RRB Group D

RRB Group D Static GK Practice Set 9: यदि देने जा रहे हैं, ग्रुप डी की परीक्षा तो स्टैटिक जीके के यह प्रश्न जरूर पढ़ें!

Published

on

Static GK For Railway Group D Exam 2022: भारतीय रेलवे द्वारा ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 1.03 लाख पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए देश भर से 1 करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा परीक्षा का आयोजन बहुत जल्द किया जाएगा। यदि आप इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो आपके लिए कंपटीशन बहुत टफ रहने वाला हैपरीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को चाहिए, कि वह प्रतिदिन प्रैक्टिस मॉक टेस्ट का अभ्यास करें ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों से सफल हो सके।आज के इस आर्टिकल में हम रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए स्टैटिक जीके पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर कर रहे हैं। इस प्रैक्टिस सेट के माध्यम से अभ्यर्थी अपनी तैयारी का स्तर पर रख सकते हैं।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं स्टैटिक जीके के यह सवाल- Static GK Important Mcq For Railway Group D Exam 2022

Q1. बोधिसत्व पद्मपाणि चित्र किन गुफाओं की विशेषता है?

(a) मारा गुफाएं

(b) पांडव गुफाएं

(c) बाग की गुफाएं

(d) भेड़ाघाट गुफाएं

Ans:- (c)

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा देश दक्षिण अफ्रीका के साथ सीमा साझा नहीं करता है?

(a) नामिबिया

(b) बोत्सवान

(c) जिम्बाब्वे

(d) जाम्बिया

Ans:- (d)

Q3. ‘लॉन्ग मार्च 8’ स्पेस रॉकेट जिसने हाल ही में पांच उपग्रहों को प्रक्षेपित किया है, निम्नलिखित में से किस देश से संबंधित है ?

(a) चीन

(b) रूस

(c) भारत

(d) मिस्त्र

Ans:- (a)

Q4.मानव विकास रिपोर्ट 2020 में भारत का निम्नलिखित में से कौन सा स्थान है?

(a) 97

(b) 150

(c) 125

(d) 131

Ans:- (d)

Q5. लखनऊ में बारा इमामबाड़ा का निर्माण कब हुआ?

(a) 1745

(b) 1784

(c) 1777

(d) 1796

Ans:- (b)

Q6.ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी इंडेक्स 2020  निम्नलिखित में से किस संगठन द्वारा जारी किया गया है?

(a) अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ

(b) विश्व आर्थिक मंच

(c) विश्व बैंक

(d) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम

Ans:- (a)

Q7. 2021 के विश्व पृथ्वी सम्मेलन का विषय क्या है?

(a) प्राकृतिक प्रक्रियाओं पर ध्यान केंद्रित करना

(b) हमारी प्रजातियों की रक्षा करना

(c) हमारी पृथ्वी को पुनर्स्थापित करना

(d) जलवायु क्रिया

Ans:- (c)

Q8.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘बाजरा मिशन’ शुरू किया है?

(a) तमिलनाडु 

(b) उड़ीसा

(c) पश्चिम बंगाल

(d) छत्तीसगढ

Ans:- (d)

Q9. डीएनए फिंगर प्रिंटिंग के जनक कौन थे?

(a) एलेक जेफ्रेयस

(b) जेम्स वाटसन

(c) निरेनबर्ग

(d) हरगोबिंद खुराना

Ans:- (a)

Q10. ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2021 में भारत की रैंक है?

(a) पांचवी

(b) चौथी

(c) तीसरी

(d) दूसरी

Ans:- (b)

Q11.सानिया मिर्जा ने वर्ष 2021 में अपने चीनी साथी शुआई झांग के साथ युगल खिताब जीता ?

(a) ओस्ट्रावा ओपन

(b) फ़्रेंच ओपन

(c) यूएस ओपन

(d)ऑस्ट्रेलियन ओपन

Ans:- (a)

Q12.किस देश ने जनवरी 2022 में कुल 831 किलोमीटर लंबाई वाली दुनिया की सबसे लंबी मेट्रो लाइन खोली है?

(a) रूस

(b) इंडिया

(c) चीन

(d) जापान

Ans:- (c)

Q13. BCCI ने 2020 इंडियन प्रीमियर लीग के किस संस्करण के लिए कार्यक्रम की घोषणा की है?

(a) 10वें

(b) 11वें

(c) 12वें

(d) 13वें

Ans:- (d)

Q14. डेनमार्क की आधिकारिक मुद्रा क्या है?

(a) लीरा 

(b) क्रोन

(c) लेक

(d) रिएल

Ans:- (b)

Q15. बिलियर्ड्स के खेल में प्रत्येक टीम में खिलाड़ियो की कुल संख्या कितनी है?

(a) 5

(b) 7

(c) 4

(d)1

Ans:- (d)

Read More:-

RRB Group D Exam 2022: रेलवे परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘सिंधु घाटी सभ्यता’ से कुछ ऐसे सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब ?

RRB Group D Biology प्रैक्टिस सेट 2: जीव विज्ञान के इन सवालों को सॉल्व करके, परखे अपनी तैयारी का स्तर

इस आर्टिकल में हमने RRB Group D परीक्षा के लिए Static GK (Static GK For Railway Group D Exam) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version