RRB Group D

RRB Group D Science प्रैक्टिस सेट 2: ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘Periodic Table’ से संबंधित ऐसे प्रश्न, डाले एक नजर!

Published

on

Periodic Table MCQ For RRB Group D: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 23 फरवरी 2022 से प्रारंभ होने जा रही है। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में विभिन्न चरणों में किया जाएगा। आपको बता दें कि संख्या के मामले में रेलवे की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक ग्रुप डी की परीक्षा है। इस भर्ती परीक्षा में 1 करोड़ से अधिक अभ्यर्थी ने आवेदन किया है। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से रेलवे ग्रुप डी के1,03,769 रिक्तियां को भरा जाएगा।

यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है यहां हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए सामान्य विज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक (पीरियॉडिक टेबल) “Periodic Table” के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर किए हैं, जो कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं में बार-बार पूछे जाते हैं। इन प्रश्नों के माध्यम से आप अपनी तैयारी को परख सकते हैं।

Periodic Table Important MCQ for RRB Group D Exam 2022: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा मे पूछे जाते है,पीरियॉडिक टेबल से संबन्धित ये प्रश्न

Q1.आधुनिक अवधि तालिका में धातुओं की कुल संख्या है? (Total number of metals in the modern periodic table.)

(a) 90

(b) 92

(c) 93

(d) 91

Ans:- (d)

Q2. परमाणु संख्या 37 से 54 के तत्व किस अवधि से संबंधित हैं? (Elements from the atomic number 37 to 54 belong to which Period?)

(a) 5

(b) 7

(c) 4

(d) 6

Ans:- (a)

Q3. लैन्थेनम किस ब्लॉक से संबंधित है? (Lanthanum belongs to which block?)

(a) s-block/खंड

(b) p-block/ खंड

(c) d-block/ खंड

(d) f-block/ खंड

Ans:- (c)

Q4. आवर्त सारणी में अंतिम अधातु है? (The last metalloid in the periodic table is?)

(a) टेल्यूरियम (Tellurium)

(b) पोलोनियम (Polonium)

(c) आर्सेनिक (Arsenic)

(d) सिलिकॉन (Silicon)

Ans:- (b)

Q5.यूरेनियम की परमाणु संख्या है? (Atomic number of Uranium is?)

(a) 98

(b) 96

(c) 92

(d) 94

Ans:- (c)

Q6.न्यूलैंड के ऑक्टेट्स के सिद्धांत में अंतिम तत्व था? (The last element in Newland’s law of octaves was?)

(a) Ce

(b) La

(c) Sr

(d) Th

Ans:- (d)

Q7. मेंडेलीव द्वारा तैयार आवर्त सारणी में 8 समूह और 7 आवर्त हैं , तालिका का अंतिम तत्व था? (The periodic table prepared by Mendeleev has 8 groups and 7 periods, the last element of the table was?)

(a) Cs

(b) Ba

(c) Bi

(d) U

Ans:- (d)

Q8. इनमें से कौन सा उपधातु नहीं है? (Which of the following is not a metalloid.)

(a) जर्मेनियम (germanium)

(b) अर्सेनिक (arsenic)

(c) एंटीमनी (antimony)

(d) विस्मुट (bismuth)

Ans:- (d)

Q9.आधुनिक आवर्त तालिका में समूह 15 के रूप में जाना जाता है? (In the modern period table group 15 known as?)

(a) C-family/फैमिली

(b) B-family/ फैमिली

(c) N-family/ फैमिली

(d) O-family / फैमिली

Ans:- (c)

Q10.समूह 4 में तत्वों की संख्या है? (Number of elements in group 4 are?)

(a) 5

(b) 7

(c) 4

(d) 6

Ans:- (c)

यह भी पढ़ें…….

Sports Current Affairs 2021 for RRB Group D Click Here

परीक्षा से पूर्व ‘सामान्य ज्ञान’ के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें—Static GK Practice Set Paper for RRB Group D Exam 2022

इस आर्टिकल में हमने RRB Group D में ‘सामान्य विज्ञान’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले पीरियॉडिक टेबलसे संबंधित के कुछ ( Periodic Table MCQ for RRB Group D) महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, जो 23 फ़रवरी 2022 से शुरू होने वाली रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version