RRB NTPC
RRB NTPC CBT 2 [Level 4&6]: स्टेशन मास्टर सहित इन पदों के लिए मई में आयोजित होगी परीक्षा, जाने परीक्षा पैटर्न सहित सभी महत्वपूर्ण जानकारी
RRB NTPC CBT 2 level 4 and 6 exam pattern and post Details: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है कि पे लेवल 4 तथा 6 के लिए सीबीटी 2 परीक्षा का आयोजन 9 व 10 मई 2022 को किया जाएगा. बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड पे लेवल के आधार पर अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित करेगा.
आपको बता दें कि 7वें CPC स्तरों में से प्रत्येक के लिए अलग CBT-2 परीक्षा आयोजित की जाएगी याने श्रेणीबद्ध कठिनाई स्तरों के साथ स्तर 2, 3, 4, 5, और 6 के 7वें CPC के आधार पर परीक्षाये ली जाएगी, साथ ही समान स्तर (7th CPC) के भीतर आने वाले सभी पदों में एक सामान्य द्वितीय चरण CBT होगा. यदि उम्मीदवार अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार 7वें CPC पदों के एक से अधिक स्तरों के लिए पात्र हैं, तो उन्हें 7th CPC के प्रत्येक स्तर के लिए सामान्य प्रथम चरण CBT और तदनुरूपी द्वितीय चरण CBT देना होगा.
ये भी पढ़ें- RRB NTPC CBT 2 Exam Date 2022 (Out): आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-2 की एग्जाम डेट जारी, यहाँ देखें अफ़िशल नोटिस
लेवल 4 व 6 के इन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होगी CBT 2 परीक्षा
RRB NTPC CBT 2 परीक्षा अलग-अलग पे लेवल के आधार आयोजित की जाएंगी जिसमें लेवल 4 और 6 के लिए परीक्षाएं 9 तथा 10 मई 2022 को आयोजित होगी. लेबल वॉइस परीक्षा की जानकारी नीचे दी गई है
Post Name- Traffic Assistant (Graduate) Pay level 4 (7th CPC)
- पे लेवल 4 के अंतर्गत ट्राफिक असिस्टेंट (ग्रैजूएट) पद पर परीक्षा आयोजित होगी। CBT 2 परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को Skill Test यानी कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट ( साइको टेस्ट) में बुलाया जाएगा.
- कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट में सफल अभ्यर्थी मेरिट के आधार पर चयनित किए जाएंगे.
Post Name – Commercial Apprentice (Graduate) Pay level 6 (7th CPC)
- पे लेवल 6 के अंतर्गत कमर्शियल अप्रेंटिस ( ग्रेजुएट) पद पर परीक्षा आयोजित होगी.
- अभ्यर्थी को कमर्शियल अप्रेंटिस पद पर स्किल टेस्ट नहीं देना होगा.
Post Name- Station Master (Graduate) Pay level 6 (7th CPC)
- स्टेशन मास्टर पद पर भर्ती के लिए CBT 2 परीक्षा आयोजित होगी. जिसमें सफल अभ्यर्थी को Skill Test यानी कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट ( साइको टेस्ट) में बुलाया जाएगा.
- कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट ( साइको टेस्ट) में सफल अभ्यर्थी मेरिट के आधार पर चयनित किए जाएंगे.
RRB NTPC CBT 2 Exam Pattern 2022
Sections | No. of Questions | Total Marks |
Mathematics | 35 | 35 |
General Intelligence and Reasoning | 35 | 35 |
General Awareness | 50 | 50 |
Total | 120 | 120 |
Note:
- परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी
- पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए, आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 की समय अवधि 120 मिनट है।
- प्रत्येक गलत उत्तर देने पर, उम्मीदवारों के 1/3 अंक की कटौती मिलेगी।
ये भी पढ़ें-
RRB NTPC CBT 2 TOP History MCQ: परीक्षा के अंतिम दिनो में इतिहास के इन सवालों को जरूर पढ़ लेवें
रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।