RRB Group D

RRB Group D Science: जल्द आयोजित होगी ग्रुप डी की परीक्षा, पूछे जा सकते हैं ‘विज्ञान’ के कुछ ऐसे प्रश्न

Published

on

RRB Group D Exam 2022: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का इंतजार काफी लंबे समय से अभ्यर्थियों के द्वारा किया जा रहा था। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा जारी नवीनतम अपडेट के अनुसार ग्रुप डी की परीक्षा जुलाई माह से प्रारंभ होने वाली है। इस परीक्षा में देश भर से अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में अभ्यर्थियों के मध्य कंपटीशन बहुत टफ होने वाला है, यहां पर हम रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए सामान्य विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण सवाल (RRB Group D Science MCQ) शेयर कर रहे हैं। यदि आप भी ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो इन प्रश्नों का अध्ययन आपको परीक्षा से पूर्व अवश्य कर लेना चाहिए। ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।

सामान्य विज्ञान के ऐसे सवाल जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है- Science Important MCQ For RRB Group d Exam 2022

Q.  निम्न मे से पादप कोशिका भित्ति मुख्य रूप से किससे बनी होती है?

(a) विटामिन

(b) लिपिड

(c) सेलूलोज़

(d) प्रोटीन

Ans:- (c)

Q. _____एक ऐसा उप परमाणवीय कण है जिसके ऊपर कोई विद्युत आवेश नहीं होता।

(a) इलेक्ट्रॉन

(b) प्रोटॉन

(c) न्यूट्रॉन

(d) सभी विकल्प सही हैं,

Ans:- ©

Q. इनमें से कौन एक पौधे का हार्मोन है?

(a) थायरोक्सिन

(b) इंसुलिन

(c) एस्ट्रोजन

(d) साइटोकिनिन

Ans:- (d)

Q. अंडाणुओं की ओर पराग नलिकाओं की वृद्धि किसका उदाहरण है।

(a) जियोट्रोपिज्म 

(b) हाइड्रोट्रोपिज्म

(c) रसायन विज्ञान

(d) फोटोट्रोपिज्म

Ans:- ©

Q.  इंसानों में गुर्दे निम्न मे से  किस प्रणाली का एक हिस्सा होता हैं?

(a) श्वसन

(b) पोषण

(c) उत्सर्जन

(d) परिवहन

Ans:- ©

Q. निम्न में से एक त्वचा में एक अम्लीय तरल को उसके डंक के माध्यम से प्रवेश नहीं करता है। ये है

(a) नेटल पत्ती बाल

(b)  चींटी

(c) ततैया

(d) मधुमक्खी

Ans:- (c)

Q. एक विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है। इसका pH होने की संभावना होती  है?

(a) 5

(b) 4

(c) 1

(d) 10

Ans:- (d)

Q. एक विलयन फिनफ्थ्लीन संकेतक को गुलाबी रंग में बदल देता है। इस विलयन का सबसे संभावित pH क्या होगाः

(a) 4

(b) 6

(c) 9

(d) 7

Ans:-(c)

Q. हमारे पेट में स्वाभाविक रूप से उत्पादित एसिड ?

(a)  सल्फ्यूरिक एसिड 

(b) साइट्रिक एसिड

(c) हाइड्रोक्लोरिक एसिड

(d)एसिटिक एसिड

Ans:- ©

Q.  ताप बढ़ाने पर गैसों की श्यानता_____ है।

(a) घटती है

(b)  बढ़ती है

(c) समान रहती है

(d) इनमे से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q. निम्न में से किस अयस्क में कैल्शियम व मैग्नीशियम दोनों पाये जाते हैं?

(a) मैग्नेटाएट

(b) केल्साइट

(c) डोलोमाइट

(d) कार्नेलाइट

Ans:- (c)

Read More:-

RRB Group D Sports Award 2022: ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा सकते हैं स्पोर्ट्स अवार्ड से संबंधित ऐसे प्रश्न

RRB Group D Biology Practice Set: ‘जीव विज्ञान’ के प्रैक्टिस सेट के माध्यम से चेक करें अपनी तैयारी का लेबल

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version