RRB NTPC
RRB NTPC CBT 2 Science and Technology MCQ: परीक्षा हॉल में जाने से पहले इन प्रश्नों पर डालें एक नजर
Science and Technology MCQ For RRB NTPC CBT 2: भारतीय रेलवे बोर्ड के द्वारा (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी)आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा में बहुत कम समय बचा है, परीक्षा का आयोजन 9 एवं 10 मई को किया जाएगा । ऐसे अभ्यर्थियों के सामने अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं।अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त होंगे। ऐसे में यहां पर हम एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा के लिए साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Science and Technology MCQ For RRB NTPC CBT 2) पर आधारित कुछ चुनिंदा सवाल शेयर कर रहे हैं, जो कि परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ें I
एनटीपीसी सीबीटी 2 की परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न- Science and Technology MCQ For RRB NTPC CBT 2 Exam 2022
Q 1 – चन्द्रयान-2 मिशन के तहत लांच विक्रम लैंडर की क्षमता कितनी थी ?
A-1 KW
B – 750W
C – 50W
D – 650W
Ans. D
Q 2 – भारत द्वारा किस वर्ष मंगल ग्रह के लिए “मार्स ऑर्बिटर मिशन” लांच किया गया था ?
A – 2011
B – 2012
C – 2013
D – 2014
Ans. C
Q 3 – इसरो द्वारा लांच “GSAT सीरीज” किस प्रकार के सैटेलाईट का एक उदहारण है ?
A – नेविगेशन
B- अर्थ ऑब्जरवेशन
C – संचार
D- इनमे से कोई नही
Ans. C
Q 4. भारत में 1967 में पहला प्रयोगात्मक उपग्रह दूरसंचार अर्थ स्टेशन कहां स्थापित किया गया था?
A. अहमदनगर
B. औरंगाबाद
C. अहमदाबाद
D. इलाहाबाद
Ans. C
Q 5- जुगनू नामक सैटेलाईटकिस IIT संस्थान के छात्रों द्वारा विकसित किया गया था ?
A – IIT कानपुर
B – IIT बोम्बे
C – IIT दिल्ली
D – IIT मद्रास
Ans. A
Q 6 – भारत की पहली बहु तरंगदैथ्र्य टेलिस्कोप “Astrosat” को किस वर्ष लांच किया गया ?
A – 2012
B- 2013
C – 2014
D – 2015
Ans. D
Q 7 – भारत द्वारा नौवहन सेटेलाइट “IRNSS-1A”at fan af fahr गया था ?
A – 2010
B – 2011
C – 2012
D – 2013
Ans. D
Q 8- इसरो द्वारा किस वर्ष एक्सपेरिमेंटल संचार उपग्रह APPLE लांच किया गया था ?
A – 1981
B – 1982
C-1983
D-1984.
Ans. A
Q 9 – भारत के द्वारा संचार सेतेलाईट “INSAT-1A” किस वर्ष लांच किया गया था?
A – 1980
B-1981
C – 1982
D-1983
Ans. C
Q10- इसरो द्वारा किस राज्य में दूसरी राकेट लांचिंग स्टेशन को स्थापित किया जायेगा ?
A – केरल
B – कर्नाटक
C – महाराष्ट्र
D – तमिलनाडू
Ans. D
Q 11- किस देश द्वारा 1957 में विश्व की पहली सैटेलाईट “Sputnik-1” को लांच किया गया था ?
A – अमेरिका
B – रूस
C – ब्रिटेन
D – इजराइल
Ans. B
Q12 – सूर्य के लिए लांच किये गये पहले स्पेस मिशन का नाम क्या था ?
A – आदित्य L-1
B- सोलर पार्कर प्रोब
C – सोलर पार्कर प्रोब
D – इनमे से कोई नही
Ans. B
Q 13- भारत की अंतरिक्ष वेधशाला “Hanle observatory” किस राज्य में स्थित है ?
A – तमिलनाडू
B- हिमाचल प्रदेश
C – पंजाब
D- लद्दाख
Ans. B
Q14 – निम्नलिखित में से कौन एक नेविगेशन उपग्रह है?
A – जीएसएलवी
B. पीएसएलवी
C. आईआरएनएसएस
D.एसएलवी-3
Ans. C
Q15 – निम्नलिखित में से किस उपग्रह को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा एक नेविगेशन उपग्रह के रूप में लॉन्च किया गया?
A – RESOURCESAT-2A
B- IRNSS-1
C-SARAL
D – SCATSAT-1
Ans. B
Read More:-
RRB NTPC CBT 2 Exam 2022: परीक्षा के अंतिम दिनो में ‘GA’ के ये सवाल जरूर पढ़ लेवें
रेलवे भर्ती परीक्षाओं से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट व प्रैक्टिस तक प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.