RRB Group D

RRB NTPC CBT 2 Static GK MCQ: रेलवे परीक्षा में ‘सामान्य ज्ञान’ से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए

Published

on

Static GK for RRB NTPC CBT 2: रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड के द्वारा RRB एनटीपीसी के 35 हजार से अधिक पदों पर परीक्षा का आयोजन अगले माह यानी मई 2022 से शुरू होने जा रहा हैजिसके लिए अभ्यर्थियों को अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए अच्छा सपोर्ट करने के लिए जनरल और स्टैटिक जीके पर अपनी पकड़ मजबूत करना बेहद आवश्यक है इस आर्टिकल में हम सामान्य ज्ञान के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जो आपको आने वाले एनटीपीसी सीबीटी 2 एक्जाम में काफी हेल्पफुल होंगे इसलिए इन्हे एक नजर अवश्य पढ़ें.

मई से प्रारंभ होने वाली रेलवे एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा पूछे जाएंगे सामान्य ज्ञान के ऐसे सवाल—Static GK Expected Questions for NTPC CBT 2 Exam

Q. गोविंद बल्लभ पंत सागर,……..में स्थित एक मानव निर्मित जलाशय है? 

Govind Ballabh Pant sagar is a man made reservoir situated in………….

(A) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh 

(B) महाराष्ट्र/ Maharasht

(C) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh 

(D) झारखंड/ Jharkhand

Ans- C

Q. ऐस आर्गेस्ट ऑड्स किसकी जीवनी है?

Whose Biography is Ace Against Odds?

(A) अभिनव बिंद्रा / Abhinav Bindra

(B) मैरी कॉम / Mary Kom

(C) युवराज सिंह / Yuvraj Singh

(D) सानिया मिर्जा Sania Mirza

Ans -D

Q.एक्सपोर्ट इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

The Export Import Bank of India was founded in which year?

(A) 1982

(B) 1975

(C) 1991

(D) 1962

Ans- A

Q. काली क्रांति …. के उत्पादन से संबंधित है?

Black Revolution is related with the production of…

(A) कोको/ Cocoa

(B) उर्वरक / Fertilizers

(C) पेट्रोलियम / Petroleum

(D) जूट / Jute

Ans – C

Q.कोइलवर ब्रिज निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थित है?

Kolwar Bridge located in which of the following India state?

(A) Assam

(B) West Bengal

(C) Delhi

(D) None of these

Ans- D

Q. हाल ही में किस देश ने कट्टरपंथी इस्लामवाद के खिलाफ कानून प्रस्तावित किया है?

Which country has recently proposed a law against the Radical Islamism?

(A) अमेरीका/ USA

(B) न्यूजीलैंड/ New Zealand

(C) ब्रिटेन / Britain

(D) फ्रांस / France

Ans- D

Q.निम्नलिखित विकल्पों में से 2023 में हिंद महासागर खेलों की मेजबानी कौन सा राष्ट्र करेगा ?

(A) मेडागास्कर/ Madagascar

(B) कोमोरोस/Comoros

(C) मॉरीशस / Mauritius

(D) सेशल्स / Seychelles

Ans – A

Q.नेपाल और चीन द्वारा किए गए नए सर्वेक्षण के अनुसार माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई………. से अधिक हो गई है?

(A) 0.88m

(B) 0.84m

(C) 0.86m

(D) 0.68m

Ans- C

Q. ऑपरेशन ब्लैकफेस जिसे अक्सर समाचारों में देखा जाता है,के साथ जुड़ा हुआ है?

(A) Child Pornography 

(B) Narcotics

(C) Rhingya Muslims

(D) Corruption

Ans – A

Q. निम्नलिखित में से किसे कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है? Who of the following enjoys the rank of Cabinet minister in Union cabinet?

(A) Judge of supreme Court

(B) Secretary to Government of India

(C) Political Advisor to PM

(D) Deputy Chairman of Planning Commission

Ans D

Q.भारत के राष्ट्रपति जिन्होने दो कार्यकाल के लिए पद संभाला

The president of India who held office of two terms was?

(A) S Radhakrishnan

(B) K R Narayanan

(C) Neelam Sanjeeva Reddy 

(D) Rajendra Prasad

Ans- D

Read more:

RRB Group D/NTPC CBT 2: [3 April] जाने आज के मुख्य समसमायकी प्रश्न, रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे जाएँगे ये सवाल

RRB Group D/NTPC CBT 2: [1 April] आज के मुख्य समसमायकी सवाल, रेलवे भर्ती परीक्षा देने जा रहे है तो ये सवाल जरूर पढ़ लें

इस आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप डी /RRB NTPC CBT 2 परीक्षा के लिए 3 APRIL 2022 समसमायकी सवाल (Static GK for RRB NTPC CBT 2) का अध्ययन किया। रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

1 Comment

  1. Yogesh Kumar

    April 4, 2022 at 6:59 PM

    इंडियन रेलवे भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version