RRB Group D

RRB Group D GA Practice Set: परीक्षा की नई तारीख क्या होगी ? रेलवे द्वारा गठित कमेटी जल्द तय करेगी, पूछे जाएंगे GA के ये सवाल

Published

on

GA MCQ for Railway Group D Exam 2022: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा एक लाख से अधिक पदों पर आयोजित की जाने वाली ग्रुप डी परीक्षा के आयोजन की तिथि जल्द ही जारी की जा सकती है देश के लाखों युवा इस भर्ती प्रक्रिया के शुरू होने के इंतजार में है, हाल ही में आरआरबी ने एनटीपीसी परीक्षा परिणाम पर उपजे विवाद के कारण ग्रुप डी परीक्षा स्थगित कर दी थी ,जिसके बाद अब रेलवे द्वारा गठित कमेटी 4 मार्च के बाद परीक्षा की नई तिथि जारी करेगी.

ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं, उसी क्रम में आज हम जनरल अवेयरनेस (GA) के कुछ महत्वपूर्ण (GA MCQ for Railway Group D) सवाल लेकर आए हैं जिन्हें परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों को एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.

ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो GA के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें—RRB Group D Exam General Awareness Practice Set Paper

Q.1 पिलानी मुरूगन मंदिर के पंचामिर्थम प्रसाद को G.I. टैग दिया गया हैं, यह मंदिर किस राज्य में स्थित हैं-?

(A) कर्नाटक

(B) गुजरात

(C) तमिलनाडु

(D) उत्तर प्रदेश

Ans-(C)

Q.2 खेलों इंडिया युथ गेम 2021 का आयोजन किस राज्य में किया गया?

(A) नई दिल्ली

(B) पंजाब

(C) उत्तरप्रदेश

(D) हरियाणा

Ans-(D)

Q.3 भारत का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में स्थापित किया जायेगा?

(A) तेलंगाना

(B) आंध्रप्रदेश

(C) मध्यप्रदेश

(D) उत्तरप्रदेश

Ans-(A)

Q.4 राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के नए अध्यक्ष कौन बने हैं?

(A) अरूण कुमार मिश्रा

(B) अतुल कुमार गोस्वामी

(C) राजेश्वर राव

(D) मीनाक्षी मित्तल

Ans-(A)

Q.5 भारत का पहला 14 लेन वाला एक्सप्रेस-वे कौन सा बन गया है?

(A) दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे

(B) आगरा-मेरठ एक्सप्रेस वे

(C) दिल्ली-नागपुर एक्सप्रेस वे

(D) मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस वे

Ans-(A)

Q.6 टेरी के पूर्व निदेशक एवं प्रसिद्ध पर्यावरणविद् का हाल ही में निधन हो गया है, उनका नाम क्या था ?

(A) डॉ. आरके पचौरी

(B) डॉ. सौरव मित्तल

(C) डॉ. सॉम्या जैन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans-(A)

Q.7 FIFA महिला विश्वकप 2023 की मेजबानी संयुक्त रूप से किन दो देशों को प्रदान की गई?

(A) स्कॉटलैंड और इंग्लैंड

(B) कोलंबिया और पेरू

(C) ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड

(D) भारत और चीन

Ans-(C)

Q.8 ‘ICC पुरूष T20 विश्वकप 2021’ का खिताब किस देश की टीम ने – जीता हैं?

(A) भारत

(B) न्यूजीलैंड

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) पाकिस्तान

Ans-(C)

Q.9 ‘पार्थ सत्पथी’ किस देश में भारत के नए राजदूत नियुक्त हुए हैं?

(A) हंगरी

(B) अफगानिस्तान

(C) इंडोनेशिया

(D) अमेरिका

Ans-(A)

Q.10 ‘जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना’ को किस राज्य की सरकार ने शुरू किया हैं –

(A) मध्यप्रदेश

(B) उत्तरप्रदेश

(C) जम्मू-कश्मीर

(D) दिल्ली

Ans-(D)

Read more:-

RRB Group D 2022 GA Quick Revision Series: ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘GA’ के इन 15 सवालों से, खुद को करें अपडेट

RRB Group D Exam 2022 GA MCQ: जल्द ही किया जाएगा ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन, पूछे जाएंगे GA के कुछ ऐसे सवाल

महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

1 Comment

  1. DHANANJAY KUMAR

    February 25, 2022 at 11:15 PM

    Very helpful

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version