RRB Group D

RRB Group D GK Practice Set: जुलाई माह में प्रारंभ होने वाली रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘सामान्य ज्ञान’ के संभावित प्रश्न

Published

on

GK Practice Set For RRB Group D Exam 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के द्वारा ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन जुलाई के अंतिम सप्ताह से प्रारंभ हो सकता है। जिसके लिए बोर्ड के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। इससे पहले ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी को होना था, लेकिन किन्ही कारणों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया। तब से ही अभ्यर्थियों को परीक्षा की नई तिथि का बेसब्री से इंतजार था। अब जल्द ही रेलवे बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर परीक्षा की तिथि जारी कर दी जाएगी।

ऐसे में अभ्यर्थियों के पास परीक्षा के लिए अब बहुत कम समय बचा है। परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास एवं विगत वर्ष में पूछे जा चुके प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में मदद कर सकता है। यहां पर हम सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों का अभ्यास एक बार अवश्य कर लेना चाहिए l

रेलवे भर्ती परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न—General Knowledge Questions For Railway Group D Exam 2022

1. निम्नलिखित में से द्वितीय बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने की थी?/ Who among the following presided over the Second Buddhist Council?

 (a) वसुमित्र/ Vasumitra

(b) महाकश्यप/  Mahakashyap 

(c) मोरगलि पुत्त तिस्स / Morgali Putta Tissa

(d) सर्वकामिनी/Sarvakamini

Ans- d

2. निम्नलिखित में से भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता कहा जाता है? /Who among the following is called the liberator of the Indian press?

(a) लॉर्ड चार्ल्स मेटकाफ/ Lord Charles Metcalf 

(b) लॉर्ड ऑकलैंड/ Lord Auckland

(c) लॉर्ड एलनवरो/ Lord Ellenborough

(d) लॉर्ड विलियम बेटिक/ Lord William Bentinck

Ans- a

3. लखनऊ समझौता (1916) की अध्यक्षता किसने की?/ Who presided over the Lucknow Pact (1916)?

(a) वल्लभ भाई पटेल/ Vallabhbhai Patel

(b) जवाहरलाल नेहरू/ Jawaharlal Nehru 

(c) अंबिका चरण मजूमदार/ Ambika Charan Mazumdar

(d) सी. आर. दास/ CR Das

Ans- c

4. पृथ्वी की बहन निम्नलिखित में से किस ग्रह को कहा जाता है? / Which of the following planet is called the sister of Earth?

 (a) मंगल/ Mars

(b) बुध/ Mercury

(c) शुक्र/ Venus

(d) शनि/ Saturn

Ans- c

5. चैलेंजर गर्त कहाँ पर स्थित है?/ Where is the Challenger Trough located?

(a) हिंद महासागर/  Indian Ocean

(b) अटलांटिक महासागर/  Atlantic Ocean

(c) आर्कटिक महासागर/ Arctic Ocean

(d) प्रशांत महासागर/ Pacific Ocean

Ans- d

6. नागरिकता भारतीय संविधान के किस भाग से संबंधित है?/ Citizenship is related to which part of the Indian Constitution? 

(a) भाग-III/ Part-III

(b) भाग-IV/  Part-IV

(c) भाग-I/  Part-II

(d) भाग-V/  Part-V

Ans- c

7. राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने का प्रावधान किस अनुच्छेद में दिया गया है?/ In which article is the provision of impeachment of the President given?

(a) अनुच्छेद- 61/Article-61

(b) अनुच्छेद-75/ Article-75

(c) अनुच्छेद-72/ Article-72

(d) अनुच्छेद-53/ Article-53

Ans- a

8. 12वीं पंचवर्षीय योजना की विषय-वस्तु क्या थी?/ What was the theme of the 12th Five Year Plan?

(a) कृषि एवं मूलभूत उद्योगों का विकास करना / To develop agriculture and basic industries

(b) स्थिरता के साथ आर्थिक विकास एवं आत्मनिर्भरता की प्राप्ति/ Economic development with stability and attainment of self-reliance

(c) कृषि एवं उद्योगों के तीव्र विकास दर द्वारा गरीबी निवारण/ poverty alleviation through rapid growth rate of agriculture and industries 

(d) सतत् एवं अधिक समावेशी विकास/ Sustainable and more inclusive growth

Ans- d

9. निम्न में से कौन रबी की फसल है?/ Which of the following is a Rabi crop?

(a) धान/  Paddy

(b) ज्वार/ Tide

(c) बाजरा/ Millet

(d) गेहूँ/ Wheat

Ans- d

10. चौबीस घंटे या राउंड द क्लॉक योजना किससे संबंधित है?/The twenty four hour or round the clock scheme is related to?

(a) पेट्रोलियम आपूर्ति/ Petroleum supply

(b) गैस आपूर्ति / Gas supply

(c) विदयुत आपूर्ति/  Power supply

(d) खाद्य आपूर्ति/ Food Supply

Ans- c

11. हाल ही में बाघ गणना रिपोर्ट जारी की गई है। यह कौन-सी बाघ गणना रिपोर्ट है? 

Recently tiger census report has been released. Which tiger census report is this?

(a) प्रथम

(b) द्वितीय

(c) तृतीय

(d) चतुर्थ

Ans- d

12. 2016 में शिक्षा नीति के विकास के लिए गठित समिति की अध्यक्षता किसने की?/  Who chaired the committee constituted for the development of education policy in 2016?

(a) विवेक देवरॉय/ Vivek Devroy

(b) टी.एस. आर. सुब्रमण्यम/ T.S.R. subramaniam

(c) निरंजन भट्ट/ Niranjan Bhatt

(d) के. वी. कामथ/ KV Kamath

Ans- b

13. ऊर्जा संक्रमण सूचकांक किसके द्वारा जारी किया जाता है?/ Energy Transition Index is released by?

(a) वर्ल्ड बैंक/ World Bank 

(b) विश्व आर्थिक मंच/ World Economic Forum

(c) विश्व व्यापार संगठन/ World Trade Organization

(d) विश्व बौद्धिक संपदा संगठन/World Intellectual Property Organization 

Ans- b

14. चर्चित हागिया सोफिया प्रतिष्ठित संग्रहालय, जिसे मस्जिद में परिवर्तित कर दिया है, कहाँ पर स्थित है?/ Where is the famous Hagia Sophia iconic museum, which has been converted into a mosque located?

(a)अजरबेजान/ Azerbaijan

(b)आर्मेनिया /Armenia

(c) तुर्की /Turkey

(d) ईरान/ Iran

Ans- c

15. वेल्यो (BelYO) क्या है? /What is BeLyo (BelYO)?

(a) सुगम ट्रांजेक्सन के लिए निर्मित/ App built for smooth transaction

(b) एक प्रकार की क्रिप्टो करेंसी/  a type of crypto currency

(c) ब्लॉकचैन आधारित आर.बी.आई. के लिए निर्मित ऐप /Blockchain based RBI app built for

(d) भारत का प्रथम कोविड-19 ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म/ India’s first COVID-19 blockchain platform

Ans- d

Read More:-

RRB Group D 2022 Most Scoring Topics: जुलाई से सितंबर के बीच होगी परीक्षा, इन टॉपिक को पढ़ कर आसानी से निकलेगा पेपर

RRB Group D Biology Practice Set: ग्रुप डी परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए ‘जीव विज्ञान’ पर आधारित इस प्रैक्टिस सेट का अभ्यास जरूर करें!

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version