RRB Group D

RRB Group D 2022: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं कुछ इस प्रकार के न्यूमेरिकल सवाल!

Published

on

Science Numerical For RRB Group D 2022: भारतीय रेलवे में 1 लाख से अधिक पदों पर गुप डी की भर्ती की जानी है। जिसके लिए परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2022 से होने जा रहा है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए यहां पर दी गई जानकारी महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर हम रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2022 के लिए सामान्य विज्ञान के अंतर्गत परीक्षा में पूछे जाने वाले अंकिक प्रश्न (Numerical ) आपके साथ शेयर कर रहे हैं जो की परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार अवश्य कर लेना चाहिए ।

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है यह प्रश्न—RRB Group D 2022 Important Science Numerical MCQ

1.A boy pushes a toy box 2.0 m along the floor by means of a force of 10 N directed downward at an angle of 60% to the horizontal. The work done by the boy is –

एक लड़का 2.0 मीटर के खिलौने के डिब्बे को क्षैतिज से 60° के कोण पर 10N के बल से धकेलता है। लड़के द्वारा किया गया कार्य है-

A 10J

B 121

C 81

D 6J

Ans- A

2.A body of mass 10 kg is moved parallel to the ground, through a distance of 2 m. The work done against gravitational force is –

10 किलो द्रव्यमान का एक पिंड 2 मीटर की दूरी से जमीन के समानांतर ले जाया जाता है। गुरुत्वाकर्षण बल के विस्ध किया गया कार्य है –

A 196 J

B -196J

C 20J

D zero 

Ans- D

3.When a body is thrown up, work done on the body is –

जब एक पिंड को ऊपर की ओर फेका जाता है, तो पिण्ड पर किया गया कार्य होता है?

A Positive धनात्मक

B Zero शून्य

C Negative ऋणात्मक

D can’t say कुछ नहीं कह सकते

Ans- A

4.Approximately how much work will be done to lift a body of 1 kg up to 9.8 m height? 

1 किया. वस्तु को 9.8 मीटर ऊंचाई तक उठाने में लगभग कितना कार्य किया जाएगा ?

A 1J

B (9.8)2)

C 9.8J

D 1/(9.8)

Ans- B

5.An electric heater of rating 1000 W is used for 5 hrs per day for 20 days. What is the electrical energy utilized? 

1000 w रेटिंग का एक इलेक्ट्रिक हीटर 20 दिनों के लिए 5 घंटे प्रतिदिन उपयोग किया जाता है। विद्युत ऊर्जा का उपयोग कितना हुआ है?

A 100 Unit 100 यूनिट

B 200 Unit 200 यूनिट

C 120 Unit 120 यूनिट

D 500 Unit 500 प्रनिट

Ans- A

6.A body of mass 20 kg is initially at a height of 3 m above the ground. It is lifted to a height of 2 m from that position. Its increase in potential energy is –

20 किलो द्रव्यमान का एक पिंड शुरू में जमीन से 3 मीटर की ऊंचाई पर होता है। इसे उस स्थिति से 2 मीटर की ऊंचाई तक उठाया जाता है। इसकी स्थितिज ऊर्जा में वृद्धि है।

A 100 J

B 392 J

C 60 J

D -100 J

Ans- B

7.How much water, a pump of 2 kW can raise in one minute to a height of 10 m, take g= 10 m/s2? 

2kw का एक पंप कितना पानी एक मिनट में 10 मीटर की ऊंचाई तक उठा सकता है, g= 10m/s2 माने ?

A 1200 kg

B 100 kg

C 2000 kg 

D 1000 kg 

Ans- A

8.A body of mass 2 kg falls from a height of 20 m. What is the loss in potential energy——

2 किलो द्रव्यमान का एक पिंड 20 मीटर की ऊंचाई से गिरता है। स्थितिज ऊर्जा में कितनी कमी होती है.

A 400 J

B 300 J

C 200 J

D 100 J

Ans- A

9.1HP=……..J/s?

A 746

B 346

C 846

D 946

Ans- A

Q. ——Energy has two types of energies. 

———-ऊर्जा में दो प्रकार की ऊर्जा होती है।

A Electricity विद्युत

B Chemical रासायनिक

C Sound ध्वनि

D Mechanical यांत्रिक

Ans- D

Q.Two objects of mass 9 kg and 16 kg are moving with the same kinetic energy, their linear velocity will be the ratio of magnitude 

9kg और 16kg द्रव्यमान की दो वस्तुए एक ही गतिज ऊर्जा से गति कर रही हैं, उनके रेखीय वेग के परिमाण का अनुपात होगा –

A 4:1

B v2:1

C 16:9

D 4:3

Ans- D

Q. Which one of the following is not the unit of energy? / इनमें से कौनसा उर्जा का मात्रक नहीं है

A Joule जूल

B Newton metre न्यूटन मीटर

C Kilowatt किलोवाट

D Kilowatt hour किलोवाट घंटा

Ans- C

Q. A bulb of 50 watt consume 1000 joule in • / 50 वॉट का बल्ब 1000 जूल की ऊर्जा का उपभोग कितने समय में करेगा

A 1 sec.

B 100 sec

C 20 sec

D 10 sec

Ans- C

Read More:-

RRB Group D Static GK Practice Set 1: ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने से पहले ‘स्टैटिक जीके’ के इन प्रश्नों पर डालें एक नजर

RRB Group D Botany MCQ: ‘वनस्पति विज्ञान’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में अभी पढ़े

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version