Uncategorized

RRB Group D 2022 Most Scoring Topics: जुलाई से सितंबर के बीच होगी परीक्षा, इन टॉपिक को पढ़ कर आसानी से निकलेगा पेपर

Published

on

RRB Group D 2022: रेलवे में सरकारी नौकरी हासिल करने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थीयो के लिए अच्छी खबर है आरआरबी द्वारा ग्रूप D के 1,03,739 पदों पर साल 2019 में निकली गई भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन जुलाई से सितम्बर के बीच किया जाएगा। लम्बे समय से टलती आ रही इस परीक्षा के आयोजन तिथि की तिथि आने से अभ्यर्थीयो ने राहत की साँस ली है तथा परीक्षा की अपनी तैयारी को तेज कर दिया है।

आरआरबी रेलवे ग्रुप डी में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अवश्य ही ये जानने को उत्सुक होंगे कि इस वर्ष परीक्षा में किन टॉपिक से प्रश्न पूछे जा सकते हैं। उनकी इसी समस्या को हल करने के लिए हम इस आर्टिकल में परीक्षा में अधिक पूछे जाने वाले टॉपिक की विषयवार लिस्ट आपसे साझा कर रहे हैं। जिससे अभ्यर्थियों को तैयारी करने में सहायता मिले।

RRB Group D 2022 Most Scoring Topics

क्या है ग्रुप डी का एक्ज़ाम पैटर्न, किस विषय से आते हैं कितने? यहाँ जानें

रेलवे रिक्रुटमेन्ट बोर्ड (RRB) द्वारा लेवल l की अलग-अलग पोस्ट के लिए ग्रुप डी की परीक्षा आयोजित कराई जाती है। यह एक कम्प्युटर आधारित परीक्षा है। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को 90 मिनट में कुल 100 प्रश्न हल करने होते हैं। प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक मिलता है, एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ⅓ अंक कटते हैं। परीक्षा में किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाते हैं, इसकी जानकारी नीचे तालिका में दी गई है।

SubjectTotal number of questions Maximum Marks
General Science2525
Mathematics2525
General Intelligence and Reasoning3030
General Awareness and Current Affairs2020
Total100 100

Note- PwD उम्मीदवारों को बोर्ड द्वारा परीक्षा के लिए 30 मिनट अधिक दिये जाते हैं।

किन किन टॉपिक से आ सकते हैं अधिक प्रश्न, क्या पढ़ना होगा जरूरी (RRB Group D 2022 Most Scoring Topics)

ग्रुप डी की परीक्षा जुलाई में कराई जाने की संभावना है यानि अभ्यर्थियों के पास तैयारी के लिए अधिक समय नहीं बचा है। अभ्यर्थियों की सहायता करने के लिए हम यहाँ हर विषय के महत्वपूर्ण टॉपिक आपके साथ साझा कर रहे हैं। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि किस टॉपिक से कितने प्रश्न आने कि संभावना है और प्रश्नों का लेवल क्या होगा।  

Mathematics- 

TopicNo. of QuestionsLevel
S.I. and C.I.2Moderate
Pipe and Cistern 1Easy-Moderate
Profit/Loss3Easy-Moderate
Ages1Easy
Time and Work2Easy
Geometry (Circle)1Easy-Moderate
Time, Speed and Distance2Easy
Average1Easy
Trigonometry3Easy-Moderate
Percentage2Easy-Moderate
DI (Pie Chart)2Moderate
Miscellaneous 5Moderate
Total25Moderate

General Intelligence and Reasoning- 

TopicNo. of QuestionsLevel
Syllogism4-5Easy
Venn Diagram2-3Easy
Mathematical Calculation2Easy
Mirror Image1Easy
Odd one out3-4Easy
Coding-Decoding 2-3Easy-Moderate
Analogy7-8Easy
Series2Easy
Direction2Easy
Statement & Conclusion2Easy-Moderate
Counting Figure1Easy
Calendar2Easy
Total30Easy

General Science- 

TopicNo. of QuestionsLevel
Physics9-11Easy
Chemistry7-9Moderate
Biology8-11Easy
Total25Easy-Moderate

General Awareness- 

TopicNo. of Questions
Sports2-3
Economics1-2
CEO/Chairman/Appointments1-2
Current Affairs8-9
Geography2-3
History2-3
Miscellaneous 4-5
Total25

इस आर्टिकल में हमने रेल्वे भर्ती बोर्ड द्वारा इस साल आयोजित की जाने वाली RRB Group D परीक्षा हेतु एक्सपर्ट्स द्वारा बताए गए सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स व सम्भावित प्रश्नो की संख्या आदि जानकरी शेअर की है। रेल्वे भर्ती परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा आरआरबी ग्रूप D परीक्षा के प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिय आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है.

ये भी पढ़ें-

RRB Group D Exam 2022: रेलवे परीक्षा में सामान्य जागरूकता (GA) से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए

RRB Group D Science Practice Set: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की पक्की तैयारी के लिए पढ़ें ‘सामान्य विज्ञान’ के संभावित प्रश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version