Connect with us

UPSSSC PET 2022

UPSSSC PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में उत्तम अंक पाने के लिए Science के इन सवालों को, जरूर पढ़ें!

Published

on

Science MCQ For UPSSSC PET Exam 2022: प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा इस वर्ष अक्टूबर माह की 15 और 16 तारीख को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित कराई जाएगी जिसके अंतर्गत परीक्षा मे उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को राज्य के चुनिंदा सरकारी बिभागों मे नोकरी के लिए अवसर मिलता है। बता दें कि इस वर्ष आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में शामिल होने वाले युवाओं की संख्या 37 लाख से भी अधिक है।

परीक्षा शुरू होने मे अभी 1 महीने से अधिक का समय शेष है जिसका लाभ लेते हुए अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अच्छी रणनीति के साथ करना चाहिए। इसी को ध्यान मे रखते हुए हमने इस आर्टिकल मे परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार विज्ञान से संबंधित सवाल दिए है। जिनकी मदद से अभ्यर्थियों परीक्षा के लिए अपनी बेहतर तैयारी कर सकेंगे , अगर आपने भी इस पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो लेख मे दिए सवालों को एक नजर अवश्य पढ़े। 

परीक्षा मे अपने बेहतर परिणाम के लिए अवश्य पढ़े विज्ञान ये सवाल- Science Related MCQ For UPSSSC PET Exam 2022

1. पानी का शुद्धतम रूप क्या है –

(a) नल का पानी

(b) समुद्री जल 

(c) वर्षा का पानी

(d) आसवित जल

Ans- d 

2. जंग लगने पर लोहे का भार –

(a) बढ़ता है।

(b) घटता है।

(c) वही रहता है।

(d) अनिश्चित

Ans- a 

3. स्टेनलेस स्टील मिश्रधातु है –

(a) लोहा, क्रोमियम, यशद एवं कार्बन

(b) लोहा, टिन, मैंगनीज एवं यशद

(c) लोहा, क्रोमियम, मैंगनीज एवं कार्बन 

(d) लोहा, निकेल, यशद एवं टिन

Ans- c 

4. जस्तेदार लोहे की चादरें जंग से बची रहती हैं क्योंकि उनके निम्नलिखित की परत विद्यमान होती है –

(a) सीसा 

(b) क्रोमियम

(c) यशद

(d) बंग

Ans- c 

5. पानी की स्थायी कठोरता के लिए निम्न में से कौन उत्तरदायी  है –

(a) कैल्शियम और मैग्नीशियम के क्लोराइड्स व सल्फेट्स

(b) कैल्शियम का बाइकार्बोनेट 

(c) मैग्नीशियम का बाइकार्बोनेट

(d) सिल्वर व पोटैशियम के क्लोराइड्स

Ans- a 

6. निम्न तत्वों में से किसमें न्यूट्रॉन नहीं होता है ?

(a) ऑक्सीजन

(b) नाइट्रोजन 

(c) हाइड्रोजन

(d) तांबा

(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

Ans- c 

7. निम्नलिखित ईंधनों में से कौन-सा न्यूनतम वायु प्रदूषण करता है ?

(a) मिट्टी का तेल

(b) हाइड्रोजन 

(c) कोयला

(d) डीजल

Ans- b

8. कीटभक्षी पौधे जिस मृदा में उगते हैं उसमें कमी रहती है।

(a) मैग्नीशियम की 

(b) कैल्शियम की

(c) नाइट्रोजन की

(d) जल की

Ans- c 

9. रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब मूल रासायनिक माना जाता है ?

(a) H₂CO3

(b) HNO3 

(c) H₂SO4

(d) HLI

Ans- c 

10. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए प्रयोग में लाई जाती ?

(a) हीलियम

(b) क्लोरीन

(c) फ्लुओरीन

(d) कार्बन डाइऑक्साइड

Ans- b 

11. न्यूक्लीय रिएक्टरों में विमंदक और प्रशीतक दोनों की तरह प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है – 

(a) साधारण पानी 

(b) भारी पानी 

(c) द्रव अमोनिया

(d) द्रव हाइड्रोजन

Ans- b 

12. भारी पानी का अणुभार होता है –

(a) 18

(b) 20

(c) 36

(d) 54

Ans- b 

13. कौन-सी गैस ‘नोबेल गैस’ कहलाती है ?

