RRB Group D

RRB Group D GA Quiz Test: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे हैं हाल ही में घटित घटनाओं से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न

Published

on

GA Quiz Test For RRB Group D Exam 2022: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का इंतजार काफी लंबे समय से किया जा रहा था। आखिरकार रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड के द्वारा परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त से प्रारंभ हो चुका है, जो कि 25 अगस्त तक चलेगा बता दें कि एक लाख से अधिक पदों पर आयोजित होने वाली ग्रुप डी परीक्षा के लिए देशभर से अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आवेदकों की संख्या को देखते हुए यह कहा जा सकता है, कि अभ्यर्थियों के मध्य प्रतिस्पर्धा कड़ी होने वाली है।

यदि आप भी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए यहां पर हम परीक्षा में पूछे जाने वाले जनरल अवेयरनेस से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं।अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार जरूर कर देना चाहिए जिससे कि अच्छे अंकों के साथ रेलवे परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सके।

परीक्षा हॉल में बहुत काम आने वाले हैं जनरल अवेयरनेस के यह सवाल— RRB Group D Exam 2022 For GA Quiz Test

[1] प्रतिवर्ष विश्व अंगदान दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 13 अगस्त

(b) 14 अगस्त

(c) 15 अगस्त

(d) 16 अगस्त

Ans- a

[2] 16 अगस्त, 2022 को शुरू हुआ डूरंड कप का 131वाँ सत्र किस एक राज्य में आयोजित नहीं किया जा रहा है?

(a) पश्चिम बंगाल

(b) मणिपुर

(c) असम

(d) हिमाचल प्रदेश

Ans- d

[3] स्वतंत्रता दिवस 2022 पर कौन-सी तोप पहली बार लाल किले पर 21 तोपों की सलामी का हिस्सा बनी है?

(a) ATAG तोप 

(b) धनुष तोप 

(c) एम777 तोप

(d) K-9 व्रज तोप

Ans- a

[4] इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2022 में किस फिल्म को बेस्ट फिल्म चुना गया है?

(a) 83

(b) जलसा

(c) सरदार उधम

(d) द रेपिस्ट

Ans- a

[5] अगस्त, 2022 में फीफा ने तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के कारण किस देश के फुटबॉल महासंघ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है?

(a) पाकिस्तान

(b) श्रीलंका

(c) भारत

(d) नेपाल

Ans- c

[6] ओमिक्रॉन वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश कौन-सा है?

(a) कनाडा

(b) ब्रिटेन

(c) रूस

(d) अमेरिका

Ans- b

[7] भारत में 16 अगस्त, 2022 को नवरोज उत्सव मनाया गया है। यह किस धर्म से संबंधित है?

(a) हिन्दू

(b) मुस्लिम

(c) पारसी

(d) जैन

Ans- c

[8] हाल ही में किसने सतत विकास लक्ष्यों (SDG) से संबंधित ‘मंथन मंच’ का शुभारंभ किया है?

(a) इसरो

(b) डीआरडीओ

(c) नीति आयोग

(d) प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का कार्यालय

Ans- d

[9] 15 अगस्त, 2022 से किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में ‘ग्राम रक्षा गार्ड योजना 2022’ लागू की गई?

(a) पुडुचेरी

(b) जम्मू-कश्मीर

(c) राजस्थान

(d) गुजरात

Ans- b

[10] हाल ही में भारत ने किस देश की नौसेना को पहली बार डोर्नियर 228 समुद्री निगरानी विमान सौंपा है?

(a) नेपाल

(b) श्रीलंका

(c) बांग्लादेश

(d) सिंगापुर

Ans- b

Read More:-

RRB Group D Exam: परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘पंचवर्षीय योजना’ से जुड़े 1 से 2 सवाल यहां पढ़े संभावित प्रश्न!

RRB Group D Chemistry Score Booster MCQ: अगली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं रसायन विज्ञान की ऐसी प्रश्न अभी पढ़ें!

उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में ”जनरल अवेयरनेस” से जुड़े महत्वपूर्ण (GA Quiz Test For RRB Group D Exam 2022) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version