RRB Group D

RRB Group D Exam 2022: ‘General Science’ के 15 संभावित प्रश्न जो ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, जरूर पढ़े

Published

on

General Science MCQ For RRB Group D: रेल्वे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी, इस परीक्षा के लिए देशभर के एक करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित ग्रुप डी की परीक्षा की तिथि बहुत जल्द जारी कर दी जाएगी।अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह अपनी तैयारी को जारी रखें, ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके। यहां हम रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे , अभ्यर्थियों के लिए जनरल साइंस के कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं, जो कि आगामी रेलवे भर्ती परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं परीक्षा की बेहतर तैयारी हेतु अभ्यर्थियों को इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं जनरल साइंस के ऐसे प्रश्न —RRB Group D General Science Practice Questions and Answers

Q1. कोयला जिसमें कार्बन की सर्वाधिक प्रतिशतता है?

[A] पीट

[B] लिग्नाइट

[C] बिटुमेनी

[D] ऐन्थ्रेसाइट

Ans-(D)

Q2. अमाशय की अम्लता का उपचार करने के लिए प्रयुक्त प्रति अम्ल है?

[A] कास्टिक सोडा

[B] कास्टिक पोटेश

[C] मिल्क ऑफ मैग्नीशिया

[D] लूनर कास्टिक

Ans-(C)

Q3. कृत्रिम रेशा डेक्रॉन बनाने में प्रयुक्त एकलक है?

[A]एथिलीन ग्लाइकोल तथा एक्रेलोनाइट्राइल

[B] विनाइल क्लोराइड तथा एथिलीन ग्लाइकॉल

[C] एथिलीन ग्लाइकॉल तथा टेरे फ्थेलिक अम्ल

[D] एसीटोनाइट्राइल तथा एथिलीन ग्लाइकॉल

Ans-(C)

Q4. तापमान बढ़ने पर निम्नलिखित में से क्या सही होता है?

a -कणों की गतिज ऊर्जा में वृद्धि होती है

b -कणों की गति धीमी हो जाती है

c -विसरण बढ जाता है

[A] केवल a और b

[B] a और C

[C] केवल b और c

[D] ऊपर के सभी

Ans-(B)

Q5. तापमान की SI ईकाई है?

[A] सेल्सीयस

[B] केल्विन

[C] फारेनहाइट

[D] इनमें से कोई नही

Ans-(B )

Q6. निन्नलिखित में से कौन वाष्पीकरण की दर को प्रभावित नही करता है ?

[A] हवा की गति

[B] सतह क्षेत्र

[C] तापमान

[D] अशुद्‌धियां

Ans-(D)

Q7. निम्नलिखित में से कौन सी हरित गृह गैस है ?

[A]नाइट्रोजन

[B] हाइड्रोजन

[C] ऑक्सीजन

[D] नाइट्रस ऑक्साइड

Ans-(D)

Q8. ध्वनि का संचरण होता है?

[A]अनुप्रस्थ अप्रगानी तरंग रूप में

[B] अनुप्रस्थ प्रगामी तरंग रूप में

[C] अनुदैर्ध्य प्रगामी तरंग रूप में

[D] कण स्वरूप में

Ans-(C)

Q9. वायु में ध्वनि का वेग 332 मीटर प्रति सेकंड है |यदि वायु के दाम को दोगुना कर दिया जाए तो ध्वनि का वेग होगा?

[A] 996 मी / से

[B] 664 मी / से

[C] 166 मी / से

[D] 332 मी / से

Ans-(D)

Q10. निम्न मे से कौन – सी ऊष्मा संचरण की विधि में आवश्यक रूप से माध्यम की आवश्कता नही होती है ?

[A] चालन

[B] संवहन

[C] विकिरण

[D] सभी में आवश्यकता नहीं

Ans-(C)

Q11. पृथ्वी के पृष्ठ से पलायन वेग का मान है?

[A] 11 .2 किमी / से

[B] 11 . 2 मी / से

[C] 11 . 2 सेमी / से

[D] 11 . 2 मिमी / से

Ans-(A)

Q12. प्राकृतिक रेशे हैं?

[A] कपास

[B] ऊन

[C] सिल्क

[D] ये सभी

Ans-(D)

Q13. क्षुद्रग्रह निम्न की कक्षाओं के बीच में पाए जति हैं?

[A] शनि एवं बृहस्पति ग्रह

[B] मंगल एवं बृहस्पति ग्रह

[C] पृथ्वी एवं मंगल ग्रह

[D] शनि एवं यूरेनस ग्रह

Ans-(B)

Q14. निम्न क लिए ‘ सोनार ‘ तकनीक काम में ली जाती हैं?

[A] जल में स्थित पिण्डों की दूरी . दिशा एवं चाल नापने के लिए

[B] वायु में स्थित पिंडो की दूरी , दिशा एवं चाल नापने के लिए

[C] जल में स्थित पिण्डों की दूरी एवं दिशा नापने के लिए

[D] वायु में स्थित पिण्डों की दिशा एवं चाल नापने के लिए

Ans-(A)

Q15. एक त्रितय श्रेणी के उत्तोलक की लंबाई 100 cm के एक छोर पर आलम्ब से 40 cm की दूरी पर 15 kg f का प्रयास होता है । इसके इसरे छोर पर क्या भार लागू किया जा सकता है ?

[A] 6

[B] 9

[C] 4

[D] 10

Ans-(A)

Read More:-

RRB Group D Static GK Practice Set 13:’स्टैटिक जीके’ के इन सवालों को हल करके चेक करें अपनी तैयारी का स्तर

RRB Group D Chemistry MCQ:रसायन विज्ञान के ऐसे प्रश्न जो ग्रुप की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने RRB Group D परीक्षा के लिए जनरल साइंस (General Science MCQ For RRB Group D) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version