(a) हाइड्रोजन

(b) ऑक्सीजन 

(c) हीलियम

(d) कार्बन डाइऑक्साइड

Ans- c 

14. गोताखोरों के सांस लेने संबंधी क्रिया में उपयोग की जाने वाली गैसें हैं।

(a) ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन 

(b) ऑक्सीजन तथा हीलियम

(c) ऑक्सीजन तथा आर्गन

(d) ऑक्सीजन तथा निऑन

Ans- b 

15. स्टील में कितना कार्बन होता है –

(a) 0.1-2%

(b) 7-10%

(c) 10-15%

(d) 0

Ans- a

Read more:

UPSSSC PET 2022 GS: सामान्य अध्ययन के कुछ ऐसे ही सवाल आपको यूपी PET परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

UPSSSC PET EXAM 2022: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में पूछे जाएंगे, सामान्य हिंदी से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़े

उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली UPSSSC PET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए (Science MCQ For UPSSSC PET Exam 2022) ‘सामान्य विज्ञान’ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे. अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPSSSC PET Exam 2023

UPSSSC PET 2023: सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे ही सवाल उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में आपको उत्तम परिणाम दिलाएंगे,अभी पढ़ें

Published

on

By

UPSSSC PET 2023 Science MCQ Test: 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षाकी तैयारी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा की जा रहे हैं बता दे कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों बेरोजगार युवाओं ने अपने आवेदन किए हैं यदि आप भी इसका हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम परीक्षा के लिए उपयोगी पाठ्यक्रम के अनुसार सामान्य विज्ञान से पूछे जाने वाले प्रश्नों को शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में उत्तम अंक दिलाने में सहायक होगा इसलिए ने एक बार अवश्य पढ़ ले.

PET पाठ्यक्रम पर आधारित सामान्य विज्ञान के बेहद जरूरी सवाल, इन्हें जरूर पढ़ें—upsssc PET exam general science MCQ test 2023

Q.1 रेशम कीट के अध्ययन को क्या कहते है ?

1. औतिकी

2. साइटोलॉजी

3. सीरोलॉजी 

4. सेरीकल्चर

Ans-4

Q.2 तंत्रिका तंत्र के अध्ययन को कहा जाता है ?

1. न्यूरोलॉजी

2. नेफ्रोलॉजी

3. श्रौणिकी

4. कैरियोलॉजी

Ans-1

Q.3 आनुवांशिकी के जनक किसे कहते है ?

1. लुईश पाश्चर

2. एडवर्ड जेनर

3. कार्ल माक्स

4. ग्रेगर मेंडल

Ans-4

Q.4 रोग विज्ञान का अध्ययन कहलाता है

1. पैथोलॉजी

2. लिमनोलॉजी

3. पेलियोबोटनी

4. ओलीरीकल्चर

Ans-1

Q.5 मधुमक्खी पालन किस शाखा से सम्बन्धित है ?

1. एपीकल्चर

2. हिस्टोलॉजी

3. फाइकोलॉजी

4. डेन्ड्रोलॉजी

Ans-1

Q.6 पुष्प विज्ञान की शाखा है?

1. एन्थोलॉजी

2. पोमोलॉजी

3. पेडोलॉजी

4. सूक्ष्मजैविकी

Ans-1

Q.7 किसी पौधे के किस भाग में मेसोफाइल कोशिकाएं (mesophyll cells) पाई जाती हैं?

1. पत्ती

2. बीज

3. तना

4. जड़ 

Ans-1

Q.8 थायमिन की कमी से ……. होता है।

1.  स्कर्वी

2. पेलाग्रा

3. रिकेट्स

4. बेरीबेरी

Ans-4

Q.9 ‘ल्यूकोपेनिया’……… हैं।

1. लाल रक्त कोशिकाओं में असामान्य कमी

2. लाल रक्त कोशिकाओं में असामान्य वृद्धि

3. श्वेत रक्त कोशिकाओं में असामान्य कमी 

4. श्वेत रक्त कोशिकाओं में असामान्य वृद्धि

Ans-3

Q.10 अनानास एक…पौधा है।

1. समोद्भिद (mesophyte) 

2. आर्द्रतोद्भिद (hygrophyte) 

3. जलोद्भिद (hydrophyte) 

4. मरुद्भिद(Xerophyte)

Ans-4

Q.11 स्वपोषी (ऑटोट्रॉफ़िक) जीवों की कार्बन और ऊर्जा संबंधी की प्रक्रिया द्वारा पूरी होती हैं।

1. जैव संश्लेषण

2. प्रकाशस्वपोषी

3. प्रकाश संश्लेषण

4. शीत निष्क्रिता

Ans-3

Q.12 निम्नलिखित में से वह कौन-सा विटामिन है जो जल में घुलनशील है?

1. विटामिन K

2. विटामिन C

3. विटामिन A

4. विटामिन D

Ans-2

Q.13 ……….. वह नली है जो मूत्र को किडनी से मूत्राशय तक ले जाती है।

1. मूत्रमार्ग (Urethra)

2. मूत्र वाहिनी

3. महाधमनी

4. रंध्र- संकोचन पेशी

Ans-2

Q.14 कशाम (Flagella) बाल जैसी संरचनाएं (Hair-like Structures) हैं, जो निम्नलिखित में से किस जीव में चालन उपांगों के रूप में कार्य करते हैं?

