Connect with us

UPSSSC PET 2022

यूपी PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में Science में विटामिन और प्रोटीन से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

Published

on

UPSSSC PET Exam

UPSSSC PET MCQ On Vitamin and Protein: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अरिहंता परीक्षा 2022 का आयोजन अक्टूबर माह की 15 और 16 तारीख को किया जाएगा । अब देखा जाए तो परीक्षा में लगभग 4 सप्ताह का समय शेष रह गया है। ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह पाठ्यक्रम के अनुसार अपनी तैयारियां शुरू कर दें ।जिससे कि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके। यहां पर हम परीक्षा पैटर्न के आधार पर विज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले विटामिन और प्रोटीन से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो कि आपको परीक्षा में बहुत काम आने वाले हैं। वे अभ्यर्थी जो UP PET परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन्हें इन प्रश्नों को एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए I

अगले माह होने वाली UP PET परीक्षा में आपका Score बढ़ाएंगे, विज्ञान के ये सवाल—science question related to vitamin and protein for UPSSSC PET exam 2022

Q1. निम्नलिखित में से किस विटामिन को ‘सायनोकोबालामिन’ भी कहा जाता है?

(a) विटामिन B1 / Vitamin B1

(b) विटामिन  B6/Vitamin B

(c) विटामिन B12/Vitamin B12 

(d) विटामिन B3 / Vitamin B3

Ans- c 

Q2. निम्न में से किस में प्रति ग्राम प्रोटीन की मात्रा सबसे अधिक होती है ? /Which of the following has the highest amount of protein per gram?

(a) सेब / Apple 

(b) सोयाबीन / Soyabean

(c) गेहूं / Wheat

(d) मूंगफली / Groundnut

Ans- b 

Q3. निम्न में से किस पोषक तत्व की कमी गण्डमाला का सर्वाधिक सामान्य कारण है ?/ Deficiency of which of the following nutrients is the most common cause of goiter?

(a) आयरन / Iron

(b) विटामिन C / Vitamin C 

(c) कैल्शियम / calcium

(d) आयोडीन / lodine

Ans- d 

Q4. निम्न में से कौन एक वसा विलेय विटामिन है जो रक्त का थक्का जमाने, हड्डी चयापचय एवं रक्त में कैल्शियम स्तर को नियंत्रित करने में एक भूमिका निभाता है ?/ Which of the following is a fat soluble vitamin that plays a role in blood clotting, bone metabolism and regulating calcium levels in the blood –

(a) विटामिन C / Vitamin C 

(b) विटामिन B / Vitamin B

(c) विटामिन K / Vitamin K 

(d) विटामिन A / Vitamin A

Ans- c

Q5. सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में हमारे शरीर के द्वारा किस विटामिन का निर्माण किया जाता है?

(a) विटामिन A/Vitamin A

(b) विटामिन C / Vitamin C

(c) विटामिन D / Vitamin D 

(d) विटामिन B / Vitamin B

Ans- c

Q6. निम्न में से कौन विटामिन C से सर्वाधिक प्रचुर है ?/Which of the following is most abundant in Vitamin C?

(a) सोया दूध/soy milk

(b) सेब /Apple 

(c) आंवला/Amla

(d) गाजर/Carrot

Ans- c 

Q7. पोषण के सवपोषी रूप के लिए ———- आवश्यक होता है।/—————- is essential for the autotrophic form of  nutrition.

(a) क्लोरोफिल और ऑक्सीजन/chlorophyll and oxygen

(b) मीथेन/Methane

(c) कार्बोन मोनो ऑक्साइड और पानी/ carbon monoxide and water

(d) कार्बोन डाइऑक्साइड, पानी, क्लोरोफिल और सूर्य का प्रकाश/Carbon dioxide, water, chlorophyll and sunlight 

Ans- d 

Q8. निम्न में से किस प्रकार के जीव में स्वपोषी पोषण पाया जाता है ?/Autotrophic nutrition is found in which of the following types of organisms?

