RRB Group D

RRB Group D (NCERT Science): जुलाई माह से आयोजित होने जा रही रेलवे परीक्षा के लिए ‘विज्ञान’ के संभावित प्रश्न!

Published

on

NCERT Science MCQ For RRB Group D 2022: रेलवे ग्रुप डी के 1 लाख से अधिक पदों पर लिखित परीक्षा सीबीटी का आयोजन जुलाई माह में किया जाना है। जिसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। बता देगी इस परीक्षा के लिए देशभर से करोड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यदि आप भी भारतीय रेलवे में नौकरी करने की चाह रखते हैं और ग्रुप डी परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर हम विज्ञान के कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। जिनका अध्ययन आपको परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।

रेलवे परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है विज्ञान के यह प्रश्न—Science Question and Answer For Railway Group D Exam 2022

Q. विटामिन C की कमी से कौन-सा रोग होता है?

(a) बेरी बेरी

(b) रिकेट्स

(c) स्कर्वी

(d) रतौंधी

Ans:- (c)

Q. निम्न में से कौन वायु जनित रोग है?

(a) खसरा

(b) गुलाबी आँख 

(c) टाइफाइड

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q. चाय में पाया जाने वाला अम्ल है?

(a) मेथेनोइक अम्ल

(b) मेलिक एसिड

(c) टैनिक अम्ल

(d) फर्मिल्क अम्ल

Ans:- ©

Q.  लोहे के फ्राइंग पैन को जंग लगने से बचाने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी विधि उपयुक्त है?

(a) पेंट लगाना 

(b) ग्रीस लगाना

(c) जिंक का लेप लगाना

(d) ये सभी

Ans:- ©

Q. निम्नलिखित में से कौन अर्धचालक नहीं है?

(a) सेलेनियम

(b) क्रीप्टोण

(c) सिलिकॉन

(d) जर्मेनियम

Ans:- (b)

Q. एक असंतुलित बल द्वारा शरीर में त्वरण है?

(a) बल के समानुपाती

(b) बल प्रभाव से स्वतंत्र रहता 

(c)  बल के विपरीत

(d) हमेशा शून्य रहता है

Ans:- (a)

Q. पानी एक अच्छा शीतलक है और इसका उपयोग कार, बसों, ट्रकों आदि के इंजन को ठंडा करने के लिए किया जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पानी में

(a)  उच्च विशिष्ट ऊष्मा

(b) निम्न सतह तनाव

(c) उच्च क्वथनांक

 (d) टेफ्लॉन

Ans:- (a)

Q. कौन सा एकमात्र तत्व है जिसमें न्यूट्रॉन मौजूद नहीं है?

(a) Carbon/कार्बन

(b) Helium / हीलियम

(c) लिथियम

(d) हाइड्रोजन

Ans:- (d)

Q. समसूत्री विभाजन का अंतिम चरण कौन सा है?

(a)  एनाफ़ेज़

(b) मेटाफ़ेज़

(c) प्रोफेज़

(d) टीलोफ़ेज़

Ans:- (d)

Q.  केले की झाई एक पौधे की बीमारी है। यह एक के कारण होता है ।

(a) जीवाणु

(b) कवक

(c) विषाणु

(d) कीट

Ans:- (b)

Q. दूर की ऊँची इमारत की पूरी लंबाई का प्रतिबिंब निश्चित रूप से का उपयोग करके देखा जा सकता है ।

(a) एक समतल दर्पण

(b) एक उत्तल दर्पण

(c) एक अवतल दर्पण

(d) दोनों अवतल और साथ ही समतल दर्पण

Ans:- (b)

Read More:-

RRB Group D GK MCQ: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा से पहले ‘जीके’ के इन सवालों का दे सही जवाब और चेक करें अपनी तैयारी

RRB Group D Chemistry Practice Set: परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘रसायन विज्ञान’ के इन प्रश्नों पर डालें एक नजर!

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version