UPSSSC PET 2022

UPSSSC PET EXAM 2022: GK/GS के इन सवालों से करें उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा की पक्की तैयारी!

Published

on

GK GS Important MCQ For UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रतिवर्ष प्रारंभिक परीक्षा आयोजित कराई जाती है। हर साल इस परीक्षा के लिए लाखों उम्मीदवार शामिल होते है इस वर्ष भी 37 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा मे शामिल होने की अपेक्षा जताई है। इस परीक्षा मे उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में आवेदन करने का अवसर प्राप्त होगा। अगर आप भी उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो इस लेख में हमने जीके जीएस से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेअर किए हैं। इन सवालों की मदद से आप परीक्षा में अपनी बेहतर तैयारी के साथ शामिल हो सकेंगे तथा उच्च अंक हासिल कर सफलता प्राप्त कर सकेंगे।

परीक्षा मे इन सवालों के पूछे जाने की संभवना अधिक है, अवश्य पढ़े- GK/GS Important Questions For UPSSSC

1. दूसरी योजना ने किसको प्राथमिकता दी थी ?

(1) कृषि

(2) सेवाएँ

(3) भारी उद्योग

(4) विदेशी व्यापार

Ans- 3 

2. भारत सरकार की प्रथम पंचवर्षीय योजना किस पर आधारित थी ?

(1) लिवोनटीफ का इनपुट – आउटपुट 

(निवेश/बर्हिवेश) मॉडल

(2) हैरॉड-डोमर मॉडल 

(3) महालनोबिस का दो (टू) – सेक्टर मॉडल 

(4) महालनोबिस का चार (फोर) – सेक्टर मॉडल.

Ans- 2 

3. एक ही समय में कंपन करने वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखाओं की श्रृंखला कहलाती है।

(1) सहभूकंप रेखाएँ (होमोसीस्मल लाइन्स)

(2) भूकंपन रेखाएँ (सीस्मोलाइन्स)

(3) सहभूकंपन रेखाएँ (कोसीस्मल लाइन्स)

(4) समभूकंपन रेखाएँ (आईसोसीस्मल लाइन्स)

Ans- 1 

4. निम्नलिखित पंचवर्षीय योजनाओं में कौन-सी योजना अनावृष्टि और दो युद्धों के कारण प्रभावित हुई ?

(1) प्रथम पंचवर्षीय योजना

(2) तीसरी पंचवर्षीय योजना

(3) पंचम पंचवर्षीय योजना

(4) छठी पंचवर्षीय योजना

Ans- 2 

5. बारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है ?

(1) 1 जनवरी, 2012 से 31 दिसंबर, 2017 

(2) 1 अप्रैल, 2011 से 31 मार्च, 2016

(3) 1 जनवरी 2011 से 31 दिसंबर, 2016

(4) 1 अप्रैल, 2012 से 31 मार्च, 2017

Ans- 4 

6. निम्नलिखित में से राष्ट्रीय आय के लिए किसका अधिकतम योगदान है?

(1) उद्योग

(2) सेवा

(3) कृषि 

(4) खनिज

Ans- 2 

7. जब एक कार की गति दोगुनी कर दी जाती है तब उसको उतनी ही दूरी में रोकने के लिए ब्रेक बल (Braking force) कितना होगा ?

(1) चौगुना

(2) दोगुना

(3) आधा

(4) एक चौथाई

Ans- 1 

8. पानी की सतह पर हल्के रखी गई एक लोहे की सुई उस पर क्यों तैरती रहती है?

(1) जब वह पानी के भीतर रहेगी तब वह अपने वजन से अधिक पानी का विस्थापन करेगी

(2) सूई की सघनता पानी की सघनता से कम होती है

(3) उसके पृष्ठीय तनाव के कारण

(4) उसके आकार के कारण

Ans- 3 

9. रॉकेट को अन्तरिक्ष में छोड़ने के लिए कितने न्यूतम पलायन वेग की आवश्यकता होती है ?

(1) 5 किमी/से.

(2) 6 किमी./से.

(3) 11 किमी./से.

(4) 15 किमी./से.

Ans- 3 

10. सीसे के एक टुकड़े सहित बर्फ का एक ब्लॉक (खंड) पानी में तैरता है। यदि बर्फ पिघलती है तो पानी का स्तर – 

(1) ऊपर उठता है

(2) नीचे गिरता है

(3) उतना ही रहता है

(4) पहले गिरता है और फिर उठता है।

Ans- 3

11. पानी के किसी द्रव्यमान को 0° से से 10° से तक गरम करने से उसके आयतन में –

(1) आनुक्रमिक वृद्धि होगी

(2) आनुक्रमिक कमी आएगी

(3) बढ़ने के बाद कमी होने लगेगी

(4) घटने के बाद वृद्धि होने लगेगी

Ans- 4 

12. जब बर्फ के दो घनों (क्यूब ) को एक दूसरे के ऊपर दबाया जाता है, तो उनके मिलकर एक हो जाने का कारण क्या है?

(1) वॉन्डर वाल के बल

(2) द्वि-ध्रुव आघूर्ण (मोमेन्ट)

(3) हाइड्रोजन आबंध (बांड) रचना

(4) सहसंयोजक आकर्षण

Ans- 4 

13. ऑटोमोबाइलों (मोटर कारों) में हाइड्रोलिकों के कार्यकरण (वर्किंग) पर निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धान्त नियम लागू होता है ?

(1) बर्नोली नियम

(2) पोसियल्स सिद्धान्त

(3) पास्कल नियम

(4) आर्किमिडीज का नियम

Ans- 3 

14. यदि वायुदाबमापी यन्त्र (बैरोमीटर) की रीडिंग अचानक तेजी से गिरने लग जाए, तो इससे यह संकेत मिलता है कि मौसमः

(1) बहुत गर्म होगा

(2) अत्यधिक तूफानी होगा

(3) शीतलहर वाला होगा 

(4) कम से कम 48 घण्टे तक लगातार वर्षा वाला  होगा 

Ans-2 

15. जब बस सहसा मुड़ती है तब बस में खड़ा यात्री बाहर की ओर गिरता है। इसका कारण है –

(1) उस पर बाहर की ओर कर्षण

(2) गति का जड़त्व

(3) संवेग में परिवर्तन

(4) त्वरण में परिवर्तन

Ans- 2

Read More

UPSSSC PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में उत्तम अंक पाने के लिए Science के इन सवालों को, जरूर पढ़ें!

UPSSSC PET Exam 2022: प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व, इतिहास के इन संभावित सवालों को जरूर पढ़ कर जाएं!

इस आर्टिकल मे प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए जीके जीएस से जुड़े बेहद ही जरूरी सवालों (GK GS Important MCQ For UPSSSC PET 2022) को साझा दिया गया है, इसी प्रकार के महत्वपूर्ण प्रश्नो को रोजाना जानने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य अवश्य बने। जॉइन होने के लिए नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version