Connect with us

Reet Mains Exam

REET Mains 2023:  क्या आप बता सकते हैं ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ से जुड़े आसान से सवालों के जवाब!

Published

on

Child Development Pedagogy For REET Mains

Child Development Pedagogy For REET Mains: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी लेवल पर शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है।  जिसके लिए फरवरी माह की 25 तारीख से 28 तारीख तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रीट परीक्षा क्वालीफाई अभ्यर्थी शामिल होंगे। अगर आप भी इस परीक्षा में बैठने जा रही हैं तो यहां पर हम रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए, जिससे कि रीट  मेंस एग्जाम में बेहतर से बेहतर परिणाम  प्राप्त किया जा सके। 

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के ऐसे प्रश्न जो रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—REET Mains 2023 Child Development Pedagogy MCQ

1. शारीरिक और मानसिक स्थिरता बाल्यावस्था की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है । यह परिभाषा किसकी है? 

(1) ड्रेवर

(2) रॉस

(3) कोल व ब्रूस

(4) वेलेन्टाइन

Ans- 2 

2. MEIS का निर्माण किसके मापन हेतु किया जाता है –

(1) बुद्धि

(2) संवेगात्मक बुद्धि

(3) संवेग

(4) व्यक्तित्व

Ans- 2 

3. किस अवस्था में बालक में भावात्मक अस्थिरता व भावावेश अपेक्षाकृत अधिक देखा जाता है

(1) बाल्यावस्था

(2) पूर्व किशोरावस्था

(3) प्रौढ़ावस्था

(4) पश्च किशोरावस्था

Ans- 2 

4. बुद्धिमापन की भाटिया बैटरी परीक्षण में है-

(1) 5 उप-परीक्षण

(2) 8 उप-परीक्षण

(3) 4 उप-परीक्षण

(4) 7 उप-परीक्षण

Ans- 1 

5. एक मूर्तिकार को सफल होने के लिए ………….. बुद्धि की आवश्यकता होती है।

(1) संगीत

(2) स्थानिक

(3) अंतरवैयक्तिक

(4) भाषा संबंधी

Ans- 2 

6. विद्यालय घर का स्थान ग्रहण कर लेता है तथा शिक्षक माता का यह कथन किसका है ?

(1) गैरेट 

(2) हरलॉक

(3) क्रो व क्रो 

(4) वुडवर्थ

Ans- 2 

7. ‘व्यावहारिक बुद्धि का अर्थ है कि बुद्धि संस्कृति का उत्पादन होती है। यह किसका कथन है

(1) स्टर्नबर्ग

(2) वाइगोत्स्की

(3) सेलोवे

(4) मेयर

Ans- 1 

8. शैशवावस्था में सीखने की प्रक्रिया का स्वरूप होता है

(1) शिशु जो सीखता है उसे शीघ्र भूल जाता है।

(2) सीखने की प्रक्रिया धीमी होती है

(3) सीखने की प्रक्रिया में तीव्रता होती है ।

(4) सीखने की प्रक्रिया बिल्कुल नहीं होती है ।

Ans- 3 

9. बुद्धि लब्धि का सूत्र कब और किसने दिया ?

(1) 1912 – स्टर्न

(2) 1916 – कुहलमान

(3) 1916-टरमन

(4) 1922- स्टर्न

Ans- 3 

10. बाल्यावस्था में सामान्यतः बालक का व्यक्तित्व ………………. होता है

(1) बहिर्मुखी

(2) अन्तर्मुखी

(3) उभयमुखी

(4) व्यक्तित्वहीन

Ans- 1 

11. निम्नलिखित में से कौनसा व्यक्तित्व आंकलन की प्रक्षेपण विधि से संबंधित है ?

(1) कहानी रचना 

(2) प्रश्नावली

(3) जीवन इतिहास

(4) साक्षात्कार

Ans- 1 

12. किशोरावस्था आदर्शों की अवस्था है, सिद्धांतों के निर्माण की है, साथ ही जीवन का सामान्य समायोजन है । यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है-

(1) पील

(2) जीन पियाजे

(3) वेलेन्टाइन

(4) किलपैट्रिक

Ans- 2 

13. शिक्षार्थियों का विकास एक द्रुतगामी प्रक्रिया है । यह परिभाषा किसने दी ?

