RRB Group D

RRB Group D Biology Practice Set 1: ‘जीव विज्ञान’ से संबंधित ये 15 प्रश्न जो कि अगस्त माह में आयोजित ग्रुप डी परीक्षा की दृष्टि से है बेहद महत्वपूर्ण है जरूर पढ़े!

Published

on

RRB Group D Exam Biology Practice Set 1: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के द्वारा आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 17 अगस्त 2022 से कई Shift में आयोजित की जाएगी । इस परीक्षा के लिए देशभर से अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, आवेदकों की संख्या को देखते हुए परीक्षा का आयोजन कई चरणों में किया जाना संभावित है । यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो जहां पर हम आपके लिए नवीनतम परीक्षा पैटर्न में के आधार पर प्रैक्टिस सेट नियमित रूप से शेयर करते आ रहे हैं । इसी श्रंखला में आज हम जीव विज्ञान से संबंधित प्रैक्टिस सेट आपके साथ साझा कर रहे हैं । जिसका अभ्यास आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए जिससे कि परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के लेबल से आप अवगत हो सकें ।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न—Biology Multiple Choice Questions For RRB Group D Exam

1. Polio disease is caused by which of the following type of organism?/ पोलियो रोग निम्न में से किस प्रकार के जीव के कारण होता है?

(a) bacteria/  जीवाणु

(b) Protozoa/ प्रोटोजोआ

(c) fungus/ कवक

(d) Virus/ विषाणु

Ans- d

2. Conjunctivitis is an infection mainly related to/ कंजक्टिवाइटिस मुख्य रूप से…….. से संबंधित एक संक्रमण है।

(a) knee/ घुटना

(b) eye/ आंख

(c) stomach/ पेट

(d) heart/  दिल

Ans- b 

3. Which person is called ‘Darwin of the 20th century’?/ किस व्यक्ति को बीसवीं सदी का डार्विन (Darwin of the 20th century) कहा  जाता है?

(a) Marshal Warren Nirenberg /मार्शल वॉरेन निरेनबर्ग

(b) Hargobind Khurana/  हरगोविंद खुराना

(c) Catherine Esau/ कैथरीन एसाव

(d) Ernst Meyer/ अर्नस्ट मेयर

Ans- d

4. Crocodiles have ……. heart chambers./मगरमच्छों में …….. हार्ट चेंबर होते हैं।

(a) four/ चार

(b) two/ दो

(c) three/ तीन

(d) five/ पांच

Ans- a

5. ‘Euderma maculatum’ is the name given to the spotted …….. /’यूडर्मा मैकुलम (Euderma maculatum) चित्तीदार ……… को दिया गया नाम है।

(a) fox/ लोमड़ी

(b) Bat/ चमगादड़

(c) Rat/ चूहा

(d) eagle/ बाज

Ans-  b

6. What are the auxiliary roots coming out from the lower end of the stem of maize and sugarcane called?/ मक्का और गन्ने के तने के निचले सिरे से बाहर आने  में सहायक जड़ों को क्या कहा जाता है?

(a) Tertiary root/ तृतीयक जड़

(b) primary root/ प्राथमिक जड़ 

(c) columnar root/ अवस्तंभ जड़

(d) Root obtained/प्राप्त जड़

Ans- c 

7. Which of the following are known as amphibians of the plant kingdom?/ निम्न में से किसे पादप जगत के उभयचर (amphibians) के नाम से जाना जाता है?

(a) pteridophytes/ टेरिडोफाइट्स

(b) Gymnospurs/ जिम्नोस्पर्स

(c) Liverworts/ लिवरवर्ट्स

(d) Bryophytes/ ब्रायोफाइट्स

Ans- d 

8. Viticulture refers to ………/विटीकल्चर …….. को संदर्भित करता है।

(a) Vegetable production /सब्जी उत्पादन 

(b) Cultivation of grapes/ अंगूर की खेती

(c) Commercial rearing of silkworm /रेशमकीट के वाणिज्यिक पालन

(d) fish breeding/ मछली प्रजनन

Ans- b

9. Which part of the brain assists in making it possible for a person to perform activities like lifting a pencil from the floor?/ किसी व्यक्ति के लिए फर्श से पेंसिल उठाने जैसी गतिविधियों को संभव करने के कार्य में मस्तिष्क का कौन-सा भाग सहायता करता है? 

