Super TET

SUPER TET 2022 Current Affairs MCQ: सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाते हैं करंट अफेयर से संबंधित कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

Published

on

General Awareness Questions for Super TET: उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपी टीईटी पास करनी होती है हालांकि उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार द्वारा बाद एक और परीक्षा जोड़ दी है जिसे हम सुपर टेट के नाम से जानते हैं इस वर्ष भी सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 17000 से अधिक पदों पर परीक्षा का आयोजन किया जाना है अभ्यर्थियों को अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए अभी से परीक्षा की तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए. इसी संदर्भ में आज हम परीक्षा में पूछे जाने वाले करंट अफेयर्स (Current Affairs) से संबंधित कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

आगामी सुपर टेट भर्ती परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए करंट अफेयर्स से पूछे जाने वाले इन सवालों को जरूर पढ़ें—General Awareness Questions for Super TET Exam 2022

Q.1) In which state is the Koyna Dam, which was in discussion recently?/हाल ही में चर्चा में रहा कोयना बाँध किस राज्य में स्थित है /

(1) महाराष्ट्र

(2) बिहार

(3) महाराष्ट्र

(4) दिल्ली

Ans.1

Q.2) Who bagged India’s Ist gold Medal at World Para Athletics Grand Prix in Dubai? /दुबई में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में पहला स्वर्ण पदक निम्न में से किस भारतीय ने दिलाया ?

(1) Vinod Kumar

(2) Pranav Prashant Desai

(3) Nimisha Suresh 

(4) Devender Kumar

Ans.2

Q.3) Recently in which state Kambala has been organized on 26th and 27th March?/हाल ही में 26 और 27 मार्च को किस राज्य में कंबाला का आयोजन किया गया है ?

(1) कर्नाटक

(2) बिहार

(3) महाराष्ट्र

(4) दिल्ली

Ans.1

Q.4) स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब किसने जीता है?

(1) Aparna Popat

(2) PV Sindhu

(3) Jwala Gutta

(4) Saina Nehwal

Ans. 2

Q.6) “World Theatre Day” is celebrated all over the world on/ “विश्व रंगमंच दिवस” पूरे विश्व में मनाया जाता है

(1) 25th March

(2) 26th March 

(3) 27th March

(4) 28th March

Ans.3

Q.7) Ministry of Culture inaugurates 12th edition of Rashtriya Sanskriti Mahotsav 2022 in – | संस्कृति मंत्रालय ने राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव 2022 के 12वें संस्करण का उद्घाटन किया –

(1) Andhra Pradesh

(2) Tamil Nadu

(3) Karnataka 

(4) Telangana

Ans.1

Q.8) हाल ही में चर्चा में रहा ट्यूलिप गार्डन किस राज्य में है / In which state is the Tulip Garden in the news recently?

a) जम्मू और कश्मीर

b) बिहार 

c) महाराष्ट्र

d) दिल्ली

Ans.a

Q.9) The 73rd Annual National Conference of Indian Psychiatric Society (ANCIPS) has been organized in – इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी (ANCIPS) का 73वां वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन | आयोजित किया गया है –

(1) Kolkata

(2) Chennai

(3) Mumbai

(4) Visakhapatnam

Ans.4

Q.10) Union Minister for Culture has inaugurated 3-day North-East festival called ‘Ishan Manthan’ in – केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने ‘ईशान मंथन’ नामक 3 दिवसीय उत्तर-पूर्व उत्सव का उद्घाटन किया है

(1) Guwahati

(2) Aizawl 

(3) Agartala

(4) New Delhi

Ans.4

Q.11) Website Modi Story has been launched by Mahatma Gandhi’s grand daughter named – | वेबसाइट ‘मोदी स्टोरी महात्मा गांधी की पोती द्वारा लॉन्च की गई है जिसका नाम है –

(1) Sumitra Gandhi Kulkarni

(2) Sunanda Gandhi

(3) Ela Gandhi

(4) Shanti Gandhi

Ans.1

Q.12) Who has been fined 25 lakh for violating SEBI rules? सेबी के नियमों का उल्लंघन करने पर ₹5 लाख का जुर्माना किस पर लगाया गया है?

(1) HDFC Bank

(2) ICICI Bank 

(3) Axis Bank

(4) SBI

Ans.3

Read more:-

SUPER TET EXAM 2022 Static GK: उत्तर प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले स्टैटिक जीके के संभावित सवाल, अभी पढ़े

SUPER TET 2022 Static GK Practice Set 1: उत्तर प्रदेश में शीघ्र होगी 17 हजार से अधिक सरकारी टीचरों की भर्ती पूछे जा सकते हैं ‘स्टैटिक जीके’ के ऐसे सवाल

यहां पर हमने उत्तर प्रदेश सुपर टेट भर्ती परीक्षा के लिए (General Awareness Questions for Super TET) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न का अध्ययन किया। परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने

2 Comments

  1. Pooja

    April 1, 2022 at 10:18 PM

    Hy

  2. Pooja

    April 1, 2022 at 10:19 PM

    Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version