(1) हरलॉक

(2) जेम्स ड्रेवर

(3) मैक्डुगल

(4) स्किनर

Ans- 4 

14. एक पूर्व संक्रियात्मक स्तर के बच्चे की वह प्रवृत्ति जिसमें वह किसी परिस्थिति के सिर्फ एक पहलू पर ध्यान देता है और अन्य पहलुओं की उपेक्षा करता है, को पियाजे ने कहाः

(1) संरक्षण

(2) केन्द्रीकरण

(3) क्रमबद्धता

(4) अनुकूलन

Ans- 2 

15. हैड़ो कमेटी रिपोर्ट का संबंध कौनसी अवस्था से है ?

(1) किशोरावस्था

(2) बाल्यावस्था

(3) शैशवावस्था

(4) उपर्युक्त सभी

Ans- 1

Read More:- 

REET Mains Exam 2023: ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ से जुड़े ऐसी ही सवाल दिलाएंगे आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम!

REET Mains 2023: ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ से जुड़े ऐसे रोचक सवाल जो कि फरवरी में होने वाली रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं!

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Reet Mains Exam

REET Mains 2023: ‘बाल मनोविज्ञान’ से जुड़े ऐसे सवाल जो रीट मेंस एग्जाम में आपको बेहतर परिणाम दिलाएंगे!

Published

on

By

Child Psychology REET Mains 2023

Child Psychology REET Mains 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा फरवरी माह में आयोजित की जाने वाली रीट मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन फरवरी माह में किया जाना है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए बाल मनोविज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। इन प्रश्नों का अध्ययन आपको परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार जरूर कर लेना चाहिए ताकि अच्छे अंकों के साथ राजस्थान रीट परीक्षा में सफलता हासिल की जा सके।

रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले बाल मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न—REET Mains 2023 MCQ on Child Psychology

1. श्रीमती कपूर जो कक्षा तीन की अध्यापिका हैं, इनकी इच्छा है कि बच्चे विद्यालय आने में आनंद का अनुभव करें इसके लिए उसकी बच्चों से कुछ शैक्षिक और आचरण सम्बन्धी अपेक्षाएं भी हैं, वह बच्चों को स्वायत्तता देने के महत्व को समझती है, बच्चों से अन्योन्यक्रिया करते समय वह एक अच्छी श्रोता बने रहने का प्रयास करती हैं। वह बच्चों से स्नेह तथा हार्दिकता प्रदर्शित करती हैं, वह यह भी जानती हैं कि बच्चे कई बार उनकी अभिवृत्ति का लाभ भी उठा लेते हैं, तथापि उसका विश्वास है कि अन्ततोगत्वा अपने अधिगम और आचरण के प्रति उत्तरदायित्व की भावना का विकास स्वयं कर लेंगे बताइए श्रीमती कपूर कक्षा संचालन की किस शैली का अनुसरण कर रही है ?

(a) प्रामाणिक

(b) उन्मुक्त

(c) सत्तावादी

(d) लोकतांत्रिक

Ans- b 

2. निम्न में से कौन सबसे व्यापक है

(a) उद्देश्य 

(b) लक्ष्य

(c) विशिष्ट उद्देश्य 

(d) अनुदेशन उद्देश्य

Ans- b 

3. सीखने के उद्देश्यों के सर्वोच्च पायदान पर है

(a) समझ 

(b) प्रयोग

(c) मूल्यांकन 

(d) विश्लेषण

Ans- c 

4. B.S. ब्लूम के शैक्षिक उद्देश्यों के वर्गीकरण में निम्न में से कौन ज्ञानक्षेत्र नहीं है ?

(a) संज्ञानात्मक 

(b) भावात्मक

(c) मनोगत्यात्मक 

(d) प्रतिक्रियात्मक

Ans- d 

5. एक प्रभावी शिक्षण प्रक्रिया का निम्नलिखित में से किससे न्यूनतम सम्बन्ध होना चाहिए ?

(a) रटने से

(b) वाद-विवाद से

(c) गृहकार्य से

(d) समस्या-समाधान से

Ans- a 

6. सामूहिक अचेतन का सिद्धान्त सम्बन्धित है ?

(a) विलियम जेम्स 

(b) जेरोम ब्रूनर

(c) सिगमण्ड फ्रायड

(d) युंग

Ans- d 

7. विकासात्मक मनोविज्ञान के जनक है ?

(a) जेरोम ब्रूनर 

(b) एरिक रूरिक्सन

(c) जीन पियाजे 

(d) रूडोल्फ गोइकिल

Ans- c 

8. वायगोत्सकी के सिद्धान्त का मूल तत्व है ?

(a) आत्मज्ञान द्वारा सीखना

(b) खोज द्वारा सीखना

(c) परस्पर अंतःक्रिया द्वारा सीखना

(d) अनुभव द्वारा सीखना

Ans- c 

9. किसने कहा है कि बुद्धि एक विलक्षण क्षमता है ?

