CTET

CTET Exam 2023: सीटेट परीक्षा में पूछे जाते हैं हिंदी पेडागॉजी के कुछ इस लेवल के सवाल!

Published

on

CTET Hindi Pedagogy Practice MCQ: सीबीएसई के द्वारा सीटेट परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जानी है। जुलाई से अगस्त माह के बीच में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के 17वें संस्करण का आयोजन किया जाना है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया का क्रम वर्तमान समय में जारी है वे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, 26 मई 2023 से पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यहां पर हम परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न नियमित रूप से आपके साथ शेयर करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम हिंदी भाषा शिक्षण शास्त्र पर आधारित ऐसे 15 महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं, जो कि आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं।

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है हिंदी भाषा शिक्षण शास्त्र के प्रश्न—Hindi Pedagogy Multiple Choice Questions CTET Exam 2023

1. कक्षा में मौखिक कार्य के अन्तर्गत कौनसी क्रिया कराई जा सकती है?

(A) बालकों को अक्षर बोध कराना

(B) विभिन्न अक्षरों की ध्वनियों का बोध

(C) बालकों को बलाघात का ज्ञान कराना

(D) उपर्युक्त सभी

Ans- D

2. थार्नडाइक ने सीखने के कितने नियमों का प्रतिपादन किया

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

Ans- A 

3. सीखने के लिए मनुष्य सर्वाधिक किस विधि को अपनाता है?

(A) अनुकरण

(B) सूझ-बूझ

(C) त्रुटि एवं प्रयास

(D) उपर्युक्त सभी

Ans- A 

4.  अनुभव एवं प्रशिक्षण द्वारा व्यवहार में परिवर्तन को सीखना कहते हैं.” यह कथन किसका है?

(A) गेट्स एवं अन्य

(B) हेगाडी

(C) वेलेन्टाइन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- A 

5. भाषा किसका साधन है?

(A) वाचन का 

(B) भावाभिव्यक्ति का

(C) लेखन का

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- B

6. वह मूल ध्वनि जिसकी खण्डखण्ड न किया जा सके. वह है

(A) शब्द

(B) वर्ण

(C) पठन

(D) पाठन

Ans- B

7. भाषा शिक्षण का सामान्य उद्देश्य है

A. दूसरों की बात सुनकर समझ सकें

B. पढ़कर अर्थ ग्रहण कर सकें

C. बोलकर अपनी बात कह सकें

D. उपर्युक्त सभी

Ans- D

8. “प्रगतिशील व्यवहार व्यवस्थापन की प्रक्रिया को अधिगम कहते हैं” यह किसका है?

(A) स्किनर

(B) डार्विन

(C) पॉवलव

(D) क्रो एवं क्रो

Ans- A 

9. अधिगम की विशेषता है

(A) परिवर्तनशीलता

(B) सार्वभौमिकता

(C) समायोजनशीलता

(D) उपर्युक्त सभी

Ans- D

10. क्रियात्मक अधिगम का उदाहरण है

(A) साइकिल चलाना सीखना

(B) पढ़ना सीखना 

(C) हिसाब लगाना सीखना

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- A 

11. स्वरूपों की परीक्षा करने के लिए चुनौती देता है, किसके द्वारा अग्रेषित किया गया था?

(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(B) स्वामी विवेकानंद

(C) पाउलो फ्रेइरे

(D) सुकरात

Ans- C

12. संज्ञानात्मक शिक्षण में किस प्रकार की क्रियाओं को प्रधानता होती है?

(A) शारीरिक

(B) सामाजिक

(C) मानसिक

(D) उपर्युक्त सभी

Ans- C

13. भावों एवं संवेगों की भाषा है

(A) रचनात्मक

(B) भावात्मक

(C) क्रियात्मक 

(D) लिपिकीय

Ans-  B

14. निरर्थक शब्द वे शब्द होते हैं

(A) जिनको लिखने से कोईअर्थ स्पष्ट नहीं होता 

(B) पढ़ने से कोई अर्थ नहीं निकलता 

(C) जिनको लिखने, पढ़ने, सुनने से कोई अर्थ प्रकट नही होता है

D) इनमें से कोई नहीं

Ans- C 

15. निम्नलिखित में से कौन भाषा शिक्षण के सिद्धान्त में नहीं आता

(A) स्वतन्त्रता का सिद्धान्त

(B) अनुकरण का सिद्धान्त 

(C) वैयक्तिक विभिन्नता का सिद्धान्त

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- D

Read More:-

CTET 2023: ‘EVS NCERT’ आधारित इन जरूरी सवालों पर डालें एक नजर!

CTET 2023: हर वर्ष पूछे जाते हैं ‘जीन पियाजे’ के सिद्धांत से संबंधित कुछ ऐसे  प्रश्न!

सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version