(a) कवक/Fungus

(b) विषाणु/Virus

(c) प्रोटोजोआ/Protozoa

(d) जीवाणु/Bacteria

Ans- d 

Q9. आमतौर पर प्रयोग किये जाने वाले विटामिन B सम्मिश्रण में कितने विटामिन सम्मिलित होते हैं ?/ How many vitamins are included in a commonly used vitamin B complex?

(a) 8

(b) 12

(c) 10

(d) 6

Ans- a 

Q10. किसी खाद्य श्रृंखला में एक पौष्टिकता स्तर से दूसरे पौष्टिकता स्तर तक कितने प्रतिशत ऊर्जा का हस्तांतरण होता है / What percentage of energy is transferred from one trophic level to another trophic level in a food chain?

(a) 0.2

(b) 0.1

(c) 0.15

(d) 0.05

Ans- b 

Q12. प्रोटीन को कितने अमीनो एसिड से इकट्ठा किया जाता है -/ How many amino acids are proteins made up of?

(a) 10

(b) 5

(c) 20

(d) 15

Ans- c 

Q13. विटामिन ‘B12’ आम तौर पर में मौजूद नहीं होता है।/Vitamin ‘B12’ is generally not present in

(a) दुग्ध उत्पाद/milk products___ 

(b) वनस्पति-आधारित खाद्य पदार्थ/Plant-based foods

(c) मत्स्य उत्पाद/fish products 

(d) कुक्कुट उत्पाद/Poultry Products

Ans- b

Q14. निम्नलिखित में से किस स्रोत से मस्तिष्क को ऊर्जा प्राप्त होती है?/From which of the following sources does the brain get energy?

(a) न्यूक्लिक अम्ल /nucleic acid

(b) फैटी अम्ल/fatty acids

(c) एमिनो अम्ल/amino acids

(d) ग्लूकोज/Glucose 

Ans- d 

Q15. हमारे भोजन में स्टार्च और चीनी के रूप है/There are forms of starch and sugar in our food.

(a) प्रोटीन/protein

(b) वसा/fat

(c) विटामिन /Vitamins 

(d) कार्बोहाइड्रेट/Carbohydrate

Ans- d 

Read more:

UPSSSC PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में उत्तम अंक पाने के लिए Science के इन सवालों को, जरूर पढ़ें!

UPSSSC PET Hindi Mock Test: हिंदी व्याकरण के ऐसे स्कोरिंग सवाल, जो उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली UPSSSC PET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए (UPSSSC PET MCQ On Vitamin and Protein) ‘विटामिन और प्रोटीन’ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे. अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UPSSSC PET Exam 2023

UPSSSC PET 2023: सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे ही सवाल उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में आपको उत्तम परिणाम दिलाएंगे,अभी पढ़ें

Published

on

By

UPSSSC PET 2023 Science MCQ Test: 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षाकी तैयारी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा की जा रहे हैं बता दे कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों बेरोजगार युवाओं ने अपने आवेदन किए हैं यदि आप भी इसका हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम परीक्षा के लिए उपयोगी पाठ्यक्रम के अनुसार सामान्य विज्ञान से पूछे जाने वाले प्रश्नों को शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में उत्तम अंक दिलाने में सहायक होगा इसलिए ने एक बार अवश्य पढ़ ले.

PET पाठ्यक्रम पर आधारित सामान्य विज्ञान के बेहद जरूरी सवाल, इन्हें जरूर पढ़ें—upsssc PET exam general science MCQ test 2023

Q.1 रेशम कीट के अध्ययन को क्या कहते है ?

1. औतिकी

2. साइटोलॉजी

3. सीरोलॉजी 

4. सेरीकल्चर

Ans-4

Q.2 तंत्रिका तंत्र के अध्ययन को कहा जाता है ?

1. न्यूरोलॉजी

2. नेफ्रोलॉजी

3. श्रौणिकी

4. कैरियोलॉजी

Ans-1

Q.3 आनुवांशिकी के जनक किसे कहते है ?

