RRB Group D

RRB Group D Exam: हर दिन पूछे जा रहे हैं फुल फॉर्म से 1 से 2 सवाल यहां देखें सभी संभावित प्रश्न!

Published

on

Important GK Full Form MCQ For RRB Group D: रेलवे में नौकरी करने का सपना संजोए लाखों अभ्यर्थी प्रतिदिन ग्रुप डी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। दूसरे चरण की परीक्षा को समाप्त होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं 8 सितंबर को दूसरे चरण की परीक्षाएं संपन्न हो जाएंगी ।यदि आप की भी परीक्षा आने वाले इन दिनों में होने जा रही है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ।यहां पर हम पहले एवं दूसरे चरण के विश्लेषण पर सामान्य ज्ञान के अंतर्गत फुल फॉर्म से जुड़े सवाल आपके लिए लेकर आए हैं जो कि इस प्रकार हैं।

Read Also:- RRB Group D: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे ‘खेलकूद’ के अंतर्गत दी जाने वाली ट्रॉफी से जुड़े सवाल यहां पढ़े संभावित प्रश्न

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के सवाल—General Knowledge Questions Asked In RRB Group D Exam

1. NASA है –

(A) National Aeronautics and Space Administration 

(B) Northern Airborn and Space Agency Agency

(C) North Atlantic Space 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- A

2. E.V.M. इनको कहते हैं?

(A) इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीन 

(B) इलेक्ट्रॉनिक वेडिंग मशीन

(C) इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- C 

3. MRI किसका संक्षिप्त रूप है?

(A) मैग्नेटिक रेजोनेंस इन इंटेस्टाइन 

(B) मैग्नेटिक रिकार्डिंग ऑफ इन्वेस्टिगेशन

(C) मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग 

(D) मैग्नेटिक रिकार्ड ऑफ इंटेस्टाइन

Ans- C 

4. ‘सिटी स्केन’ (CT Scan) में ‘CT’ का क्या अर्थ है?

(A) कम्प्यूटरीकृत टेस्टिंग

(B) कंपार्टमेंटल ट्रैकिंग

(C) कैथोड रे ट्यूब

(D) कंप्यूटेड टोमोग्राफी

Ans- D

5. CFL का पूर्ण रूप क्या है?

(A) Compact Fluorescent Lamp 

(B) Chemical Fluorescent Lamp

(C) Condensed Fluorescent Lamp 

(D) Centrally Fixed Lamp

Ans- A

6. ASEAN का अर्थ है ?

(A) Association of South East African Nations 

(B) Association of South East Asian Nation 

(C) Academy of South East Asian Nations 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- B 

7. RAW का पूरा नाम क्या है?

 (A) रीजनल एविएशन विंग 

(B) रॉयल एजेंसी ऑफ वारसॉ 

(C) रीड ऑफ्टर राइटिंग 

(D) रिसर्च एंड एनालिसिस विंग

Ans- D

8. पाकिस्तान के संदर्भ में I.S.I क्या है? 

(A) Islamic Student Institution

(B) Islamic State of Iraq 

(C) International Sociology Institute 

(D) Inter Services Intelligence

Ans- D

9. कम्प्यूटर में I. C. का क्या अर्थ होता है? 

(A) Internal Circuit

(B) Integrated Circuit

(C) Integrated Code 

(D) Information Circuit

Ans- B 

10. N.A.B.A.R.D. का पूर्ण रूप बताइए – 

(A) National Bank for Asian Research Development 

(B) National Bank for Agriculture and Rural Development

(C) National Bank for Agriculture and Resource Development 

(D) National Bank for Agri Related Development

Ans- B 

11. W.W.F. का पूरा नाम है ?

(A) वर्ल्ड वेब फेडरेशन

(B) वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड

(C) वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फेडरेशन 

(D) वेब वर्ल्ड फेडरेशन

Ans- B

12. C.N.G. से तात्पर्य है?

(A) Compressed Natural Gas 

(B) Condensed Nitrogen Gas

(C) Cynogen Natural Gas 

(D) Controlled Natural Gas

Ans- A 

13. शब्द संक्षेप G.S.L.V. से क्या आशय है?

(A) Geographical Satellite Launch Vehicle

(B) Geosynchronous Satellite Launch Vehicle

(C) Global Satellite Locating Vehicle 

(D) Geosynchronous Satellite Locating Vehicle

Ans- B 

14. UNFCCC का पूरा नाम क्या है?

(A) यूनाइटेड नेशंस फेडरेशन कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज 

(B) यूनाइटेड नेशंस फेडरेशन ऑफ क्लाइमेट चेंज कन्वेंशन

(C) यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क ऑन क्लाइमेट चेंज कन्वेंशन 

(D) यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज

Ans- D 

15. सूचना प्रौद्योगिकी (IT) में HTML से क्या तात्पर्य है?

(A) Hyper Text Markup Language 

(B) High Text Markup Language

(C) Human Text Markup Language 

(D) Hybnd Text Markup Language

Ans- A 

यहां पढे अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न:-

RRB Group D Static GK Analysis Based MCQ: ‘स्टैटिक जीके’ के ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में अभी पढ़े

RRB Group D 2022: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे ‘Awards and Honours’ से 1 से 2 सवाल यहां पढें संभावित प्रश्न!

रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version