1. विषाणु

2. जीवाणु 

3. अमीबा

4. पैरामिसियम

Ans-2

Q.15 विटामिन B कॉम्प्लेक्स में कितने विटामिन्स होते हैं?

1. 5

2. 8

3. 6

4. 7

Ans-2

Read More:-

UPSSSC PET 2023: अक्टूबर माह में होने वाली UPSSSC PET परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘GS’ के संभावित प्रश्न यहां पढ़ें!

UPSSSC PET Exam 2023: ‘GK’ के कुछ इस लेवल के सवाल ही पूछे जाएंगे 28 और 29 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा में अभी पढ़े!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Continue Reading

UPSSSC PET Exam 2023

UPSSSC PET Exam 2023: ‘GK’ के कुछ इस लेवल के सवाल ही पूछे जाएंगे 28 और 29 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा में अभी पढ़े!

Published

on

UPSSSC PET GK Practice Set: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोगके द्वारा आयोजित की जाने वाली UPSSSC PET परीक्षा का आयोजन अक्टूबर माह की 28 और 29 तारीख को किया जाएगा । परीक्षा के एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर कुछ दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, तो आपके लिए यहां पर हम सामान्य ज्ञान से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न लेकर आए हैं, जो कि आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं। लिहाजा अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षासे पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए, ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है सामान्य ज्ञान से जुड़े यह सवाल-UPSSSC PET GK Multiple Choice Questions

1. बाजार विनियम प्रणाली आरंभ की थी?

A. इल्तुतमिश

B. बलबन

C. अलाउद्दीन खिलजी द्वारा 

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- C

2. किसे भारत का तोता कहां जाता हैं?

A. कबीर

B. तुलसीदास

C. अमीर खुसरो 

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- C

3. भारत में चमडे की प्रतीक मुद्रा किसने प्रारंभ की?

A. मुहम्मद बिन तुगलक 

B. अलाउदीन खिलजी

C. इल्तुतमिश

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- A

4. ब्राह्माणों पर भी जजिया लगाने वाला दिल्ली सुल्तान कौन था?

A. अलाउदीन खिलजी 

B. फिरोजशाह तुगलक

C. इल्तुतमिश

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- B

5. किस के शासन काल में एक रूपय का सिक्का टकसालित किया गया था?

A. जहांगीर

B. शेरशाह सूरी

C. अकबर

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- B

6. दिल्ली में हुमायूं का मकबरा किसने बनवाया था?

A. नूर बेगम

B. आफताब बेगम

C. हाजी बेगम

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- C

7. कलानौर में राज्यराभिषेक के समय अकबर की आयु कितनी थी?

A. पंद्रह वर्ष 

B. सोलह वर्ष

C. तेरह वर्ष

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- C

8. महाभारत का फारसी अनुवाद किसने किया था?

A. अबुल फजल

B. बदायूंनी

C. अकबर

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- B 

9. किसने अकबर के जीवन पर कथा लिखी थी?

A. बदायूंनी

B. अबुल फजल 

C. हाजी असलम

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- B

10. तुलसीदास ने रामचरितमानस किसके शासनकाल में लिखी?

A. अशोक

B. गयासुदीन बलबन

C. अकबर

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- C

11.फतेहपुर सीकरी का निर्माण किसने किया?

A. जहांगीर

B. अशोक

C. अकबर 

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- C

12. अकबर अपना धार्मिक विचार-विमर्श कहां करता था?

A. सेन खाना

B. इबादत खाना

C. धार्मिक खाना

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- B

13. किस मुगल शंहशाह ने मुगल राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की?

A. शाहजहां

B. औरंजेब

C. मोहमद बिन तुगलक

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- A

14. विश्व प्रसिद्ध तख्त-ए-ताऊस’ किस मुगल भवन में रखा गया था?

A. दिल्ली के लाल किले के दीवाने आम में 

B. आगरा के लाल किले के दीवाने आम में

C. मुंबई के लाल किले के दीवाने आम में

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- A

15. अकबर का प्रसिद्ध राजस्व मंत्री कौन था?