1. लुईश पाश्चर

2. एडवर्ड जेनर

3. कार्ल माक्स

4. ग्रेगर मेंडल

Ans-4

Q.4 रोग विज्ञान का अध्ययन कहलाता है

1. पैथोलॉजी

2. लिमनोलॉजी

3. पेलियोबोटनी

4. ओलीरीकल्चर

Ans-1

Q.5 मधुमक्खी पालन किस शाखा से सम्बन्धित है ?

1. एपीकल्चर

2. हिस्टोलॉजी

3. फाइकोलॉजी

4. डेन्ड्रोलॉजी

Ans-1

Q.6 पुष्प विज्ञान की शाखा है?

1. एन्थोलॉजी

2. पोमोलॉजी

3. पेडोलॉजी

4. सूक्ष्मजैविकी

Ans-1

Q.7 किसी पौधे के किस भाग में मेसोफाइल कोशिकाएं (mesophyll cells) पाई जाती हैं?

1. पत्ती

2. बीज

3. तना

4. जड़ 

Ans-1

Q.8 थायमिन की कमी से ……. होता है।

1.  स्कर्वी

2. पेलाग्रा

3. रिकेट्स

4. बेरीबेरी

Ans-4

Q.9 ‘ल्यूकोपेनिया’……… हैं।

1. लाल रक्त कोशिकाओं में असामान्य कमी

2. लाल रक्त कोशिकाओं में असामान्य वृद्धि

3. श्वेत रक्त कोशिकाओं में असामान्य कमी 

4. श्वेत रक्त कोशिकाओं में असामान्य वृद्धि

Ans-3

Q.10 अनानास एक…पौधा है।

1. समोद्भिद (mesophyte) 

2. आर्द्रतोद्भिद (hygrophyte) 

3. जलोद्भिद (hydrophyte) 

4. मरुद्भिद(Xerophyte)

Ans-4

Q.11 स्वपोषी (ऑटोट्रॉफ़िक) जीवों की कार्बन और ऊर्जा संबंधी की प्रक्रिया द्वारा पूरी होती हैं।

1. जैव संश्लेषण

2. प्रकाशस्वपोषी

3. प्रकाश संश्लेषण

4. शीत निष्क्रिता

Ans-3

Q.12 निम्नलिखित में से वह कौन-सा विटामिन है जो जल में घुलनशील है?

1. विटामिन K

2. विटामिन C

3. विटामिन A

4. विटामिन D

Ans-2

Q.13 ……….. वह नली है जो मूत्र को किडनी से मूत्राशय तक ले जाती है।

1. मूत्रमार्ग (Urethra)

2. मूत्र वाहिनी

3. महाधमनी

4. रंध्र- संकोचन पेशी

Ans-2

Q.14 कशाम (Flagella) बाल जैसी संरचनाएं (Hair-like Structures) हैं, जो निम्नलिखित में से किस जीव में चालन उपांगों के रूप में कार्य करते हैं?

1. विषाणु

2. जीवाणु 

3. अमीबा

4. पैरामिसियम

Ans-2

Q.15 विटामिन B कॉम्प्लेक्स में कितने विटामिन्स होते हैं?

1. 5

2. 8

3. 6

4. 7

Ans-2

Read More:-

UPSSSC PET 2023: अक्टूबर माह में होने वाली UPSSSC PET परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘GS’ के संभावित प्रश्न यहां पढ़ें!

UPSSSC PET Exam 2023: ‘GK’ के कुछ इस लेवल के सवाल ही पूछे जाएंगे 28 और 29 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा में अभी पढ़े!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Continue Reading

UPSSSC PET Exam 2023

UPSSSC PET Exam 2023: ‘GK’ के कुछ इस लेवल के सवाल ही पूछे जाएंगे 28 और 29 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा में अभी पढ़े!

