REET Mains Rajasthan GK Model MCQ: टीचिंग की क्षेत्र में रुचि रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान में होने वाली रीट मुख्य परीक्षा एक सुनहरा अवसर है। इस परीक्षा के माध्यम से लेबल 1 और लेबल 2 के पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जानी है। जिसके लिए परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया जाएगा। ऐसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, उनके लिए अब महज कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा पैटर्न के आधार पर अपनी पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक हो जाता है।
यहां पर हम परीक्षा में पूछे जाने वाले राजस्थान सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रैक्टिस सेट आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जिसका अभ्यास आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए। ताकि आप अपनी तैयारी को रख सके और परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त कर सके।
राजस्थान मेंस एग्जाम 2023 के लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न —Rajasthan GK Important Questions For REET Mains Level 1 and 2
1. रणथम्भौर दुर्ग में किसका प्रसिद्ध मंदिर बना है?
(a) आदिनाथ का
(b) चामुण्डा देवी का
(c) त्रिनेश गणेश जी का
(d) शिवजी का
Ans- c
2. छीतर पैलेस के नाम से प्रसिद्ध है?
(a) चन्द्रमहल पैलेस
(b) विजय मंदिर पैलेस
(c) सामोद महल
(d) उम्मेद भवन पैलेस
Ans- d
3. सालीम सिंह की हवेली और नथमल की हवेली …………… में स्थित है?
(a) बाड़मेर
(b) बीकानेर
(c) चित्तौड़गढ़
(d) जैसलमेर
Ans- d
4. तेजा दशमी को वीर तेजाजी का मेला लगता है। तेजा दशमी आती है?
(a) श्रावण शुक्ल दशमी को
(b) आश्विन शुक्ल दशमी को
(c) भाद्र शुक्ल दशमी को
(d) कार्तिक कृष्णा दशमी को
Ans- c
5. ‘जलझूलनी एकादशी मनायी जाती है?
(a) कार्तिक शुक्ल एकादशी
(b) चैत्र कृष्ण एकादशी
(c) माघ कृष्ण एकादशी
(d) भाद्रपद शुक्ल एकादशी
Ans- d
6. देश में राजस्थान किसका एकमात्र सबसे बड़ा उत्पादक है?
(a) जौ (जय)
(b) मकई
(c) चना
(d) बाजरा
Ans- d
7. राजस्थान में ‘खो दरीबा’ क्षेत्र में निम्न में से किस खनिज से संबंधित है?
(a) सीसा एवं जस्ता
(b) तांबा
(c) मैंगनीज
(d) चाँदी
Ans- b
8. मथानिया सौर ऊर्जा परियोजना स्थित है?
(a) जैसलमेर जिले में
(b) जोधपुर जिले में
(c) नागौर जिले में
(d) बीकानेर जिले में
Ans- b
9. माही बजाज सागर परियोजना संयुक्त उपक्रम है ?
(a) मध्यप्रदेश व राजस्थान
(b) गुजरात व राजस्थान
(c) उत्तरप्रदेश व राजस्थान
(d) पंजाब व राजस्थान
Ans- b
10. राज्य की पहली हमसफर ट्रेन प्रारम्भ की गई-
(a) 02 जून, 2015 को
(b) 02 जून, 2018 को
(c) 03 जून, 2016 को
(d) 02 जून, 2016 को
Ans- b
11. अरावली पर्वतमाला के कौनसे भाग में सर्वाधिक अन्तराल विद्यमान है?
(a) मध्यवर्ती
(b) दक्षिणी-पूर्वी
(c) दक्षिणी
(d) दक्षिणी-पश्चिमी
Ans- a
12. पश्चिमी मरुस्थल को कितने भागों में विभक्त किया गया है?
(a) चार
(b) सात
(c) दस
(d) दो
Ans- d
13. शीत ऋतु में पश्चिमी राजस्थान में अधिक ठंड पड़ने का प्रमुख कारण क्या है?
(a) रेतीला धरातल होना
(b) वन क्षेत्र का अधिक होना
(c) बर्फबारी होना
(d) अधिक वर्षा होना
Ans- a
14. पूर्व में जब घग्घर नदी बाढ़ के उफान में होती थी, तो कहाँ तक पहुँच जाती थी?
(a) तलवाड़ा झील
(b) हनुमानगढ़
(c) अनुपगढ़
(d) फोर्ट अब्बास
Ans- d
15. राज्य की एकमात्र झील जो अक्सर सर्दियों में जम जाती है ?
(a) पिछोला झील
(b) कांडेला झील
(c) नक्की झील
(d) गैपसागर झील
Ans- c
ये भी पढे:-