MPTET

MP Samvida Varg 3: परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के ऐसे प्रश्न डालें एक नजर

Published

on

Bal Vikas Expected MCQ For MP Samvida shikshak Varg 3: मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2022 से 26 मार्च 2022 तक किया जाना है इस परीक्षा के लिए 11 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा के अंतिम दिनों में रिवीजन के साथ-साथ प्रैक्टिस सेट का अभ्यास भी परीक्षा में बेहतर परिणाम दिला सकता है।

यहां पर हमने परीक्षा में पूछे जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न शेयर किए हैं ,जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो इन प्रश्नों का अध्ययन अवश्य करें।

बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र की इन प्रश्नों को परीक्षा में शामिल होने से पहले जरूर पढ़ें — MP Samvida Varg 3 Bal Vikas Question Answer

Q1. पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत की अंतिम अवस्था कौन-सी है?

(a) औपचारिक संक्रिया अवस्था

(b) पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था

(c) मूर्त संक्रिया अवस्था

(d) संवेदी पेशीय अवस्था

Ans:- (a)

Q2. दृश्य-श्रव्य सामग्री कैसी नहीं होनी चाहिए?

(a) जो शिक्षण के उद्देश्य की प्राप्ति में सहायता दे

 (b) सुन्दर तथा आकर्षक

(C) बालक को विचलित करने वाला

(d) बालकों की रुचि को बढ़ाने वाला

Ans:- (c)

Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षक की भूमिका का सबसे अच्छा वर्णन करता है?

(a) एक शिक्षक को निर्धारित पाठ्य पुस्तक का पालन करना चाहिए

(b) पाठ्यक्रम को समय पर पूरा करने के साथ-साथ दोहराने के लिए पर्याप्त समय देना महत्त्वपूर्ण है

(c) आराम के लिए जगह बनाना, जहाँ बच्चे संवाद और पूछताछ के माध्यम से सीखते हैं

(d) कक्षा में शिक्षक की सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका अनुशासन को बनाए रखना है।

Ans:- (c)

Q4. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या फ्रेमवर्क- 2005 ने अपनी समझ_____ से प्राप्त की है।

(a) व्यवहारवाद

(b) रचनावाद

(c) संज्ञानात्मक सिद्धांत

(d) मानवतावाद

Ans:- (b)

Q5. स्कूटर चलाने वाले व्यक्ति द्वारा कार चलाना सीखते समय उसके पूर्व अनुभवों का सहायक होना, किस प्रकार के अधिगम अंतरण का उदाहरण है?

 (a) क्षैतिज अन्तरण 

(b) धनात्मक अंतरण

 (c) ऊर्ध्व अंतरण 

(d) पार्श्विक अंतरण

Ans:- (c)

Q6. किस प्रकार की प्रतिपुष्टि आगामी कार्य को विशिष्ट बनाने हेतु अभिप्रेरित करती है?

(a) सकारात्मक

(b) नकारात्मक

(C) शिक्षण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q7. संचयी रिकॉर्ड में निम्न में से कौन-सी घटनाओं को शामिल किया जाता है? 

(a) सम्बन्ध

(b) व्यवहार

(c) पसंद

(d) ये सभी

Ans:- (d)

Q8. एक समावेशी विद्यालय

(a) विद्यार्थियों की निर्योग्यता के अनुसार उनकी सीखने की आवश्यकताओं को निर्धारित करता है

(b) विद्यार्थियों की क्षमताओं की परवाह किए बिना सभी के अधिगम-परिणामों को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध होता है। 

(c) शिक्षार्थियों के मध्य अन्तर करता है और विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए। कम चुनौतीपूर्ण उपलब्धि लक्ष्य निर्धारित करता है

 (d) विशेष रूप से योग्य शिक्षार्थियों के अधिगम-परिणामों को सुधारने के लिए विशिष्ट रूप से प्रतिबद्ध होता है।

Ans:- (b)

Q9. डिस्प्रेक्सिया एक बीमारी है, जिसका सम्बन्ध है।

 (a) हृदय से

(b) तन्त्रिका तन्त्र से

(c) फेफड़े से

(d) श्वसन से

Ans:- (b)

Q10. मस्तिष्क के सेरेब्रम में क्षति होने के कारण कौन-सी बीमारी होती है?