A. बीरबल

B. काले खान

C. टोडरमल

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- C

Continue Reading

UPSSSC PET 2022

UPSSSC PET Model Test: हिंदी व्याकरण के इन सवालों से चेक करें अपनी परीक्षा की तैयारी

Published

on

Hindi Grammar MCQ for UPSSSC PET: यूपीएसएसएससी यानी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा इस वर्ष अक्टूबर माह में होने जा रही है. बता दें कि पहले यह परीक्षा सितंबर माह में की जानी थी, लेकिन आयोग के द्वारा परीक्षा की तिथि को बदलकर 15 और 16 अक्टूबर कर दिया गया . देखा जाए तो इस परीक्षा में अब कुछ ही दिन का समय शेष बचा हुआ है जिसका लाभ लेते हुए अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां जोरो से शुरू कर देनी चाहिए, क्योंकि परीक्षा का सिलेबस काफी विस्तृत है जिसमें 15 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे और सभी विषयों में अच्छा स्कोर करने के लिए एक रणनीति के तहत पढ़ाई करना बेहद आवश्यक है.

इसी संदर्भ में आज के इस आर्टिकल में हम ‘हिंदी व्याकरण’ से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें आपको एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.

Hindi Grammar Top MCQ for UPSSSC PET Exam 2022

Q.2 मछली का अर्थ नही है ? 

(A) मत्स्य

(B) मीन

(C) शफरी

(D) जलज

Ans- D 

Q.1 मोदी दी गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की है। वाक्य में कौन सा कारक है ? 

(A) करण कारक

(B) सम्प्रदान कारक

(C) कर्म कारक

(D) अधिकरण कारक

Ans- D 

 Q.4 कायर क्रूर कपूत कुचली यूँ ही मर जाते हैं। मैं कौन सा अलंकार है ?

(A) उपमा अलंकार

(B) अनुप्रास अलंकार

(C) यमक अलंकार

(D) अतिशयोक्ति अलंकार

Ans- B 

Q.3 निम्न में स्त्रीलिंग है ?

(A) अकाल

(B) तीर

(C) होश 

(D) चमक

Ans- D

Q.5 महावीर प्रसाद द्विवेदी ने आदिकाल को क्या संज्ञा दी है ?

(A) चारणकाल

(B) आदिकाल

(C) वीरकाल

(D) बीजवपन काल

Ans- D

Q.7 निम्न में कौन सा वचन सही नही है ?

(A) संस्कृत में तीन वचन होते है। 

(B) हिंदी में दो वचन होते है।

(C) हिंदी में दो लिंग होते है।

(D) संस्कृत में हिंदी की तरह दो वचन होते है

Ans- D

 Q.9 ‘गुनाहों का देवता किसकी काव्य कृति है ?

(A) निराला 

(B) जयशंकर

(C) हजारी प्रसाद

(D) धर्मवीर भारती

Ans- D

Q.6 स्पर्श व्यंजन वाला वर्ग कौन सा है ?

(A) य, र, त, ल

(B) य, र, ल, व

(C) श, ष, स, ह

(D) क, च, तप

Ans- D

Q.8 महाप्राण व्यंजन होता है, प्रत्येक वर्ग का ……।

(A) पहला- तीसरा

(B) दूसरा – चौथा 

(C) तीसरो-पाँचवा

(D) पहला-पाँचवा

Ans- B 

Q.10 निम्नलिखित विकल्पों में से किस विकल्प में सभी विकल्प व्यक्तिवाचक संज्ञा है ? 

(A) ममता, वकील, पुस्तक 

(B) कृष्ण, कामायनी, मिठास 

(C) लखनऊ, आम, बुढ़ापा 

(D) राम, रामचरितमानस, अनुज

Ans- D

Q.15 पूजा गृह एक ……… जलने मात्र से चम चमा उठता था ? 

(A) कनीनिका

(B) कंदर्प

(C) चन्दोबा

(D) कंदील

Ans- D

Q.11 निम्नलिखित में पुल्लिंग शब्द नही है ?

(A) खटमल

(B) पिता

(C) राजा 

(D) तबियत

Ans- D

 Q.13 मेरी घड़ी खो गयी। इस वाक्य में किस प्रकार का कारक है ?

(A) सम्प्रदान

(B) करण

(C) अपादान

(D) सम्बन्ध

Ans- D

Q.14 ‘यहाँ कौन है ? जो मुझे नही जानता। वाक्य में किस प्रकार का सर्वनाम है।

(A) सम्बन्धवाचक

(B) प्रश्नवाचक

(C) पुरूषवाचक

(D) निजवाचक

Ans- B

Q.12 कौन सा वर्ण ‘मूर्धन्य’ है ?

(A) घ 

(B) झ

(C) ढ

(D) फ

Ans- C

Read more:

UPSSSC PET GK Questions: परीक्षा हॉल में जाने से पहले पढ़े ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े इन 15 सवालों को!

उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली UPSSSC PET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए (Hindi Grammar MCQ for UPSSSC PET) ‘सामान्य हिंदी’ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे. अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें

Continue Reading

Trending