय श्रेणियों में विभक्त किया है। व्यक्तित्व का यह सिद्धान्त कहलाता है।

(1) प्रारूप सिद्धान्त (प्रकार सिद्धान्त)

(2) शीलगुण सिद्धान्त 

(3) मनोविश्लेषण सिद्धान्त

(4) घटना-क्रिया विज्ञान सिद्धान्त

Ans- 1 

12. बालक के व्यक्तित्व की नींव किस अवस्था में पड़ती है

(1) शैशवावस्था

(2) गर्भकालीन अवस्था

(3) बचपनावस्था

(4) इनमें कोई नहीं

Ans- 3 

13. ‘व्यक्ति में उन मनोशारीरिक अवस्थाओं का गतिशील संगठन, जो उसके पर्यावरण के साथ अद्वितीय सामंजस्य निर्धारित करता है।’ कहलाता है

(1) व्यक्तित्व

(2) समायोजन

(3) संवेदना

(4) चरित्र

Ans- 1 

14. निम्नलिखित में से किसने व्यक्तित्व का एक विशेषता सिद्धांत (ट्रेट थ्योरी) प्रस्तावित नहीं किया

(1) हंस ईसनेक

(2) रेमंड कैटेल

(3) अल्बर्ट बंडूरा

(4) गॉर्डन ऑलपोर्ट

Ans- 3 

15. व्यक्तित्व का पहला प्रकारात्मक वर्गीकरण प्रस्तुत किया

(1) मन्न ने

(2) शैल्डन ने

(3) हिप्पोक्रेट्स ने

(4) कैटेल ने

Ans- 3 

Read More:-

REET मुख्य परीक्षा 2023: ‘शिक्षण विधियों’ से जुड़े 15 ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो की रीट मेंस परीक्षा में पूछे जा सकते हैं!

REET Mains Level 1 & 2: ‘राजस्थान GK’ से जुड़े इन सामान्य से सवालों से करें रीट मुख्य परीक्षा की बेहतर तैयारी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version