UP current affairs

UP Special Current Affairs 2021 in Hindi pdf || July 2021

Published

on

July 2021: Uttar Pradesh Current Affairs Questions

नमस्कार! दोस्तों आज के आर्टिकल में हम जानेंगे (UP Special Current Affairs 2021 in Hindi pdf) उत्तर प्रदेश करंट अफेयर जुलाई 2021 से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जो कि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हमने जुलाई माह के संपूर्ण करंट अफेयर से संबंधित प्रश्नों को आपके लिए कबर किया है जिससे कि आप उनका ध्यान पूर्वक अध्ययन कर सकें-

उत्तर प्रदेश जुलाई करंट अफेयर्स 2021

Q.1 हाल ही में उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी कौन बने?

Ans- मुकुल गोयल

Q.2 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा अंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र की आधारशिला रखी?

Ans- लखनऊ

Q.3 स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने उत्तर प्रदेश के किस शहर को खेलो इंडिया सेंटर के लिए चुना है?

Ans– मेरठ

Q.4 उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी स्टेशन का नाम बदलकर किसके नाम पर रखने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा है?

Ans- रानी लक्ष्मीबाई

Q.5 उत्तर प्रदेश के मेरठ से संबंधित खिलाड़ी अन्नू रानी का संबंध किस खेल से है?

Ans- जैवलिन थ्रोअर

Q.6 हाल ही में कोरोनावायरस प्रबंधन के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड से किस जिले के डीएम को सम्मानित किया?

Ans- औरैया

Q.7 राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?

Ans– मुकुल सिंघल

Q.8 उत्तर प्रदेश सरकार ने 4 जुलाई को कितने पौधों का रोकने का लक्ष्य रखा है?

Ans- 25 करोड़

Q.9 देश का कौन सा राज्य लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए हेल्थ एटीएम स्थापित करने की योजना बना रहा है?

Ans- उत्तर प्रदेश

Q.10 उत्तर प्रदेश में तैयार 9 मेडिकल कॉलेजों का एक साथ लोकार्पण कौन करेंगे?

Ans- पीएम नरेंद्र मोदी

Q.11 डेटाइम नॉनफिक्शन स्पेशल कैटेगरी में एमी अवार्ड किसने जीता?

Ans- प्राजकता कोली

Q.12 उत्तर प्रदेश में किस नगर निगम क्षेत्र के सभी भवनों का नए सिरे से डिजिटल डाटा बेस तैयार कराया जा रहा है?

Ans- अयोध्या

Q.13 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बखीरा पक्षी विहार को रामसर साइट में शामिल करने हेतु प्रस्ताव भेजा गया है यह कहां अवस्थित है?

Ans- संत कबीर नगर

Q.14 उत्तर प्रदेश में पिछले कितने वर्षों से निर्माणाधीन सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना अगले वर्ष तक पूरी हो जाएगी?

Ans- 44

Q.15 7 जुलाई 2021 को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में उत्तर प्रदेश में कुल कितने केंद्रीय राज्य मंत्री बने?

Ans- 7

Q.16 हाल ही में किस ने सूर्य नमस्कार को 1 मिनट में 20 बार कर लिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया?

Ans- विपुल भारद्वाज

(UP Special Current Affairs 2021 in Hindi pdf)

Q.17 हाल ही में किस राज्य सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण विधेयक 2021 तैयार किया है?

Ans- उत्तर प्रदेश

Q.18 हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दादरी गाजियाबाद नोएडा निवेश क्षेत्र बनाने जा रही है यह कितने क्षेत्रफल में बनेगा?

Ans- 200 वर्ग किलोमीटर

Q.19 नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने उत्तर प्रदेश स्थित दवा निर्माण कंपनी टेवा एपीआई लिमिटेड पर कितने करोड़ रुपए में जुर्माना लगाया है?

Ans- 10

Q.20 महाभारत कालीन पांडव टिला अब आईकॉनिक साइड बनने जा रहा है यह किस जिले में स्थित है?

Ans- मेरठ

Q.21 हाल ही में देश की सबसे हल्की और मजबूत बुलेट प्रूफ जैकेट कहां बनाई गई है?

Ans- कानपुर

Q.22 मेरठ की राखी त्यागी अपने किस खिलाड़ी के साथ ओलंपिक में कोच के रूप में शामिल हुई?

Ans- कमलप्रीत

Q.23 सुपर हेवी वेट कैटेगरी में ओलंपिक में भाग लेने वाले पहले भारतीय सतीश कुमार किस राज्य के निवासी हैं?

