RRB Group D

RRB Group D Science Practice Set 34: ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘जनरल साइंस’ पर आधारित ऐसे सवाल

Published

on

RRB Group D Exam 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के द्वारा आयोजित होने वाली रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन जल्द किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए देश भर से करोड़ों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो यहां पर हमने आपके लिए जनरल साइंस पर आधारित प्रैक्टिस सेट (RRB Group D Science Practice Set) शेयर किया है । जिसके माध्यम से आप परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न हो समझ पाएंगे, इसके साथ ही इस प्रैक्टिस सेट से आप अपनी तैयारी को चेक कर सकते हैं I

Science Multiple Choice Questions For RRB Group D—रेलवे परीक्षा के लिए पढ़े विज्ञान के यह प्रश्न

Q.1. Who discovered that mosquitoes spread malaria?/ किसने खोज की थी कि मच्छर मलेरिया फैलाते हैं ?

(a) Sir Ronald Ross / सर रोनाल्ड रॉस

(b) Sir Issac Newton / सर आइजेक न्यूटन

(c) Michael S Brown / माइकल एस ब्राउन

(d) Homi Bhabha

Ans. a

Q.2. How is food energy measured?/ खाद्य ऊर्जा को किस में मापा जाता है ?

(a) Calories/ कैलोरी

(b)Kilogram/ किलो ग्राम

(c)Kilogram / किलो ग्राम

(d) Metre / मीटर

Ans. a

3.Blood circulates from arteries to veins through microscopic vessels known as/ रक्त धमनियों से शिराओं में अति सूक्ष्म वाहिकाओं से हो कर प्रवाहित होता है, जिन्हें कहा जाता है –

(a) Capillaries / केशिकाएं 

(b) Cells / कोशिकाएं 

(c) Corpuscles / कणिकाएं 

(d) Calories / कैलोरी

Ans. a

Q.4. Which of the following creatures does NOT usually lay eggs in its own nest?/ निम्न में से कौन सा प्राणी आम तौर पर अपने खुद के घोंसले में अंडे नहीं देता है ?

(a) Cuckoo / कोयल

(b) Parrot/ तोता

(c) Sparrow / गौरैया

(d) Pigeon / कबूतर

Ans. a

Q.5. Which of these is NOT a joint?/ इनमें से कौन एक जोड़ नहीं है ?

(a) Neck/ गर्दन

(b)Ankle टखना/

(c) Knee / घुटना

(d) Elbow / कोहनी

Ans. a

Q.6. The substance that is usually lost by the body during dehydration is निर्जलीकरण के दौरान शरीर से आमतौर पर कौन सा पदार्थ निकलता है ?

(a) Potassium Chloride / पोटेशियम क्लोराइड

(b) Calcium Phosphate / कैल्शियम फॉस्फेट 

(c) Sodium chloride / सोडियम क्लोराइड 

(d) Sugar / चीनी

Ans. c

Q.7.Which of these blood components carries oxygen?/ रक्त के निम्न में से किस घटक में ऑक्सीजन होता है ? 

(a) Plasma / प्लाज्मा

(b) Platelet / प्लेटलेट

(c) WBC/ डब्ल्यूबीसी

(d) RBC / आरबीसी

Ans. d

Q.8. What is ‘Halitosis’ commonly known as?/ हैलिटोसिस को आमतौर पर किस नाम से जानते हैं ?

(a) Blood Pressure / रक्तचाप

(b) Headache / सर दर्द

(c) Bad breath / श्वसन में दुर्गन्ध

(d) Flu / फ्लू

Ans. c

Q.9. The disease caused by deficiency of protein in children is called/ बच्चों में प्रोटीन की कमी से होने वाली बीमारी को क्या कहा जाता है ?

(a) Rickets / सूखा रोग 

(b) Kwashiorkor/ पारिगार्भिक 

(c) Pellagra / पेलाग्रा

(d) Beri-Beri / बेरी बेरी

Ans. b

Q.10. Which of the following does NOT belong to the plant kingdom? /निम्न में से कौन पादप समुदाय में शामिल नहीं है ?

(a) Tree/पेड़/

(b) Fungus / कवक

(c) Buch / बुच

(d) Shrub / झाड़ी

Ans. b

Q.11.A group of similar organisms which are genetically distinct and reproductively isolated, is called a/an –

एक जैसे जीवों के उस समूह को क्या कहा जाता है जो आनुवंशिक रूप से विशिष्ट होता है तथा प्रजनन की दृष्टि से पृथक होता है ?

(a) Species / प्रजाति

(b) Family / परिवार

(c) Class / वर्ग

(d ) Order / क्रम

Ans. a

Q.12. An ophthalmologist is one who treats………

ओप्थैमोलॉजिस्ट वह होता है जो ________का उपचार करता है। 

(a) Bones / हड्डियों

(b) Limbs / अंगों

(c) Eyes / नेत्रों

(d) Skin/ त्वचा

Ans. c

Q.13. Which of these is NOT a bone in the human body? निम्न में से कौन मानव शरीर की एक हड्डी नहीं है ?

(a) Axe / एक्स

(b)Hammer/हथौड़ा/

(c)Anvil/ निहाई

(d) Stirrup / स्टिरप

Ans. a

Q.14. Which of these creatures do NOT have teeth?

निम्न में से किस प्राणी के दांत नहीं होते हैं ?

(a) Dogs/ कुत्ते

(b) Pigs / सूअर

(c) Horses/घोड़े/

(d) Turtles / कछुए

Ans. d

Q.15. The main function of vitamin K is in – विटामिन K का मुख्य कार्य __________में होता है।

(a) Calcium absorption / कैल्शियम अवशोषण

(b) Skin health / त्वचा स्वास्थ्य

(c) Blood clotting / रक्त का थक्का जमना 

(d) Immune system / प्रतिरक्षा तंत्र

Ans. c

Read More:-

RRB Group D Previous Year Science Question: विगत वर्ष में आयोजित रेलवे परीक्षा में पूछे जा चुके हैं ‘विज्ञान’ के यह सवाल डालें एक नजर

इस आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 के लिए विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नों (RRB Group D Science Practice Set) का अध्ययन किया । रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version