Connect with us

RRB NTPC

RRB NTPC CBT 2 Exam 2022: 9 एवं10 मई को आयोजित होने वाली है CBT 2 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं GA के ऐसे प्रश्न

Published

on

RRB NTPC CBT 2 Science Final Revision Series

RRB NTPC CBT 2 GA Last Minute Revision Questions: रेलवे एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा का आयोजन 9 एवं 10 मई 2022 को किया जाएगा। परीक्षा में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त होंगे यहां पर हम एनटीपीसीसीबीटी 2 परीक्षा के लिए जनरल अवेयरनेस (RRB NTPC CBT 2 GA Last Minute Revision Questions) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इन प्रश्नों का अध्ययन आपको परीक्षा में उत्तम परिणाम दिला सकता है।

रेलवे परीक्षा के लिए पढ़ें जनरल अवेयरनेस के महत्वपूर्ण सवाल- RRB NTPC General Awareness Questions and Answers

Q.1 अभी हाल ही में वैक्यूम आधारित सीवर सिस्टम लगाने वाला पहला शहर कौन बना है ?

Which city has become the first to install vacuum-based sewer system recently?

a. लखनऊ / Lucknow

b. जयपुर / Jaipur

c. आगरा / Agra

d. Delhi

Ans.c

Q.2 जे.डी. रिंबाई का हाल ही में निधन हो गया। वे किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे ?

JD Rimbai passed away recently. He was the former Chief Minister of which state?

a. राजस्थान / Rajasthan

b. प. बंगाल / West Bengal

C. • मेघालय / Meghalaya

d. असम / Assam

Ans.c

Q.3. ‘चाइनीज स्पाइज फ्रॉम चेयरमैन माओ टू शी जिनपिंग’ नामक किताब किसके द्वारा लिखी गयी है ?

Who wrote the book ‘Chinese Spies: From Chairman Mao to Xi Jinping’?

a. अनिकेत महाजन / Aniket Mahajan 

b. यांग झांग / Yang Jhang 

c• रोजर फालिगोट / Roger Faligot 

d. नताशा लेहर / Natasha Lehar

Ans.c

Q.4 अभी हाल ही में राजा महेंद्र प्रताप सिंह की कौनसी पुण्यतिथि मनाई गयी है ?

Which death anniversary of Raja Mahendra Pratap Singh has been celebrated recently?

a. 41 वीं

b. 43 वीं

c. 45 वीं

d. 47 वीं

Ans.b

Q.5 निम्न में से किसकी अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने CSIR के साथ CDC के विलय को मंजूरी दी है ?

Under whose chairmanship the Union Cabinet has approved the merger of CDC with CSIR? 

a. नरेंद्र मोदी / Narendra Modi

b. अमित शाह / Amit Shah

c. राजनाथ सिंह / Rajnath Singh

d. नितिन गडकरी / Nitin Gadkari

Ans.a

Q.6 टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) इम्पैक्ट रैंकिंग 2022 का कौनसा संस्करण प्रकाशित किया गया है ?

Which edition of the Times Higher Education (THE) Impact Ranking 2022 has been published?

a. तीसरा

b. चौथा

c. पांचवां

d. छठां

Ans.a

Q.7 अभी हाल ही में गृह मंत्रालय ने साइबर सुरक्षा के लिए लांच किया गया है ?

Recently, the Ministry of Home Affairs has launched for cyber security?

a. ‘Cyber Mitra’

b. ‘Cyber Dost

c. ‘Cyber Sakha

d. ‘Cyber Buddy’

Ans.b

Q.8 निम्न में से किसे इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस (IBC) का बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट अवार्ड दिया गया है ?

Who among the following has been given the Best Infrastructure Project Award of the Indian Building Congress (IBC)?

a. हवा महल / Hawa Mahal

b. अटल टनल / Atal Tunnel

c. ताजमहल / Tajmahal

d. इंडिया गेट / India Gate

Ans.b

Q.9 अभी हाल ही में पत्रकार प्रेम प्रकाश द्वारा लिखित ‘रिपोर्टिंग इंडिया’ को कौनसी भाषा में लांच किया गया है?

Recently in which language ‘Reporting India’ written by journalist Prem Prakash has been launched?

a. तेलुगु भाषा 

b. बंगाली भाषा

c. असमी भाषा

d. मराठी भाषा

Ans.b

Q.10 निम्न में किसके द्वारा खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में पहला स्वर्ण पदक जीता गया ?

Who among the following won the first gold medal in Khelo India University Games?

a. केशव सिंह / Keshav Singh

b. कोमल कोहर / Komal Kohar

C.रागिनी दास / Ragini Das 

d. सुनिधि पाल / Sunidhi Pal

Ans.b

Q.11 अभी हाल ही में थूयामल्ली चावल को जीआई टैग देने का प्रस्ताव किस राज्य ने किया है ?

