RRB Group D

RRB Group D 2022: ‘कार्बनिक रसायन’ से पूछे जा रहे हैं ग्रुप डी परीक्षा में 1 से 2 सवाल यहां पढ़े संभावित प्रश्न!

Published

on

Organic Chemistry For RRB Group D: अगस्त माह की 17 तारीख से प्रारंभ हुई आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा अभी जारी है। आपको बता दें कि दूसरे चरण की परीक्षाएं 26 अगस्त से प्रारंभ हो चुकी है जो कि 8 सितंबर तक चलेगी पहले चरण की परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है।परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए इस आर्टिकल में हम आपके लिए कार्बनिक रसायन से जुड़े कुछ ऐसे रोचक सवाल लेकर आए हैं जो कि अगले शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं ऐसे अभ्यर्थी जिन की परीक्षा अभी बाकी है उन्हें इन प्रश्नों को एक नजर जरुर पढ़ लेना चाहिए।

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले कार्बनिक रसायन के महत्वपूर्ण प्रश्न— Organic Chemistry For RRB Group D Exam 2022

1. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग एक ऐन्टीफ्रीज के रूप में किया जाता है?/ Which of the following is used as an antifreeze?

(a) आइसोप्रोपिल ऐल्कोहॉल/Isopropyl alcohol  

(b) मेथिल ऐल्कोहॉल/Methyl alcohol

(c) फॉर्मेल्डिहाइड / formaldehyde

(d) ऐसीटोन / acetone

Ans- b 

2. एथिल ऐल्कोहॉल में निम्न को मिलाकर पीने के आयोग्य बनाया जाता है। /Ethyl alcohol is made unfit for drinking by mixing the following.

(a) पोटैशियम सायनाइड /potassium cyanide

(b) मेथेनॉल एवं पिरीडीन/methanol and pyridine 

(c) ऐसीटिक अम्ल एवं पिरीडीन /acetic acid and pyridine 

(d) नैफ्थैलीन/naphthalene 

Ans- b 

3. मेथेन एक रंगहीन, गन्धहीन, अविषैली किन्तु ज्वलनशील गैस है। इसका सामान्य नाम क्या है?/Methane is a colourless, odourless, non-toxic but flammable gas. What is its common name?

(a) मेथेन गैस (मार्श गैस) /Methane gas (Marsh gas)

(b) कॉपर सल्फेट (नीला थोथा)/Copper sulphate (blue tint) 

(c) ताप गैस (हीटिंग गैस) / heating gas

(d) हँसाने वाली गैस (नाइट्रस ऑक्साइड)/Laughing gas (nitrous oxide)

Ans- a 

4. हाइड्रोकार्बनों के अणुभारों के बढ़ते अनुक्रम के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा सही क्रम है?/Which one of the following is the correct order according to the increasing sequence of molecular weights of hydrocarbons?

(a) मेथेन, एथेन, प्रोपेन और ब्यूटेन /methane, ethane, propane and butane

(b) प्रोपेन, ब्यूटेन, एथेन और मैथेन/propane, butane, ethane and methane

(c) ब्यूटेन, एथेन, प्रोपेन और मेथेन/ butane, ethane, propane and methane 

(d) ब्यूटेन, प्रोपेन, एथेन और मेथेन/butane propane, ethane and methane

Ans- a  

5. निम्न में से कौन-सा मिश्रण कम प्रतिक्रिया करने वाला है?/Which of the following mixture is less reactive? 

(a) प्रोपेन/Propane 

(b) एथाइन/ ethene

(c) एथेन/Ethane

(d) ब्यूटेन/butane

Ans- a 

6. यौगिक CH3 – CH3 का क्या नाम है ? /What is the name of the compound CH3 – CH3?

(a) मेथेन / methane 

(b) ब्यूटेन/ butane

(c) एथेन/ ethane

(d) प्रोपेन/ propane

Ans- c 

7. एथेनॉइक ऐसिड का सामान्य नाम …… होता है? /The common name of ethanoic acid is ……? 

(a) ब्यूटेनॉइक ऐसिड /butanoic acid

(b) ऐसीटिक ऐसिड /acetic acid

(c) फॉर्मिक ऐसिड/ formic acid

(d) प्रोपेनॉइक ऐसिड/propanoic acid

Ans- b 

8. CH3 OH किसका रासायनिक सूत्र है? /Whose chemical formula is CH3OH?

(a) एथिल ऐल्कोहॉल/ ethyl alcohol 

(b) मेथिल ऐल्कोहॉल/methyl alcohol

(c) प्रोपिल ऐल्कोहॉल /propyl alcohol

(d) ब्यूटिल ऐल्कोहॉल/ butyl alcohol 

Ans- b 

9. एथेनॉल के एक अणु में कितने हाइड्रोजन परमाणु होते हैं?/How many hydrogen atoms are there in one molecule of ethanol?

(a) चार/  four 

(b) पाँच/ five

(c) सात/ seven

(d) छः/ six

Ans- d

10. निम्न में सजातीय युग्म है? 

 Which of the following is a homologous pair?

(a) CH₂ व  C₂H4 

(b) CH3OH  व   CH3CHO

(c) HCHO   व  CH3CHO 

(d) C₂H5OH व  CH3OCH3 

Ans- c 

11. साइक्लोप्रोपेन में कार्बन परमाणुओं की संख्या होती है –

The number of carbon atoms in cyclopropane is –

(a) 4 

(b) 2

(c) 3

(d) 5

Ans- c 

12. निम्नलिखित कार्बनिक यौगिकों में से विवृत श्रृंखला वाला यौगिक है?/ Among the following organic compounds, the compound with the open chain is

(a) प्रोपेन/Propane

(b) बेन्जीन /benzene

(c) साइक्लोप्रोपेन /Cyclopropane 

(d) पिरीडीन/Pyridine 

Ans- a

13. C6H6 क्या है? /What is C6H6?

(a) हाइड्रोकार्बन/hydrocarbon

(b) हाइड्रोक्लोरिक ऐसिड/  hydrochloric acid

(c) बेन्जन/benzene

(d) टॉलूईन/toluene

Ans- c 

14. C6H14 के कितने अचक्रीय श्रृंखला समावयवी सम्भव ?

 How many acyclic chain isomers of C6H14 are possible? 

(a) 3

(b) 4

(c) 5

(d) 6

Ans- c 

15. मेथिल प्रोपेन निम्नलिखित में से किसका एक समावयव है?/ethyl propane is an isomer of which of the following?

(a) n-ब्यूटेन/ n-butane

(b) n हेक्सेन/ n-hexane

(c) n-प्रोपेन/n-propane

(d) n- पेन्टेन/  n-pentane

Ans- a

Read More:-

RRB Group D Film Awards 2022: ग्रुप डी परीक्षा की Next शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं फिल्म पुरस्कार से जुड़े यह सवाल

RRB Group D Static GK Analysis Based MCQ: ‘स्टैटिक जीके’ के ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में अभी पढ़े

रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version