RRB Group D

RRB Group D Physics Practice Set 6: ग्रुप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है ‘भौतिक विज्ञान’ के यह प्रश्न डालें एक नजर!

Published

on

RRB Group D Physics Practice Set: रेलवे में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है। रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड के द्वारा इस भर्ती परीक्षा के लिए देश भर से लगभग एक करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करना आपके लिए बेहद आवश्यक हो जाता है। हमारे द्वारा प्रतिदिन रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए प्रैक्टिस मॉक टेस्ट के साथ प्रीवियस ईयर प्रश्न शेयर किए जा रहे हैं । इसी श्रंखला में आज हम भौतिक विज्ञान से संबंधित प्रैक्टिस सेट शेयर कर रहे हैं । जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को बेहतर कर सकते हैं।

रेलवे परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है,भौतिक विज्ञान के ये प्रश्न– Physics Practice Set For RRB Group D Exam

Q1. गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया ?

(a) न्यूटन

(b) गैलीलियो

(c) कॉपरनिकस

(d) आइन्सटीन

Ans – (a)

Q2. वर्षा की बूंद का आकार गोलाकार किस कारण से हो जाता है ?

(a) श्यानता

(b) पृष्ठ तनाव

(c) प्रत्यास्थता

(d) गुरुत्व

Ans – (b)

Q3. एक हार्स पावर (HP) कितने वाट बराबर होता है?

(a) 435 वाट

(b) 746 वाट

(c) 335 वाट

(d) 440 वाट

Ans – (b) 

Q4. कितना तापमान होने पर पाठयांक सेल्सियस और फारेनहाइट तापमापीयो में एक ही होंगे ?

(a) – 40 डिग्री

(b) 212 डिग्री

(c) 40 डिग्री

(d) 100 डिग्री

Ans – (a)

Q5. आण्विक संघटन के द्वारा ऊष्मा का संप्रेषण क्या कहलाता है ?

(a) चालन

(b) संवहन

(c) प्रकीर्णन

(d) विकिरण

Ans – (b)

Q6. ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करते हैं ?

(a) अपवर्तन

(b) विवर्तन

(c) परावर्तन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans-(c)

Q7. पास आती हुई रेलगाड़ी की सीटी की आवृत्ति तीक्ष्णता बढ़ती जाती है ऐसा किस घटना के कारण होता है ?

(a) बिग बैग सिद्धांत

(b)डॉप्लर प्रभाव

(c) चार्ल्स नियम

(d) आर्कमिडीज का नियम

Ans-(b)

Q8. न्यूटन के गति के प्रथम नियम से किस राशि की परिभाषा मिलती है ?

(a) त्वरण

(b) बल

(c) ऊर्जा

(d) एक समान गति

Ans- (d)

Q9. हम दलदली सड़को पर क्यों फिसलते है ?

(a) गुरुत्वाकर्षण बल

(b) आपेक्षिक वेग

(c) घर्षण की कमी

(d) घर्षण की अधिकता

Ans – (c)

Q10. समुद्र में प्लवन करते आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर रहता है ?

(a) 1/9

(b) 1/10

(c) 1/6

(d) 1/4

Ans – (b) 

Q11. चलती हुई बस जब अचानक ब्रेक लगाती है तो उसमें बैठे हुए यात्री आगे की दिशा में गिरते हैं इसको किसके द्वारा समझाया जा सकता है ?

(a) सापेक्षता सिद्धांत

(b) न्यूटन का पहला नियम

(c) न्यूटन का तीसरा नियम

(d) न्यूटन का दूसरा नियम

Ans – (b)

Q12.जेट इंजन किसके संरक्षण के सिद्धांत पर काम करता है ?

(a)ऊर्जा के

(b) द्रव्यमान के

(c)रैखिक संवेग के

(d) कोणीय संवेग के

Ans – (c)

Q13. प्रकाश वोल्टीय सेल से सौर ऊर्जा का रूपांतरण करने के निम्न में से किस का उत्पादन होता है ?

(a) प्रकाशीय ऊर्जा

(b) विद्युत ऊर्जा

(c) यांत्रिक ऊर्जा

(d) ऊष्मीय ऊर्जा

Ans – (a)

Q14.जब दूध को प्रबल ढंग से मत हो जाता है तो उसमें से क्रीम किस कारण से अलग हो जाती है ?

(a) अपकेंद्रीय बल

(b) अभिकेंद्रीय बल

(c) गुरुत्व बल

(d) घर्षण बल

Ans – (a)

Q15. महान वैज्ञानिक आर्कमिडीज किस देश से संबंधित थे ?

(a) ब्रिटेन

(b) जर्मनी

(c) USA

(d) ग्रीस

Ans – (d)

Read More:-

RRB Group D Exam 2022 Science Repeated MCQ: रेलवे द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले ‘विज्ञान’ के इन सवालों का निकाले हल, और चेक करें अपना स्कोर

RRB Group D Exam 2022: मार्च में घोषित होगी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की नई तिथि, उससे पूर्व GA के इन सवालों से जारी रखें, अपनी तैयारी

इस आर्टिकल में हमने RRB Group D परीक्षा के लिए भौतिक विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण (RRB Group D Physics Practice Set) सवालों का अध्ययन किया, जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version