Reet Mains Exam

REET Mains 2023: ‘राजस्थान करंट अफेयर्स’ से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न पूछे जा सकते हैं रीट मुख्य परीक्षा में!

Published

on

REET Mains Rajasthan Current Affairs: राजस्थान रीट मुख्य परीक्षा 2023 फरवरी माह में आयोजित की जाएगी। जिसमें लेबल-1 और लेबल 2 पदों पर सरकारी शिक्षकों की भर्ती की जानी है। अगर आप भी शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो राजस्थान में होने वाली रीट मुख्य परीक्षा आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यहां पर हम परीक्षा में पूछे जाने वाले राजस्थान करंट अफेयर्स से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न (REET Mains Rajasthan Current Affairs) लेकर आए हैं, जो कि आपको परीक्षा में अच्छा परिणाम दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए जिससे कि बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

राजस्थान करंट अफेयर्स पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न—Rajasthan Current Affairs For REET Mains Exam 2023

Q1. 18 वीं राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड जम्बूरी रोहट पाली में आयोजित की जा रही है, इसका डिजाइन तैयार किया है- 

Ans- सुंदर राठौड़

Q2. राजस्थान को खनन क्षेत्र में कौन सा पुरस्कार प्राप्त हुआ है –

Ans- दूसरा

Q3. सिद्ध श्री खेमा बाबा पैनोरमा कहां पर स्थापित किया जाएगा- 

Ans- बायतु (बाड़मेर)

Q4. बजट 2022-23 में गोविंद गुरु पैनोरमा कहां पर बनाए जाने की घोषणा की गई है –

Ans-  छाणी मगरी (डूंगरपुर)

Q5. राव शेखा जी का पैनोरमा कहां पर बनाया जाएगा –

Ans- अमरसर (जयपुर)

Q6. राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर राजस्थान के किस रेलवे स्टेशन को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया –

Ans- नागौर रेलवे स्टेशन

Q7. गढ़ गणेश मंदिर किस जिले में स्थित है जहां पर रोपवे का निर्माण प्रस्तावित है – 

Ans- जयपुर

Q8. राष्ट्रीय संगीत नाटक अकादमी द्वारा उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है –

Ans- आशीष देव चारण

Q9. दिव्यांग जनों को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा किस ऐप की शुरुआत की गई है –

Ans- पीडब्ल्यूडी 2.0

Q10. राजस्थान सरकार द्वारा किसे स्किल अम्बेस्डर अवार्ड (2022) से सम्मानित किया गया है –

Ans- अशोक यादव

Q11. कोटा जिले में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट निर्माण के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कितने करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है – 

Ans- 115 करोड़

Q12. अप्रैल 2022 में डी आर डी ओ ने टैंक रोधी मिसाइल हेलिना का सफल परीक्षण कहां पर किया है –

Ans- पोकरण

Q13. राजस्थान के किस निकाय को आईबीसी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया

Ans- राजस्थान आवासन मंडल

Q14.  राजस्थान के पहले आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का शिलान्यास किस स्थान पर किया गया-

Ans-  खमनोर (राजसमंद)

Q15. गुरु गोवलकर जनभागीदारी विकास योजना का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है –

Ans- महात्मा गांधी जन भागीदारी योजना

Q16. सतत विकास लक्ष्य रिपोर्ट 3.0 के अनुसार कौन सा जिला शीर्ष स्थान पर है –

Ans-  जयपुर

Q17. डॉ. कोमल कोठारी स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड (2022) किसे प्रदान किया गया- 

Ans- दिलीप भट्ट

Q18.  राजस्थान का प्रथम तेंदुआ रेस्क्यू सेंटर किस अभयारण्य में बनाया जाएगा,

Ans- सज्जनगढ़ अभयारण्य (उदयपुर)

Q19. स्टेशन पर दवा दोस्त के नाम से मेडिकल खोलने वाला राज्य का पहला रेलवे स्टेशन बना है –

Ans- जयपुर रेलवे स्टेशन

Q20. गुवाहाटी में आयोजित 22 वीं नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में किन खिलाड़ियों ने 7 पदक हासिल किए हैं- Ans- पूरण और निर्मला

Q21. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार किसे प्रदान किया गया –

Ans- गाजी खान बरना (खड़ताल वादक) 

Q22. राजस्थान के प्रथम वर्चुअल कोर्ट का ई उद्घाटन किसके द्वारा किया गया

Ans- एसएस शिंदे

Q23.  डॉ मनोज चौधरी को हाल ही में गति शक्ति विश्वविद्यालय बड़ोदरा का कुलपति नियुक्त किया गया है, यह किस जिले के हैं –

Ans- बाड़मेर

Q24. सौर ऊर्जा उत्पादन में राजस्थान का कौनसा स्थान है –

Ans- प्रथम

Q25. हाल ही में स्कॉच गोल्ड अवार्ड दिया गया है?

Ans- राज्य आवासन मंडल

Q26. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हाल ही में वर्ष 2021 का माणक अलंकरण से किस पत्रकार को सम्मानित किया गया –

Ans-  संगीता शर्मा

Q27. हॉकी के चर्चित खिलाड़ी लूण सिंह भाटी का सम्बन्ध राजस्थान के किस जिले से है – 

Ans- बाड़मेर

Q28. जून 2022 में जारी भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के चौथे राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक में राजस्थान का कौनसा स्थान है- 

Ans- दसवाँ

ये भी पढे:-

राजस्थान की प्रमुख प्रथाएं और रीति रिवाज महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

REET Mains 2023: ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो आगामी रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जा सकते हैं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version