 (a) अप्रेक्सिया

(b) डिस्कैल्कुलिया

 (c) एलेक्सिया

(d) डिस्थीमिया

Ans:- (a)

Q11. एक तीन साल का बच्चा बताता है कि दूध बूथ पर एक मशीन द्वारा दूध का उत्पादन होता है।

निम्नलिखित में से कौन-सा बच्चे की समझ का सबसे अच्छा स्पष्टीकरण प्रदान करता है?

(a) बच्चे का जवाब दूध बूथ से दूध खरीदने के अपने अनुभव पर आधारित है।

(b) बच्चे ने गायों को कभी नहीं देखा है

(c) बच्चे का परिवार बच्चे को प्रेरक वातावरण प्रदान नहीं करता ।

(d) बच्चे को दुनिया का बहुत सीमित अनावरण / ज्ञान है।

Ans:- (a)

Q12. प्रतिभाशाली बालकों के शिक्षा कार्यक्रम में होना चाहिए

(a) कक्षोन्नति

(C) पाठ्यक्रम-सहगामी क्रियाएँ

(b) विशिष्ट पाठ्यक्रम

 (d) ये सभी

Ans:- (d)

Q13. भारत में जघन्य अपराध में बाल अपराध की उच्चतम आयु सीमा क्या है ?

(a) 14 वर्ष

(c) 18 वर्ष

(b) 16 वर्ष

(d) 21 वर्ष

Ans:- (b)

Q14. यदि कोई बालक किसी कार्य को बार-बार दुहराता है तो थॉर्नडाइक के किस नियम का अनुपालन करता है?

(a) तत्परता का नियम

(b) अभ्यास का नियम

(C) प्रभाव का नियम

(d) ये सभी

Ans:- (b)

Q15. “सीखने का आधार आवश्यकता की पूर्ति की प्रक्रिया है।” यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है?

(a) थॉर्नडाइक 

(b) वुडवर्थ

(C) सी. एल. हल

(d) वाइगोत्स्की

Ans:- (c)

Q16. अध्यापन-अधिगम की प्रक्रिया को सरल व प्रभावशाली बनाने हेतु विभिन्न प्रकार के शिक्षण सामग्रियों का प्रयोग किया जाता है वे हैं

(a) केवल दृश्य सामग्री

(b) केवल श्रव्य सहायक सामग्री

 (c) केवल दृश्य-श्रव्य सामग्री

(d) दृश्य, श्रव्य सहायक एवं दृश्य श्रव्य सामग्री

Ans:-? इस प्रश्न का उत्तर नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं

ये भी पढे:-

MP Samvida Varg 3 Intelligence MCQ: संविदा वर्ग 3 परीक्षा से पहले ‘बुद्धि’ पर आधारित इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें ले

MP Samvida Varg 3: यदि देने जा रहे हैं MPTET की परीक्षा तो ‘पर्यावरण पेडगॉजी’ के इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें ले

यहां पर हमने मध्य प्रदेश संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा के लिए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र पर आधारित कुछ के महत्वपूर्ण प्रश्नों (Bal Vikas Expected MCQ For MP Samvida shikshak Varg 3 ) का अध्ययन किया। अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं और MPTET सहित अन्य TET एग्जाम के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, लिंक नीचे दी गई है।

Join us on Telegram Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter Click Here

8 Comments

  1. Md

    March 5, 2022 at 7:40 PM

    D

  2. Pooja

    March 6, 2022 at 11:26 AM

    d

  3. Vinod Kumar Singh

    March 6, 2022 at 12:16 PM

    D

  4. Shraddha Shukla

    March 6, 2022 at 7:49 PM

    D

  5. Minakshi Joshi

    March 7, 2022 at 3:34 PM

    D

  6. Harsha

    March 7, 2022 at 9:38 PM

    D

  7. SHIVDAYAL LONIYA

    March 22, 2022 at 9:09 PM

    D

  8. Priya bhadoriya

    March 25, 2022 at 5:44 AM

    D

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version