Ans- उत्तर प्रदेश

Q.24 किस संस्थान की मदद से हाल ही में शिकायत र बंधन एप्लीकेशन विकसित किया गया है?

Ans- आईआईटी कानपुर

Q.25 टोक्यो पैरा ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले देश के पहले आईएएस अधिकारी कौन होंगे?

Ans- सुहास एलवाई

(UP Special Current Affairs 2021 in Hindi pdf)

Q.26 भारत अपनी पहली पा ड टैक्सी को नोएडा एयरपोर्ट और नोएडा फिल्म सिटी के बीच चालित करेगा पॉड टैक्सी प्रतिकार कितने यात्री को समायोजित कर सकती है?

Ans- 4 से 6

Q.27 हाल ही में ब्रेन बेस्ड इंटेलिजेंस टेस्ट किस की सहायता से बनाया गया?

Ans- IIT कानपुर

Q.28 देश में नौसेना के लिए पहली रिमोट कंट्रोल मशीन गन बनाई गई है जो समुद्र में कितने किलोमीटर तक मार करेगी?

Ans- 1.7 किलोमीटर

Q.29 कराटे की विश्व स्तरीय अंतरराष्ट्रीय कांता प्रतियोगिता में भारत किस स्थान पर रहा?

Ans- प्रथम

Q.30 टोक्यो ओलंपिक खेलों में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए यूपी में टोक्यो ओलंपिक जागरूकता रिले का आयोजन कब से शुरू हुआ?

Ans- 23 जुलाई

Q.31 सरकार ने किसानों को उनकी वांछित भाषा में सही समय पर सही जानकारी प्राप्त करने की सुविधा के लिए कौन सा डिजिटल प्लेटफॉर्म लांच किया है?

Ans- किसान सारथी

Q.32 उत्तर प्रदेश सरकार ने ओलंपिक खेलों में होने वाले एकल खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को कितने करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है?

Ans- 6 करोड़

Q.32 हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 154 करोड रुपए की लागत से सैनिक स्कूल का शिलान्यास कहां किया है?

Ans- गोरखपुर

Q.33 हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद आदर्श गांव के रूप में कितने गांव को गोद लिया?

Ans- दो

Q.34 पौधरोपण को प्रोत्साहित करने के लिए यूपी में किस विभाग ने एक नई योजना शुरू की?

Ans- वन विभाग

Q.35 अयोध्या यूपी में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया है परिक्रमा मार्ग किस जिले को कवर करता है?

Ans- बाराबंकी, गोंडा और बस्ती

Q.36 देश का पहला भारतीय विरासत संस्थान कहां स्थापित किया जाएगा?

Ans- नोएडा

Q.37 एंट्री ड्रोन टेक्नोलॉजी के लिए साइबर सुरक्षा समाधान खोजने के लिए प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्र किसके द्वारा लांच किया गया?

Ans- आईआईटी कानपुर

Q.38 हाल ही में फोर्स इंडिया मैगजीन के कवर पेज पर किस भारतीय को स्थान मिला?

Ans- पीयूष द्विवेदी

Q.39 केंद्र सरकार की गोबर धन योजना से बुंदेलखंड के कितने जिलों में बायोगैस प्लांट की स्थापना की जाएगी?

Ans- 4 (बांदा, झांसी ,ललितपुर, जालौर)

Q.40 नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जमीन की रजिस्ट्री के साथ यूपी में जमीन की सबसे बड़ी रजिस्ट्री का रिकॉर्ड बना इसमें कितने रुपए स्टांप शुल्क दिया गया?

Ans- 96 करोड़

Q.41 हाल ही में जारी स्मार्ट सिटीज अवार्ड 2020 में उत्तर प्रदेश को कौन सा स्थान मिला?

Ans- प्रथम

Q.41 लखनऊ से पूर्वांचल को जोड़ने के लिए बनाए गए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शुभारंभ कब होगा?

Ans- 15 अगस्त

Q.42 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से संवाद के लिए इस पोर्टल को लॉन्च किया है?

Ans- up.mygov.in

Q.43 हाल ही में चर्चा में रही जल कुंडी परियोजना का संबंध किससे है?

Ans- बाढ़ नियंत्रण

Read More:-

  1. List of Uttar Pradesh Folk Dance in Hindi Click Here
  2. Uttar Pradesh Mantrimandal List 2020 in Hindi Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version