Published

on

UPSSSC PET GK Practice Set: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोगके द्वारा आयोजित की जाने वाली UPSSSC PET परीक्षा का आयोजन अक्टूबर माह की 28 और 29 तारीख को किया जाएगा । परीक्षा के एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर कुछ दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, तो आपके लिए यहां पर हम सामान्य ज्ञान से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न लेकर आए हैं, जो कि आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं। लिहाजा अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षासे पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए, ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है सामान्य ज्ञान से जुड़े यह सवाल-UPSSSC PET GK Multiple Choice Questions

1. बाजार विनियम प्रणाली आरंभ की थी?

A. इल्तुतमिश

B. बलबन

C. अलाउद्दीन खिलजी द्वारा 

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- C

2. किसे भारत का तोता कहां जाता हैं?

A. कबीर

B. तुलसीदास

C. अमीर खुसरो 

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- C

3. भारत में चमडे की प्रतीक मुद्रा किसने प्रारंभ की?

A. मुहम्मद बिन तुगलक 

B. अलाउदीन खिलजी

C. इल्तुतमिश

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- A

4. ब्राह्माणों पर भी जजिया लगाने वाला दिल्ली सुल्तान कौन था?

A. अलाउदीन खिलजी 

B. फिरोजशाह तुगलक

C. इल्तुतमिश

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- B

5. किस के शासन काल में एक रूपय का सिक्का टकसालित किया गया था?

A. जहांगीर

B. शेरशाह सूरी

C. अकबर

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- B

6. दिल्ली में हुमायूं का मकबरा किसने बनवाया था?

A. नूर बेगम

B. आफताब बेगम

C. हाजी बेगम

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- C

7. कलानौर में राज्यराभिषेक के समय अकबर की आयु कितनी थी?

A. पंद्रह वर्ष 

B. सोलह वर्ष

C. तेरह वर्ष

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- C

8. महाभारत का फारसी अनुवाद किसने किया था?

A. अबुल फजल

B. बदायूंनी

C. अकबर

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- B 

9. किसने अकबर के जीवन पर कथा लिखी थी?

A. बदायूंनी

B. अबुल फजल 

C. हाजी असलम

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- B

10. तुलसीदास ने रामचरितमानस किसके शासनकाल में लिखी?

A. अशोक

B. गयासुदीन बलबन

C. अकबर

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- C

11.फतेहपुर सीकरी का निर्माण किसने किया?

A. जहांगीर

B. अशोक

C. अकबर 

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- C

12. अकबर अपना धार्मिक विचार-विमर्श कहां करता था?

A. सेन खाना

B. इबादत खाना

C. धार्मिक खाना

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- B

13. किस मुगल शंहशाह ने मुगल राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की?

A. शाहजहां

B. औरंजेब

C. मोहमद बिन तुगलक

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- A

14. विश्व प्रसिद्ध तख्त-ए-ताऊस’ किस मुगल भवन में रखा गया था?

A. दिल्ली के लाल किले के दीवाने आम में 

B. आगरा के लाल किले के दीवाने आम में

C. मुंबई के लाल किले के दीवाने आम में

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- A

15. अकबर का प्रसिद्ध राजस्व मंत्री कौन था?

A. बीरबल

B. काले खान

C. टोडरमल

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- C

Continue Reading

UPSSSC PET 2022

UPSSSC PET Model Test: हिंदी व्याकरण के इन सवालों से चेक करें अपनी परीक्षा की तैयारी

Published

on

Hindi Grammar MCQ for UPSSSC PET: यूपीएसएसएससी यानी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा इस वर्ष अक्टूबर माह में होने जा रही है. बता दें कि पहले यह परीक्षा सितंबर माह में की जानी थी, लेकिन आयोग के द्वारा परीक्षा की तिथि को बदलकर 15 और 16 अक्टूबर कर दिया गया . देखा जाए तो इस परीक्षा में अब कुछ ही दिन का समय शेष बचा हुआ है जिसका लाभ लेते हुए अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां जोरो से शुरू कर देनी चाहिए, क्योंकि परीक्षा का सिलेबस काफी विस्तृत है जिसमें 15 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे और सभी विषयों में अच्छा स्कोर करने के लिए एक रणनीति के तहत पढ़ाई करना बेहद आवश्यक है.

