Super TET

SUPER TET 2022 Static GK Practice Set 1: उत्तर प्रदेश में शीघ्र होगी 17 हजार से अधिक सरकारी टीचरों की भर्ती पूछे जा सकते हैं ‘स्टैटिक जीके’ के ऐसे सवाल

Published

on

Static GK Practice Set For SUPER TET: उत्तर प्रदेश में बहुत जल्द 17 हजार से अधिक पदों पर सहायक प्राध्यापकों की भर्ती की जानी है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड के द्वारा सुपर टेट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । परीक्षा का ऑफिशल नोटिफिकेशन कुछ ही दिनों में जारी कर दिया जाएगा । इस परीक्षा के लिए लाखों अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां पर दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर हमने स्टैटिक जीके पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर किए हैं, जो की आगामी परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। इन प्रश्नों का अध्ययन आपको एक बार अवश्य करना चाहिए।

स्टैटिक जीके के इन प्रश्नों को परीक्षा में शामिल होने से पहले जरूर पढ़ें —Static GK Important Questions For Super TET

1. गुजरात के किस स्थान पर ‘रानी की वॉव’ स्थित है?

(a) पाटन 

(b) सूरत

(c) गाँधीनगर

(d) भड़ौच

Ans. (a)

2. गोस्वामी तुलसीदास किसके समकालीन थे?

(a) अकबर

(b) राणाप्रताप

(c) a तथा b दोनों

(d) औरंगजेब

Ans. (c)

3. विक्टोरिया मेमोरियल स्थित है?

(a) नई दिल्ली

(b) लखनऊ 

(c) कोलकाता

(d) मुम्बई

Ans. (c)

4. ‘उत्तररामचरित’ किसकी कृति है?

(a) कल्हण

(b) कौटिल्य 

(c) जयदेव

(d) भवभूति

Ans. (d)

5. राष्ट्रपति भवन तथा इंडिया गेट के डिजाइनर थे?

(a) रामसुतार 

(b) लुटियंस

(c) a तथा b दोनों

(d) रामकिंकर बैज

Ans. (b)

6. दशद्वार से सोपान तक’ किसकी रचना है?

(a) हरिवंश राय बच्चन

(b) रामवृक्ष बेनीपुरी

(c) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(d) महादेवी वर्मा

Ans. (a)

7. तेलंगाना राज्य में स्थित वन्य जीव अभयारण्य है?

(a) पाखाल वन्य जीव अभयारण्य 

(b) कावला वन्य जीव अभयारण्य

(c) a तथा b दोनों

(d) तुंगभद्रा अभयारण्य

Ans. (c)

8. निम्नलिखित में से किस शहर को ‘राष्ट्रीय राजमार्ग का चौराहा’ कहा जाता है?

(a) वाराणसी

(b) प्रयागराज

(c) कानपुर

(d) हमीरपुर

Ans. (c)

9. इजराइल की मुद्रा क्या कहलाती है?

(a) न्यू शेकेल

(b) दिनार 

(c) दिरहम

(d) डॉलर

Ans. (a)

10. “उद्योग की रोटी निम्नलिखित में से किस खनिज को’ कहते हैं?

(a) यूरेनियम

(b) अभ्रक

(c) a तथा b दोनों

(d) कोयला

Ans. (d)

11. वारली पेंटिंग (Worli Pointing) का सम्बन्ध किस राज्य से है?

(a) असम 

(b) बिहार

(c) महाराष्ट्र

(d) गुजरात

Ans. (c)

12. किस खेल परिसर को कोर्ट कहा जाता है?

(a) खो-खो

(b) वालीबाल

(c) टेनिस 

(d) इनमें से सभी

Ans. (d)

13. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा रचित पुस्तक है?

(a) राजनीति की रपटीली राहें 

(b) संसद के तीन दशक

(c) a तथा b दोनों

(d) माई कंट्री माई लाइफ

Ans. (c)

14. निम्नलिखित में से किस शहर को ‘पश्चिम का बेबीलोन’ कहा जाता है?

(a) लंदन 

(b) रोम

(c) न्यूयॉर्क

(d) पेरिस

Ans. (b)

15. किस खिलाड़ी को फ्लाइंग सिख कहा जाता है?

(a) मिल्खा सिंह

(b) माइकल फेल्प्स

(c) मैरी कॉम 

(d) पी.टी. ऊषा

Ans. ?? इस सवाल का उत्तर कमेंट बॉक्स में दीजिए

Read More:-

SUPER TET 2022 Science Practice Set 1: सुपर टेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘विज्ञान’ के ऐसे प्रश्न

SUPER TET 2022 Sanskrit Practice MCQ:’संस्कृत भाषा’ के इन प्रश्नो से करे सुपर टेट परीक्षा की पक्की तैयारी

यहां पर हमने उत्तर प्रदेश सुपर टेट भर्ती परीक्षा के लिए स्टैटिक जीके (Static GK Practice Set For SUPER TET) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न का अध्ययन किया।परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

3 Comments

  1. Alka

    March 24, 2022 at 8:10 PM

    15. A Milkha singh

  2. Mukesh Kumar

    March 24, 2022 at 8:30 PM

    मिल्खा सिंह

  3. Sheetla prasad

    March 31, 2022 at 9:58 AM

    A. Milkha singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version