(a) डेनियल गोलमैन

(b) स्टर्नबर्ग

(c) हावर्ड गाडर्नर

(d) रेमण्ड कैटल

Ans- c 

10. दुनिया का पहला मान्यबुद्धि परीक्षण किसने बनाया?

(a) बिने-साइमन

(b) स्टर्न

(c) टरसन

(d) डेविड वैश्लर

Ans- a 

11. पदानुकमित आवश्यकता का सिद्धान्त देने है ?

(a) हल

(b) स्किनर

(c) अब्राहम मैस्लो

(d) गुथरी

Ans- c 

12. अल्बर्ट बान्डुरा के सिद्धान्त में मॉडलिंग क्या है ?  

(a) अधिगम के लिए उचित व्यक्ति का चयन

(b) अधिगम की तैयारी 

(c) अधिगम का वक्र

(d) अधिगम की रूपरेखा तैयार करना

Ans- a 

13. किसी कम्पनी के ऑपरेशन यास प्रक्रिया का मैनुअल लिखना एक विशिष्ट कार्य के लिए एक मशीन डिजाइन करना । एक समस्या के हल के लिये स्त्रोतों से प्राप्त प्रशिक्षण को एकीकृत करता है। नतीजे की बेहतरीन के लिए प्रक्रिया मे संशोधन करता है ।

(a) मूल्यांकन

(b) विश्लेषण

(c) ज्ञान

(d) संश्लेषण

Ans- d 

14. अभिप्रेरण का जीवन इच्छा, मृत्युइच्छा सिद्धान्त के प्रतिपादक हैं ?

(a) हरलॉक

(b) सिगमण्ड फ्रायड

(c) विक्टर ब्रूम

(d) हजबर्ग

Ans- b

Read More:-

REET Mains Psychology MCQ: मनोविज्ञान के बेहद जरूरी सवाल, जो रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

REET Mains 2023: रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के महत्वपूर्ण प्रश्न!

Continue Reading

Reet Mains Exam

REET Mains Psychology MCQ: मनोविज्ञान के बेहद जरूरी सवाल, जो रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

Published

on

By

Psychology for REET Mains Exam 2023: राजस्थान में प्रतिवर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है क्योंकि फरवरी माह में रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाना है जिसमें जुलाई में आयोजित  राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं ऐसे में यदि आप भी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो हम यहां नियमित रूप से परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं जो आपको बेहतर अंक दिलाने में सहायक होंगे.

मनोविज्ञान से बार-बार पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए—question on psychology for REET mains exam 2023

1. मस्तिष्क में चोट, क्षति और नुकसान का परिणाम किसे । माना जाता है

(1) डिस्लेक्सिया 

(2) डिस्केकुलिया

(3) डिस्फेजिया 

(4) डिस्प्रेक्सिया

Ans- 3 

2. वह आहार विकार जो किशोरावस्था में लड़कों की तुलना में लड़कियों में अधिक पाया जाता है, जहां लड़कियाँ अपने को सुंदर व स्वस्थ रखने के लिए कम खाना खाना शुरू कर देती है, वह है- 

(1) डिस्लेक्सिया 

(2) डिस्केकुलिया

(3) डिस्प्रेफिया

(4) एनोरेक्सिया नर्वोसा

Ans- 4 

3. कुछ बच्चों को रात में नींद में चलने की आदत होती, कहलाती है.

(1) सोमनेमबुलिस्म 

(2) प्रोजेरियम

(3) इन्सोनिमा 

(4) बक्सिज्य

Ans- 1 

4.  कम आयु में वृद्धावस्था जैसे लक्षण दिखाई देना क्या है –

(1) सोमनेमबुलिस्म

(2) प्रोजेरियम

(3) इन्सोनिमा 

(4) ब्रेक्सिज्म

Ans- 2 

5. कुछ बच्चे रात को नींद में दाँत पीसते है, कहलाता है-

(1) सोमनेमबुलिस्म

(2) प्रोजेरियम

(3) इन्सोनिमा 

(4) बक्सिज्म

Ans- 4 

6. किसी भी विषय वस्तु को बहुत ही कम समय तक याद रखना क्या कहलाता है- 

(1) एमनोसिया

(2) प्रोजेरियम

(3) इन्सोनिमा

(4) बक्सिज्म

Ans- 1 

7. संकेत अधिगम के अंतर्गत सीखा जाता है –

(1) पारम्परिक अनुकूलन

(2) मनोविज्ञान

(3) वातावरण

(4) मनोदैहिक

Ans- 1 

8. “संकेत अधिगम जो गेने के सीखने के” को सामान्यतः जाना जाता है

(1) साहचर्य अधिगम

(2) उद्दीपन-अनुक्रिया अधिगम

(3) श्रृंखला अधिगम 

(4) परम्परागत सम्बद्धता अधिगम

Ans- 4 

9. गेने के अनुसार विद्यालयी विषयों का अधिकांश अनुदेशन सीखने एवं प्रयोग से संबंधित होता है

