Super TET

Super TET 2022: ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के इस लेवल के सवाल पूछे जा सकते हैं उत्तर प्रदेश सुपर टेट परीक्षा में अभी पढ़ें!

Published

on

Super TET 2022 CDP MCQ: उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सहायक प्राध्यापकों के पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड के द्वारा सुपर टेट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसके माध्यम से प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। यदि आप भी शिक्षक बनने की चाह रखते हैं, और उत्तर प्रदेश सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं , तो आपके लिए यहां पर हम परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं। जिनका अध्ययन आपको परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए। ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।

सुपर टेट परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है बाल विकास की यह सवाल—UP Super TET 2022 Child Development and Pedagogy MCQ

Q. एक तीन साल का बच्चा कहता है कि “सूरज क्रोधित है।” यह एक उदाहरण है।

(a) एनीमिज्म का

(b) आत्मकेन्द्रण का

(c) अन्तर्ज्ञान का

(d) आलोचना का

Ans:- (a)

“मानव विकास आजीवन चलता रहता है. यद्यपि , हो व्यक्ति बराबर नहीं होते हैं, किन्तु सभी सामान्य बालकों में विकास का क्रम एक सा रहता है कथन विकास के किस सिद्धांत की ओर संकेत करता है?

(a) संतत विकास का सिद्धांत

(b) परस्पर संबंध का सिद्धांत

(c)  समान प्रतिरूप का सिद्धां

 (d) सामान्य से विशिष्ट अनुक्रियाओं का सिद्धांत

Ans:-(c)

Q. आनुवंशिकी के जनक हैं?

(a) ग्रेगर मेन्डल

(b) थामस हन्ट मार्गन

(c) जेम्स वाट्सन

(d) चार्ल्स डार्थिन

Ans:- (a)

Q. अलबर्ट बन्ड्रा द्वारा प्रस्तावित अधिगम का सिद्धान्त है?

(a) शास्त्रीय अनुबंधन सिद्धान्त

(b) संज्ञानात्मक सिद्धान्त

(c) अंतर्दृष्टि अधिगम

(d) सामाजिक अधिगम सिद्धान्त

Ans:- (d)

Q. रेमण्ड कैटेल द्वारा कितने व्यक्तित्व कारक प्रस्तावित किये गये हैं?

(a) 05

(b) 14

(c) 16

(d) 08

Ans:- (c)

Q. निम्न में से कौन-सा मास्लो की आवश्यकताओं के पदानुक्रम सम्मिलित नहीं है ?

(a) दैहिक आवश्यकताएँ

(b) व्यक्तिवाद एवम् समूहवाद

(c) स्नेह एवम् सम्बद्धता

(d) आत्मसिद्धि

Ans:- (b)

Q. एक व्यक्ति में एक समय पर दो विपरीत इच्छाओं का होना कहलाता है ?

(a) द्वन्द्व

(b) कुंठा

(c) चिन्ता

(d) दबाव

Ans:- (a)

Q. डाउन संलक्षण का कारण है?

(a) त्रिगुणसूत्रता – 20

(b) त्रिगुणसूत्रता – 21

(c) XXY गुणसूत्र

(d) त्रिगुणसूत्रता – 22

Ans:- (b)

Q. विश्वसनीयता की अवधारणा से आशय है? .

(a) निर्देशों की वस्तुनिष्ठता

(b) प्राप्तांकों की बारम्बारता

(c) मापन उद्देश्य

(d) गणना की समरूपता

Ans:- (b)

Q. शिक्षण की खेलकूद विधि किस सिद्धान्त पर आधारित है ?

(a) शिक्षण की विधियों के सिद्धान्त

(b) वृद्धि और विकास का सिद्धान्त

(c) शिक्षण का समाजशास्त्रीय सिद्धान्त

(d) शारीरिक शिक्षा कार्यक्रम

Ans:- (b)

Read More:-

Super TET Exam 2022: ‘बाल विकास एवं मनोविज्ञान’ के ऐसे सवाल जो सुपर टेट परीक्षा की दृष्टि से है बेहद महत्वपूर्ण अभी पढ़ें!

Super TET EVS Practice Set: ‘पर्यावरण अध्ययन’ के प्रैक्टिस सेट के माध्यम से जाने अपनी तैयारी का स्तर

यहां पर हमने उत्तर प्रदेश सुपर टेट भर्ती परीक्षा के लिए ”बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र” (Super TET 2022 CDP MCQ) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न का अध्ययन किया। परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version