इसी संदर्भ में आज के इस आर्टिकल में हम ‘हिंदी व्याकरण’ से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें आपको एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.

Hindi Grammar Top MCQ for UPSSSC PET Exam 2022

Q.2 मछली का अर्थ नही है ? 

(A) मत्स्य

(B) मीन

(C) शफरी

(D) जलज

Ans- D 

Q.1 मोदी दी गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की है। वाक्य में कौन सा कारक है ? 

(A) करण कारक

(B) सम्प्रदान कारक

(C) कर्म कारक

(D) अधिकरण कारक

Ans- D 

 Q.4 कायर क्रूर कपूत कुचली यूँ ही मर जाते हैं। मैं कौन सा अलंकार है ?

(A) उपमा अलंकार

(B) अनुप्रास अलंकार

(C) यमक अलंकार

(D) अतिशयोक्ति अलंकार

Ans- B 

Q.3 निम्न में स्त्रीलिंग है ?

(A) अकाल

(B) तीर

(C) होश 

(D) चमक

Ans- D

Q.5 महावीर प्रसाद द्विवेदी ने आदिकाल को क्या संज्ञा दी है ?

(A) चारणकाल

(B) आदिकाल

(C) वीरकाल

(D) बीजवपन काल

Ans- D

Q.7 निम्न में कौन सा वचन सही नही है ?

(A) संस्कृत में तीन वचन होते है। 

(B) हिंदी में दो वचन होते है।

(C) हिंदी में दो लिंग होते है।

(D) संस्कृत में हिंदी की तरह दो वचन होते है

Ans- D

 Q.9 ‘गुनाहों का देवता किसकी काव्य कृति है ?

(A) निराला 

(B) जयशंकर

(C) हजारी प्रसाद

(D) धर्मवीर भारती

Ans- D

Q.6 स्पर्श व्यंजन वाला वर्ग कौन सा है ?

(A) य, र, त, ल

(B) य, र, ल, व

(C) श, ष, स, ह

(D) क, च, तप

Ans- D

Q.8 महाप्राण व्यंजन होता है, प्रत्येक वर्ग का ……।

(A) पहला- तीसरा

(B) दूसरा – चौथा 

(C) तीसरो-पाँचवा

(D) पहला-पाँचवा

Ans- B 

Q.10 निम्नलिखित विकल्पों में से किस विकल्प में सभी विकल्प व्यक्तिवाचक संज्ञा है ? 

(A) ममता, वकील, पुस्तक 

(B) कृष्ण, कामायनी, मिठास 

(C) लखनऊ, आम, बुढ़ापा 

(D) राम, रामचरितमानस, अनुज

Ans- D

Q.15 पूजा गृह एक ……… जलने मात्र से चम चमा उठता था ? 

(A) कनीनिका

(B) कंदर्प

(C) चन्दोबा

(D) कंदील

Ans- D

Q.11 निम्नलिखित में पुल्लिंग शब्द नही है ?

(A) खटमल

(B) पिता

(C) राजा 

(D) तबियत

Ans- D

 Q.13 मेरी घड़ी खो गयी। इस वाक्य में किस प्रकार का कारक है ?

(A) सम्प्रदान

(B) करण

(C) अपादान

(D) सम्बन्ध

Ans- D

Q.14 ‘यहाँ कौन है ? जो मुझे नही जानता। वाक्य में किस प्रकार का सर्वनाम है।

(A) सम्बन्धवाचक

(B) प्रश्नवाचक

(C) पुरूषवाचक

(D) निजवाचक

Ans- B

Q.12 कौन सा वर्ण ‘मूर्धन्य’ है ?

(A) घ 

(B) झ

(C) ढ

(D) फ

Ans- C

Read more:

UPSSSC PET GK Questions: परीक्षा हॉल में जाने से पहले पढ़े ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े इन 15 सवालों को!

उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली UPSSSC PET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए (Hindi Grammar MCQ for UPSSSC PET) ‘सामान्य हिंदी’ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे. अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें

Continue Reading

Trending