Which state has recently proposed to give GI tag to Thuyamalli rice?

a. तमिलनाडु / Tamilnadu

b. असम / Assam

c. ओड़िसा / Odissa

d. गोवा / Goa

Ans.a

Q.12 निम्नलिखित में से किसे महाराष्ट्र गौरव सम्मान प्रदान किया गया है ?

Who among the following has been conferred with Maharashtra Gaurav Award?

a. शिवम राज / Shivam Raj

b. अजय कुडवा / Ajay Kudva h

C. अंकित चौहान / Ankit Chauhan

d. कुलदीप मिश्रा / Kuldeep Mishra

Ans.b

Q.13 अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है ?

When is International Dance Day celebrated every year? 

a. 27 अप्रैल

b. 28 अप्रैल

c. 29 अप्रैल

d. 30 अप्रैल

Ans.c

Q.14 किस देश ने कच्चे और रिफाइंड दोनों तरह के ताड़ के तेल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है?

Which country has banned the export of both crude and refined palm oil?

a. वियतनाम / Vietnam

b. इंडोनेशिया / Indonesia

c. चीन / China

d. सिंगापुर / Singapore

Ans.b

Q.15 निम्न में से कौन सी फ्लाइट स्वदेशी नेविगेशन (वायुयान संचालन) प्रणाली ‘गगन’ का उपयोग करके विमान की लैंडिंग कराने वाली देश की पहली एयरलाइन बन गई है?

a. इंडिगो / Indigo

b. विस्तार / Vistara

c. स्पाइसजेट / Spicejet

d. एयर इंडिया / Air India

Ans.a

Read More:-

RRB NTPC CBT 2 Exam 2022: परीक्षा के अंतिम दिनो में ‘GA’ के ये सवाल जरूर पढ़ लेवें

RRB NTPC CBT 2/Group D Padma Awards 2022: रेलवे परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘पद्म पुरस्कार’ से संबंधित कुछ ऐसे सवाल

यहां हमने आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा हेतु जनरल अवेयरनेस (RRB NTPC CBT 2 GA Last Minute Revision Questions) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रेलवे भर्ती परीक्षाओं से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट व प्रैक्टिस तक प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RRB Group D

RRB भर्ती 2023: रेलवे में आने वाली है नौकरियों की भरमार, देखें जोन वाइज ग्रुप डी तथा सी पदों की वैकेंसी

Published

on

By

RRB Group D /RRB Group C Recruitment 2023: दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में शुमार इंडियन रेलवे में रेलवे में नौकरी हासिल करने की चाह रखने वाले बेरोज़गार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड ने फरवरी 2019 के बाद से भर्ती के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया है तथा अब जल्द ही रेल मंत्रालय की ओर से ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे में अभी 298973 सीट खाली है यह पद ग्रुप डी, ग्रुप सी, लोको पायलट, सहित अन्य विभागीय कर्मचारियों के हैं. आपको बता दें कि रेलवे द्वारा साल 2019 में ग्रुप डी के एक लाख 3 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी, इसके साथ ही यदि पैरामेडिकल और स्नातक एनटीपीसी को भी मिला लिया जाए तो यह संख्या 139000 हो जाती है. फिलहाल इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही है.

साल के मध्य तक निकलेगी बंपर भर्तियां (RRB Recruitment 2023)

लाइव हिंदुस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा देश के सभी 21 आरआरबी से  उनके जोन में रिक्त भर्तियों की जानकारी मांगी गई है. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक साल 2023 के मध्य तक लगभग डेढ़ लाख नई भर्तियां निकाली जा सकती हैं. जिसमें ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों की संख्या सबसे अधिक होगी, इसके साथ ही रेलवे “ग्रुप ए और बी” के खाली पदों पर भी भर्ती करने का विचार कर रहा है. इन पदों पर भर्ती यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। आपको बता दें कि ग्रुप ए और बी में साल 2020 के बाद कोई बड़ी भर्ती नहीं निकाली गई है.

जानें किस जोन में कितने पद पर होगी भर्ती

RegionExpected Vacancy
मध्य28606
पूर्व तट8278
पूर्व मध्य14439
पूर्व30327
मेट्रो1069
उत्तर मध्य18383
पूर्वोत्तर14118
पूर्वोत्तर सीमा15705
उत्तर38967
उत्तर पश्चिमी15207
दक्षिण मध्य16947
दक्षिण पूर्व मध्य8025
दक्षिण पूर्व17661
दक्षिण22357
दक्षिण पश्चिम6581
पश्चिम मध्य11636
पश्चिम30667
कुल298973

Indian Railway 2023 Recruitment: Frequently Asked Questions

साल 2023 में रेलवे ग्रुप डी पदों पर भर्ती कब निकलेगी?

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा अभी आधिकारिक तौर पर ग्रुप डी भर्ती का ऐलान नहीं किया गया है, परंतु  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जून 2023 तक नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in विजिट करें.

