RRB Group D

RRB Group D Final Revision MCQ: क्या आप जानते हैं ‘प्राचीन इतिहास’ से जुड़े इन रोचक सवालों के जवाब यहां जाने!

Published

on

RRB Group D Ancient History Expected MCQ: 17 अगस्त से प्रारंभ होने वाली रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में अब बहुत कम दिन शेष रह गए हैं। अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त होंगे। यहां पर हम रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न में के आधार पर नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं। परीक्षा के अंतिम दिनों में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह अधिक से अधिक प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करें, जिससे कि परीक्षा में 90 मिनट में 100 प्रश्नों को आसानी से हल किया जा सके।

यहां पर हम आपके लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक भारत के प्राचीनतम इतिहास से जुड़े कुछ ऐसे रोचक प्रश्न लेकर आए हैं। जो कि परीक्षा में हमेशा से पूछे जाते रहे हैं, अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए। ताकि अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता अर्जित की जा सके।

रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं प्राचीन इतिहास के कुछ ऐसे प्रश्न—Ancient History Important MCQ Questions For RRB Group D Exam 2022

1. निम्नलिखित में से किसकी तुलना मैक्यावेली के प्रिंस से की जा सकती है।

Who among the following can be compared with the Prince of Machiavelli?

(a) कालिदास का मालविकाग्रियमित्रम/ Kalidasa’s Malavikagniamitram 

(b) कौटिल्य का अर्थशास्त्र/ Kautilya’s Arthashastra

(c) वात्सयान का कामसूत्र/Vatsayana’s Kamasutra

(d) तिरुवल्लुवर का तिरुक्कुरल /Thiruvalluvar’s Thirukkural

 Ans- b 

2. किसके शासन काल में डाईमेकस भारत आया था।/ During whose reign did Dimachus come to India? 

(a) चंद्रगुप्त मौर्य/ Chandragupta Maurya

(b) बिंदुसार /Bindusara

(c) अशोक/Ashoka

(d) कनिष्क/Kanishk

Ans- b 

3. सार्थवाह किसे कहते थे। / Who was called Sarthavaha?

(a) दलालों को /Brokers

(b) व्यापारियो के काफिला  को/the infidels of the traders

(c) महाजनों को/moneylenders 

(d) तीर्थ यात्रिओं को/pilgrims

Ans- b 

4. सारनाथ स्तंभ का निर्माण किया था।/Sarnath pillar was built. 

(a) हर्षवर्धन ने/Harshavardhana

(b) अशोक ने/Ashoka

(c) गौतम बुद्ध ने/Gautam Buddha

(d) कनिष्क ने/Kanishk

Ans- b

5. अभिलेखों में किस शासक का उल्लेख पियदसी एवं देवानामप्रिय के रूप में किया गया है।

Which ruler is mentioned in the inscriptions as Piyadasi and Devanampriya?

(a) चंद्रगुप्त मौर्य/Chandragupta Maurya

(b) अशोक/ Ashoka

(c) समुद्रगुप्त/Samudragupta

(d) हर्षवर्धन/Harsh Vardhan

Ans- b 

6. निम्नलिखित में से किस एक अभिलेख में अशोक के व्यक्तिगत नाम का उल्लेख मिलता है।

In which one of the following inscriptions the personal name of Ashoka is found?

(a) कालसी /Kalsi

 (b) रुमिनदेई

(c) विशिष्ट कलिंग राजादेश/Special Kalinga Kingdom. 

(d) मास्की/Masky

Ans- d 

7. केवल वह स्तंभ जिसमें अशोक ने स्वंय को मगध का सम्राट बताया है।/ The only pillar in which Ashoka has described himself as the emperor of Magadha. 

(a) मास्की का लघु स्तंभ/Maski’s short pillar

(b) रुमिनदेई स्तंभ / Rumindei Pillar

(c) क्वीन स्तंभ /Queen Pillar

(d) भाब्रू स्तंभ /Bhabru Pillar

Ans- d 

8. कलिंग युद्ध की विजय तथा क्षतियों का वर्णन अशोक के किस शीला लेख मे है।

In which Shila inscription of Ashoka is the description of the victory and losses of Kalinga war?

(a) शिलालेख।/  Inscription I 

(b) शिलालेख / Inscription II

(c) शिलालेख XII /Inscription XII

(d) शिलालेख XII/ Inscription XIII

Ans- d 

9. इंडिका का लेखक कौन था।

Who was the author of Indica?

(a) प्लूटार्क/  Plutarch

(b) जस्टिन/ Justin

(c) हेरोडोटस/ Herodotus

(d) मेगस्थनीज/  Megasthenes

Ans-d 

10. भाग एवं बलि थे?

The parts and sacrifices were

(a) सैनिक विभाग/Military Department 

(b) राजस्व के स्त्रोत/ sources of revenue

(c) धार्मिक अनुष्ठान/ Religious rituals 

(d) प्रशासकीय विभाग/Administrative Department

Ans-b 

11. मौर्य काल में भूमि कर जो की राज्य की आय का मुख्य स्त्रोत था। किस अधिकारी द्वारा एकतित्र किया जाता था?

Land tax which was the main source of income of the state during the Maurya period. By what authority was it collected?

(a) अग्रोनोमई/ Agronomy 

(b) शुल्काध्यक्ष/ Head of the Charge 

(c) सीताध्यक्ष/Sitadhyaksha

(d) अक्राध्यक्ष/ Akradhyaksha

Ans- c

12. निम्नलिखित में से पुनर्विवाह वर्जित है।/ Remarriage is prohibited among the following.

(a) जातक/ Jatak

(b) मनुस्मृति/Manusmriti 

(c) याज्ञवालक्य/Yajnavalakya

(d) अर्धशास्त्र/ Semiology

Ans- b 

13. निम्नलिखित व्यक्ति किसी न किसी समय आए -/ The following persons came at some point of time 

1. फाह्यान/ Fahien           

2. इतसिंग / Itsing

3. मेगस्थनीज /Megasthenes     

4. ह्वेनसांग /Hien Tsang        

कूट:

(a) 3, 1, 2, 4

(b) 3, 1, 4, 2,

(c) 1, 3, 2, 4, 

(d) 1, 3, 4, 2

Ans- b 

14. कौटिल्य के अर्थशास्त्र के अनुसार मौर्य कालीन न्याय व्यवस्था में निम्नलिखित न्यायलय अस्तित्व में थे।

According to Kautilya’s Arthashastra, the following courts were in existence in the Mauryan judicial system.

1. धर्ममहामात्र/Dharmamahamtra

2. धर्मस्थीय/ Dharmasthya 

3. रज्जुक /Cord

4. काटकशोधन/Corrosion

कूट:

(a) 1 एवं 2

(b) 2 एवं 3

(c) 1 एवं 4

(d) 2 एवं 4

Ans- d 

15. विक्रम संवत कब से प्रारंभ हुआ । /When did Vikram Samvat start? 

(a) 78 ई.पू.

(b) 57 ई.पू.

(c) 72 ई.पू.

(d) 56 ई.पू.

Ans- b

Read More:-

RRB Group D 2022: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में 15 दिन का समय शेष, खेल पुरस्कारों से जुड़े सवालों से चेक करें, अपनी फाइनल तैयारी

RRB Group D 2022: रेलवे परीक्षा में सूफी और भक्ति आंदोलन से पूछे जाएंगे 1 से 2 सवाल, अभी पढ़े

उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले भारत के प्राचीनतम इतिहास से जुड़े महत्वपूर्ण (RRB Group D Ancient History Expected MCQ) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version