(1) संप्रत्यय एवं नियम से

(2) उपलब्धि से 

(3) सामान्यीकरण से

(4) पृष्ठ पोषण से

Ans- 1 

10. गेने के अनुसार अधिगम का सर्वोच्च स्तर कौनसा है

(1) समस्या समाधान अधिगम 

(2) उद्दीपन-अनुक्रिया अधिगम

(3) श्रृंखला अधिगम 

(4) शाब्दिक साहचर्य अधिगम

Ans- 1 

11. सीखना एक लक्ष्य आधारित क्रिया है इसकी सफलता में कुछ कारकों का योगदान है

(1) वातावरण

(2) विद्यार्थियों को बलयुक्त प्रेरणा 

(3) विद्यार्थियों की मानसिक व्यवस्था

(4) उपर्युक्त सभी

Ans-4 

12. निम्नलिखित में से कौनसा कारक अधिगम को प्रभावित करने वाला नहीं है –

(1) अधिगमकर्ता

(2) अधिगम अनुभव

(3) मानव व भौतिक संसाधन

(4) उद्देश्य हीनता

Ans- 4 

13. अधिगम को प्रभावित करने वाले पर्यावरणीय कारकों में

(1) सामाजिक परिवेश

(2) थकावट

(3) मानसिक स्तर

(4) कोई नहीं

Ans- 1 

14. कार्यात्मक प्रतिबद्धता सिद्धांत प्रक्रिया में मुख्य कारक निम्न में से कोनसा है –

(1) आकृतिकरण

(2) पुनवर्सन

(3) बर्हिगमन 

(4) स्वत आपूर्ति

Ans- 2 

15. वह कारक जो अधिगम को प्रभावित नहीं करता है

(1) प्रेरणा

(2) अधिगम विधि

(3) वर्ष का माह

(4) विषय वस्तु की प्रकृति

Ans- 3 

Read More:

REET Mains 2023: रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के महत्वपूर्ण प्रश्न!

REET Main Exam 2023: फरवरी में होने वाली राजस्थान मुख्य परीक्षा में अच्छे अंक पाने के लिए, पढ़िए! शिक्षण विधियों से जुड़े यह सवाल

Continue Reading

Reet Mains Exam

REET Mains 2023: रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के महत्वपूर्ण प्रश्न!

Published

on

By

MCQ on Education Psychology REET Mains 2023

MCQ on Education Psychology REET Mains 2023: राजस्थान के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती हेतु राजस्थान केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा रीट मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन फरवरी माह में किया जाएगा। इस परीक्षा में राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम रीट के नाम से जानते हैं, में क्वालीफाई अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर हम शिक्षा मनोविज्ञान से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न लेकर आए हैं, जो कि आगामी रीट परीक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए जिससे कि अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सके।

Education Psychology Important Questions For REET

Q1. समान तत्वों का सिद्धांत दिया –

a. जड

b. स्पीयरमैन

c. बागले

d. थॉर्नडाइक

Ans- d

Q2. ‘निर्मितवाद’ (Constructivism) सम्प्रत्यय का मार्गदर्शन किस दस्तावेज में दिया गया

a. एन.सी.एफ.- 2005

b. एन.सी.एफ.टी.ई. – 2009

c. एन.सी.एफ. – 1986

d. एन. सी. ई. – 2005

Ans- a

Q3. आदर्श आधारित अधिगम का सिद्धांत है:

a. बांडुरा का

b. एरिक्सन का

c. पियाजे का

d. कोहलबर्ग का

Ans- a 

Q4. शनात्मक स्थानांतरण का प्रकार नहीं है.

a. क्षैतिज स्थानांतरण

b. क्रमिक स्थानांतरण

c. शून्य स्थानांतरण

d. पार्श्व स्थानांतरण

Ans- c 

05. पावलॉव के प्रयोग में भोजन को अनुबंध की भाषा में क्या कहा है ?