रेलवे भर्ती परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होती है या ऑफलाइन?

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा निकालने वाली सभी भर्तियों के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाती है.

रेलवे में मुख्य रूप से किन विभागों में भर्तियां की जाती है?

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे के विभिन्न 21 जोन में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन, स्टोर्स, मेडिकल और ट्रैफिक सहित 7 विभागों के लिए भर्ती की जाती हैं।

रेलवे में भर्ती प्रक्रिया क्या होती है?

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्ति- लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से की जाती है.

Continue Reading

RRB NTPC

RRB NTPC Skill Test Result 2022 Out: रेल्वे एनटीपीसी स्किल टेस्ट का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करे चेक!

Published

on

By

RRB NTPC Skill Test Result 2022 Release

RRB NTPC Skill Test Result 2022 Release: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) की भर्ती के लिए टाइपिंग टेस्ट 27 अगस्त 2022 को आयोजित किया गया था, जिसके माध्यम से रेलवे एनटीपीसी के 35208 पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जिन भी अभ्यर्थियों ने रेलवे एनटीपीसी स्किल टेस्ट में अपना हिस्सा लिया था, अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट

Step-1 सबसे पहले आयोग के अधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाए

Step-2 होम पेज पर आपको ‘Click here to view the result for computer based typing skill test’ दिखेगा जिसपर आप क्लिक करे।

Step-3 इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड अथवा जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन करे।

Step-4 आरआरबी एनटीपीसी स्किल टेस्ट का रिजल्ट स्क्रीन पर आपके सामने दिखाई देगा।

Step-5 इसे आप डाउनलोड करके भविष्य मे जरूरत के अनुसार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकलवा ले और अपने पास रखे।

इन पदों पर की जाएगी भर्ती

भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा रेलवे में नॉनटेक्निकल पॉपुलर केटेगरी (NTPC) अपने अभियान के माध्यम से कुल 35208 रिक्त विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। जिनमें क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, कमर्शियल अप्रेंटिस और स्टेशन मास्टर जैसे पद शामिल हैं। वही लेवल 5 के लिए जूनियर अककौनट्स असिस्टेंट टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर की नियुक्ति की जाएगी, तथा लेवल 2 मे अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

Continue Reading

RRB Group D

रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर किया प्रदर्शन तो अभ्यर्थी हो सकते है सरकारी नौकरी के लिए अपात्र- RRB

Published

on

By

RRB Recruitment 2022 Important Notice: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रेल्वे भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने से पहले परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थीयो के लिए एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में रेलवे ने छात्रों को अलर्ट करते हुए कहा कि रिजल्ट से जुड़ी फर्जी अफवाहों से छात्रों को बचना चाहिए। उम्मीदवारों को फर्जी खबरों पर विश्वास न करने व रिजल्ट की प्रतीक्षा करने के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर महत्वपूर्ण जानकारी शेअर की है।  

इसके अलावा रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने छात्रों को अलर्ट किया है। अगर कोई भी छात्र रेलवे भर्ती  के अंतर्गत जल्दी रिजल्ट जारी करने को लेकर किसी भी प्रकार का आंदोलन प्रदर्शन करते हैं तो उनके खिलाफ दंडवत कार्यवाही की जाएगी।

Read More: RRB Group D 26 Sept Analysis: ग्रुप डी परीक्षा में 26 सितंबर को पूछे गए ‘गणित’ के कुछ इस लेबल सवाल अभी देखे!

बता दे कि लगभग दो सालों के समयंत्राल के पश्चात रेल्वे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रेलवे ग्रुप डी व रेल्वे NTPC की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया है इन परीक्षाओं का रिज़ल्ट जारी करने के लिए बोर्ड के द्वारा तेज़ी से काम किया जा रहा है तथा जल्द ही परीक्षा परिणाम जारी करने को ले कर नोटिस जारी किया जा सकता है।

रेलवे भर्ती बोर्ड ने आंदोलन तथा अफ़वाहों से बचने की दी सलाह-

बोर्ड ने रेलवे के उम्मीदवारों से फर्जी अफवाहों से बचने के लिए अपने ट्विटर एकाउंट में  ट्वीट करते हुए कहा ‘’झूठ- रेल रोको आंदोलन को रेलवे संपत्ति नुकसान पहुंचाने से रेलवे के परिणाम जल्दी जारी कर दिए जाएंगे, सच्चाई- अगर कोई भी  बहकावे में आकर रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी तथा भविष्य में किसी भी सरकारी भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने से वंचित कर दिया जाएगा 

Read More:

RRB GROUP D Exam: ग्रुप डी परीक्षा में आपका स्कोर बढ़ा सकते हैं GK /GS के यह प्रश्न अवश्य पढ़ें!

RRB Group D Mountain Peak: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘पर्वत शिखर’ से जुड़े कुछ रोचक सवाल यहां पढ़े!

Continue Reading

Trending