(a) cranium/कपाल (क्रेनियम)

(b) Cerebellum/ अनुमस्तिष्क (सेरिबेलम)

(c) Hypothalamus/ अघ: शेतक (हाइपोथैलेमस) 

(d) brain (cerebrum)/मस्तिष्क (सेरिब्रम)

Ans- b 

10. With regard to the classification of algae, the members of the Phaeophyceae known as are commonly/ शैवाल के वर्गीकरण के संबंध में, फियोफाइसी (Phaeophyceae) के सदस्यों को आमतौर पर ……. नाम से जाना जाता है। 

(a) red algae/ लाल शैवाल 

(b) green algae/ हरे शैवाल 

(c) white algae/ सफेद शैवाल

(d) brown algae/ भूरे शैवाल

Ans- d 

11. Leukemia is a cancer of ………./ल्यूकेमिया…….. का कैंसर है।

(a) skin/ त्वचा

(b) Uterus/  गर्भाशय 

(c) lungs/ फेफड़ों

(d) blood/रक्त

Ans- d 

12. Which of the following terms is related to the anatomy of the human heart?/ निम्न में से कौन-सा शब्द मानव हृदय की शारीरिक रचना से संबंधित है –

(a) aorta/ महाधमनी 

(b) Cerebellum /अनुमस्तिष्क (सेरिबेलम)

(c) brain (cerebrum)/ मस्तिष्क (सेरिब्रम) 

(d) Medulla/ मज्जा (मेडुला)

Ans- a 

13. Name the high frequency radiation produced in nuclear reactions and emitted by radioactive nuclei, which is used in medicine to destroy cancer cells./नाभिकीय अभिक्रियाओं में उत्पादित और रेडियोधर्मी नाभिक द्वारा उत्सर्जित उच्च आवृत्ति के विकिरण का नाम बताएं, जिसे चिकित्सा में कैंसर की कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है। 

(a) light waves/ प्रकाश तरंगें

(b) X-ray/  एक्स-रे

(c) Gamma rays/गामा किरणें

(d) ultraviolet waves/ पराबैंगनी तरंगें

Ans- c 

14. When a host comes in contact with antigens, which may be in the form of live or dead microbes or other proteins, the host’s body bodies are produced. This type of immunity is known as ……….  immunization./जब एक परपोषी, एंटीजेन के संपर्क में आता है, जो जीवित या मृत रोगाणुओं या अन्य प्रोटीन के रूप में हो सकता है, तो परपोषी के शरीर बॉडीज़ उत्पादित हो जाती है। इस ‘प्रकार की प्रतिरक्षा को …….. में जाना जाता है। . प्रतिरक्षण के रूप

(a) inactive /निष्क्रिय

(b) accrued/ उपार्जित 

(c) active/ सक्रिय

(d) strong/  सुदृढ

Ans- c 

15. In the context of Taxonomy cadre, the term ‘Mammalia’ is a ……….. /वर्गिकी (Taxonomy) संवर्ग के संदर्भ . में, ‘स्तनपायी (मैमेलिया)’ शब्द एक …… है ।

(a) Ganas / गण

(b) Union/ संघ

(c) class/ वर्ग

(d) Total/  कुल

Ans- c

Read More:-

RRB Group D 2022: ‘भारत की कला और संस्कृति’ से जुड़े ऐसे सवाल जो आगामी रेलवे परीक्षा की दृष्टि से है बेहद महत्वपूर्ण!

RRB Group D GA Quiz: जनरल अवेयरनेस के इन सवालों से चेक करें अपना नॉलेज और जाने अपनी तैयारी!

उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘जीव विज्ञान’ से जुड़े महत्वपूर्ण (RRB Group D Exam Biology Practice Set 1) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version