a. अनुबंधित उद्दीपक

b. अनुबंधित अनुप्रिया

c. अनानुबंधिक उद्दीपक

d. अनानुबंधित अनुक्रिया

Ans- c 

Q6. विगत अधिगम द्वारा वर्तमान अधिगम का स्नात्मक सरलीकरण (सुसाध्य), उदाहरण के तौर पर योग द्वारा गुणा में सहायता करना। इस प्रकार का अधिगम स्थानान्तरण कहलाता है –

a. समस्तर / क्षैतिज अंतरण

b. आनुक्रमिक स्थानान्तरण

c. द्वीपार्श्विक स्थानान्तरण / क्रॉस शिक्षा

d. ऊर्ध्वाधर / लंबवत / अनुलंब स्थानान्तरण

Ans- d 

Q7. पावलव के प्रयोग में अनुबंधन प्रक्रिया के बाद कुनै द्वारा लार टपकाने को कहते हैं-

a. अनुबंधित प्रतिक्रिया

b. सहज प्रतिक्रिया

c. उच्च क्रम अनुकूलन

d. अप्रतिबंधित प्रतिक्रिया

Ans- a

Q8. एक अध्यापक ने अपने विद्यार्थियों को कैट का बहुवचन हाउस का बहुवचन हाउसेज, उसी क्रम में विद्यार्थी से पूछे जाने पर उसने माउस का बहुवचन माउसेज बताया, यह किस प्रकार का अधिगम स्थानांतरण है ? 

a. धनात्मक

b. द्विपार्थीक

c. नकारात्मक

d. शून्य 

Ans- c

Q9. वॉटसन ने क्लासिकी कंडीशनिंग (चित्यानिधित प्रानुकूलन) के प्रयोग में किस जानवर का उपयोग किया था ?

a. बिल्ली

b. कबूतर

c. कुत्ता

d. खरगोश

Ans- d 

Q10. ‘अधिगम यानी ज्ञान का निर्माण है।” यह कथन इसका है –

a. जे. बी. वाट्सन

b. बंडुरा

c. ब्रूनर

d. डब्ल्यू. सी. बाग्ले

Ans- c 

Q11. प्रेक्षणीय अधिगम का सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया-

a. इवान पावलोव

b. बी. एफ. स्किनर

c. आरोन बैक

d. बंडूरा

Ans- d 

Q12. मैने के अनुसार, निम्नलिखित में से कौनसा अधिगम का प्रकार नहीं है ?

a. उद्दीपन – अनुक्रिया

b. सम्प्रत्यय

c. समस्या-समाधान

d. अन्वेषण

Ans- d 

Q13. रॉबर्ट गेने द्वारा प्रतिपादित अधिगम के आठ प्रकारों में से पाँचवें स्थान पर आता है –

a. विभेद अधिगम

b. श्रृंखला अधिगम

c. संप्रत्यय अधिगम

d. समस्या-समाधान अधिगम

Ans- a 

Q14. सूची | में भिन्न मनोवैज्ञानिक सिद्धांत दिये गये हैं और सूची – ॥ में उन प्रतिपादकों जो सिद्धांतों के प्रतिपादक है के नाम दिये गये है। सही नाम को सिद्धांत के साथ सुमेलित कीजिए सूची ।

    सूची-l                                          सूची – ॥

(a) मूल प्रवृत्ति का सिद्धांत                1. मैक्डूगल

(b) प्रेरणा ह्रास सिद्धांत                     2. क्लार्क हल

(c) सिद्धांत X सिद्धांत Y                   3. डग्लस मैकग्रेगर

(d) आवश्यकता पदानुक्रम सिद्धांत     4. मासलो

                                                    5. फ्रॉयड

कूट 

    (A) (B) (C) (D)

(1) 1    3    4   2 

(2) 5    4    1   2 

(3) 1    5    2   4 

(4) 1    2    3   4 

Ans- d 

Q15. कक्षा में एक अध्यापक बालक को तीन प्रनों के सही उत्तर देने पर पुरस्कृत करता है। अध्यापक द्वारा कौन-सी पुनर्बलन योजना का प्रयोग किया गया ?

a. सतत पुनर्बलन योजना

b. निश्चित अंतराल पुनर्बलन योजना

c. निश्चित अनुपात पुनर्बलन योजना

d. परिवर्तनशील पुर्नबलन योजना

Ans- c 

READ MORE:-

REET Main 2023: रीट मेंस परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘राजस्थान सामान्य ज्ञान’ के महत्वपूर्ण प्रश्न

REET Main Exam 2023: फरवरी में होने वाली राजस्थान मुख्य परीक्षा में अच्छे अंक पाने के लिए, पढ़िए! शिक्षण विधियों से जुड़े यह सवाल

Continue Reading

Trending