RRB Group D

RRB Group D Previous Year Science Question: विगत वर्ष में आयोजित रेलवे परीक्षा में पूछे जा चुके हैं ‘विज्ञान’ के यह सवाल डालें एक नजर

RRB Group D Previous Year Science Question: भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के लिए एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसके लिए परीक्षा का आयोजन बहुत जल्द किया जाएगा। बता दें कि इस परीक्षा में देश भर से करोड़ों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। लिहाजा अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा रहने वाली है I यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपको नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास प्रारंभ कर देना चाहिए। ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके I इसके साथ ही अभ्यर्थियों को विगत वर्ष में पूछे जा चुके प्रश्नों का अध्ययन भी परीक्षा में बेहतर परिणाम दिला सकता है। यहां पर हमने रेलवे द्वारा आयोजित विगत वर्ष की परीक्षा में पूछे जा चुके ‘सामान्य विज्ञान’ के कुछ प्रश्न शेयर किए हैं, जो इस प्रकार हैं।

रेलवे परीक्षा में पूछे गए विज्ञान के ये प्रश्न-Railway Group D Previous Year Science Questions

Q.1. निम्न में से कौन एक बहु-बीजीय फल नहीं है ?

(a) लीची

(b) सेब

(c) अनार

(d) पपीता

Ans. a

Q2. निम्न में से कौन मानव शरीर का सबसे कठोर भाग है ?

(a) अष्ठिवत

(b) अँगुलियों के नाखून

(c)  दांत की परत

(d) खोपड़ी की हड्डियाँ

Ans. c

Q3. निम्न में से कौन विटामिन K की कमी के कारण होता है ?

(a) रक्त का थक्का नहीं जमना

(b) अंडाणु का परिपक्क नहीं होना

(c) गर्भाशय में बीजगुहा का निर्माण

(d) तंत्रिका शोथ

Ans. a

Q4. निम्न में से किस रक्त समूह को सार्वभौमिक दाता के नाम से जाना जाता है ?

(a)A

(b)B

(c) AB

(d)O

Ans. d

Q5. वायवीय श्वसन क्या है ?

(a) गलफड़ों से सांस लेना

(b) त्वचा से सांस लेना

(c) आणविक ऑक्सीजन के बिना श्वसन

(d) ऑक्सीजन की उपस्थिति में श्वसन

Ans. d

Q6. बच्चे के लिंग का निर्धारण कौन करता है ?

(a)माँ का रक्त समूह 

(b) पिता का रक्त समूह 

(c) Rh factor of the parents / माता पिता का Rh फैक्टर

(d) गुणसूत्र

Ans. d

Q7. निम्न में से कौन से रोग आमतौर पर मच्छरों के द्वारा फैलाए जाते हैं ?

(a) पीलिया

(b) गठिया

(c) चिकन पॉक्स

(d) मलेरिया

Ans. d

Q8.निमोनिया में ……… सूजन की वजह से होता है।

(a) हृदय

(b) मस्तिष्क

(c) यकृत

(d) फेफड़े

Ans. d

Q9. निम्न में से कौन एक संक्रामक रोग है ?

(a) बेरीबेरी

(b) खसरा

(c) सूखा रोग

(d) उपदंश

Ans. b

Q10. निम्न में से कौन जड़ वाली सब्ज़ी नहीं है ?

(a) शलजम

(b) मूली

(c) गाजर

(d) टमाटर

Ans. d

Q11.क्रम विकास का सिद्धांत किस वैज्ञानिक ने दिया था ?

(a) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग

(b) चार्ल्स डार्विन

(c) अरस्तु

(d) आइजैक न्यूटन

Ans. b

Q12 मानव शरीर में सबसे बड़ा आतंरिक अंग कौन सा है ?

(a) गुर्दे

(b) हृदय

(c) अग्नाशय

(d) यकृत

Ans. d

Q13 निम्न में से कौन एक संरचनात्मक गुहा है जिसमें हवा भरी होती है ?

(a) कंडरा

(b) उपास्थि

(c) शिरानाल

(d) हड्डी

Ans. c

Q.14. निम्न में से कौन आप को विटामिन C की बड़ी मात्रा प्रदान करता है ?

(a) केले

(b) खट्टे फल

(c) आलू 

(d) मांस

Ans. b

Q.15. अलग-अलग प्रकार के उत्तकों के अध्ययन को क्या कहते हैं ?

(a) साइटोंलॉजी

(b) हिस्टोलॉजी

(c) सेल फिजियोलॉजी 

(d) सेल बायोलॉजी

Ans. b

Read More:-

RRB Group D General Science Practice Set 33: ग्रुप डी परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़े ‘सामान्य विज्ञान’ के यह 15 सवाल

RRB Group D Science Vitamin Based MCQ: विटामिंस पर आधारित ऐसे प्रश्न जो परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं यहां पढिएं संभावित प्रश्न

इस आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2022 के लिए विगत वर्ष की परीक्षा में पूछे जा चुके सामान्य विज्ञान के प्रश्न (RRB Group D Previous Year Science Question) का अध्ययन किया । रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button